प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर व् भाजपा नेत्री शाइना एनसी के नाम गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज।

Date:

Share post:

प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर व् भाजपा नेत्री शाइना एनसी के नाम गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज !

Renowned fashion designer and BJP leader Shaina NC named in Guinness Book World Record!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर व् भाजपा नेत्री शाइना एनसी के नाम गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज !

मुंबई से भाजपा नेत्री शाइना एनसी का जन्मदिन है। शाइना पॉलिटिशियन के साथ-साथ

फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं। वे  ‘क्वीन ऑफ ड्रॉप्स” के नाम से भी मशुर है।

शाइना एनसी के नाम गिनीज बुक में सबसे तेजी से साड़ी पहनने का वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज है।

वे आई ए एस अधिकारियों की पत्नियों को साड़ी पहनने की ट्रेनिंग भी देती हैं। राजनीति में

शाइना की एंट्री साल 2004 में हुई और वे शुरू से ही भाजपा से जुड़ी रही हैं।

वे भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी हैं और अक्सर उन्हें प्राइम टाइम के दौरान टीवी डिबेट

में देखा जा सकता है। इसके अलावा शाइना भाजपा की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की

मेंबर भी हैं। वे महाराष्ट्र भाजपा यूनिट की ट्रैजरर भी हैं। शाइना अक्सर चैरिटी फैशन शो

का आयोजन करती रहती हैं। वे “आई लव मुंबई” और “जायंट इंटरनेशनल”

नाम से दो एनजीओ भी चलाती हैं।

 

भाजपा नेत्री शाइना एनसी एक फैशन डिजाइनर भी हैं।

मुंबई से भाजपा नेत्री शाइना एनसी एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उनके नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड

में सबसे तेजी से साड़ी पहनने का रिकॉर्ड दर्ज है। इनका साड़ी पहनने का ढंग इतना

मशहूर है कि बड़े-बड़े आईएएस अधिकारियों की बीवियां भी इनसे साड़ी पहनने की ट्रेनिंग लेती है।

पेशे से शाइना फैशन डिजाइनर है, उनकी डिजाइन की हुई साडियां कई अभिनेत्रियां

अपने कलेक्शन में रखना पसंद करती है।

सबसे तेज साड़ी पहनने के अलावा शाइना के नाम 50 से अधिक प्रकार से साड़ी पहनने का

भी रिकॉर्ड दर्ज है। फैशन शो में इस प्रतिभा का वह कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है।

वहीं कई टीवी सीरियलों में भी उनकी डिजाइन की गई साडिय़ों को पहना जाता है।

फैशन_डिज़ाइनर, भाजपा_नेत्री, शाइना_एन_सी, गिनीज_बुक_वल्र्ड_रिकॉर्ड, #समाज_विकास_संवाद,

Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,

Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

Jadui Pitara- A Play-Based Learning-Teaching Material Tailored For Children Aged 3-8 Years Launched.

Jadui Pitara - A play-based learning-teaching material tailored for children Aged 3-8 Years Launched By union education minister Shri Dharmendra Pradhan.Learning - Teaching Material for Foundational Stage Jadui-Pitara has been envisaged under National Education Policy 2020 (NEP2020).Jadui Pitara developed under the National Curriculum Framework is available in 13 Indian languages and

क्या है अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) योजना? अव पांच क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की शिक्षा उपलब्ध होंगे।

क्या है अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) योजना? अव पांच क्षेत्रीय भाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा। राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 (एन...

अंधेरे से डरते है हम! – फिरभी, अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम!- पल दो पल का शायर!

अंधेरे से डरते है हम ! फिरभी , अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम !आंखे  मूंदकर  पड़े  रहते  ऎसे  की , खुदकी  परछाई  भी  न  दिख  जाए ।कियूं  कि ...

पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना!

पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! - कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना, पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! - फ्री एज्यूकेशन और 5 लाख का मुफ्त बीमा ।सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की।इसमें ऐसे बच्चों के 18 वर्ष पूरा होने पर उन्हें दस लाख रुपये दिए जाने और उनकी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और अन्य लाभों को लेकर प्रावधान शामिल हैं।