लखनोऊ सजेगी अटल जी की कविता अलंकृत अटल गीत गंगा से-अमरजीत मिश्र!
Lukhnow shines with Atal ji’s poem – songs from Atal Geet Ganga – Amarjeet Mishra
समाज विकास संवाद!
लखनऊ।
लखनोऊ सजेगी अटल जी की कविता अलंकृत अटल गीत गंगा से-अमरजीत मिश्र!
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इस बार उत्तर प्रदेश की
राजधानी में अलग अंदाज में मनाया जाएगा। 25 दिसंबर को उनके जन्मदिवस पर
उनके कवि रूप को याद किया जाएगा।
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं…
सरीखे गीतों को अटल गीत गंगा समारोह में फिल्मी कलाकारों से प्रस्तुति कराकर
यादगार बनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक व मुंबई भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने बताया कि
जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जनसंघ के संस्थापक
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को केंद्र में
रखकर हर साल संस्था दीप कमल फाउंडेशन के बैनर तले मुंबई में अलग-अलग
अवसरों पर कार्यक्रम करते हैं। चूंकि लखनऊ से अटलजी के तमाम संस्मरण जुड़े हैं,
वह कई बार यहां की संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
ऐसे में इस बार का अटल गीत गंगा कार्यक्रम का आयोजन यहां करने जा रहे हैं।
संस्था दीप कमल फाउंडेशन की ओर से भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अटल गीत गंगा समारोह का
आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्मी कलाकार अटलजी की कविताओं की प्रस्तुतियां करेंगे।
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अटल गीत गंगा के नाम से कार्यक्रम आयोजित!
प्रसिद्ध अभिनेता राजपाल यादव, भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन, हदी फिल्मों
की अभिनेत्री व डायरेक्टर नीतू चंद्रा, सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी,
सावधान इंडिया के प्रस्तोता सुशांत ङ्क्षसह, रंगकर्मी और अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी
कविताओं की प्रस्तुति के लिए समारोह में भाग लेंगे।
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अटल गीत गंगा के नाम से कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
इसमें बॉलीवुड के नामचीन हस्तियां अटलजी की कविताओं को स्वर देंगी। इस मौके पर
अटलजी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में खास योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी
किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आमंत्रित हैं।
…
लखनोऊ_सजेगी, अटल_जी की कविता अलंकृत, अटल_गीत_गंगा, #समाज_विकास_संवाद,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] विजय के साथ ‘अटल’ सपना साकार, घट गया कांग्रेस का […]