राष्ट्रपति कोविंद जी आएंगे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी-उद्घाटन करेंगे आर्थिक विकास सम्मलेन का !
President Kovind ji will come Rambhau Mhalgi Prabodhini will inaugurate the Economic Development Conference!
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी आएंगे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी-उद्घाटन करेंगे आर्थिक विकास सम्मलेन का !
भारत की राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी आपने कर कमलो द्वारा आनेवाले
14 जनुवारी को मुम्बई स्थित, संघ विचार धारा से अनुप्रेनित आर्थिक ,
सामाजिक व् मानव सम्पद विकास क्षेत्र की शोधकारी संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा
आयोजित गणतांत्रिक आर्थिक विकास सम्मेलन की उद्घाटन करेंगे !
राष्ट्रपति कोविंद जी ग्रामीण आर्थिक छेत्र में सुनियोजित योजना बनाने वाले नए उद्योग एवं
समाजसेवी संस्थाओ को पुरस्कार देकर इन्हें प्रोत्साहन भी देंगे।
केंद्र सरकार की जन् मुखी प्रकल्प मुद्रा लोन , जन धन , कौशल्य विकास जैसे आर्थिक विकास
के हित मे लाया गया आर्थिक विकास योजनाओ के माध्यम से सुचारू रूप से
काम करने वाले संस्था, संगठन, व्यक्ति विशेष एवं जिस किसीने भी ग्रामीण भाग में सुचारू रूप
से आर्थिक विकास का कार्य किये हो , ऐसे व्यक्ति एवं संस्थाओ के प्रतिनिधि
ईस सम्मेलन में सहभागी होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ! आर्थिक विकास सम्मलेन – बौद्धिक उपासना केंद्र ग्लोबल पैगोडा!
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी आएंगे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी
राष्ट्रपति कोविंद जी इस कार्यक्रम के उपरांत उत्तान स्थित बौद्धिक उपासना केंद्र
ग्लोबल पैगोडा में भी जाएंगे एवं इन संस्था के संस्थापक परम पूज्य गुरुजी कैलाशवासी
श्री अग्रवाल जी के स्मृति चिन्ह पर आपने श्रद्धा अर्पण करेंगे।
श्री कोविंद जी के लिए प्रबोधिनी में आगमन कोई नया विषय नही है ,आपने प्रचारक जीवन
एवं राजनैतिक कार्यकाल में ये अक्सर यहां पर आते रहे है। लेकिन राष्ट्रपति की
पदभार संभालने के वाद ये होगा प्रबोधिनी में इनका पहला पदार्पण।
महाराष्ट्र में दलित प्रदर्शन के वाद राष्ट्रपति जी का मुम्बई आगमन एवं बौद्ध विपासना केंद्र
में श्रधांजलि अर्पण करने का इस कार्यक्रम विशेष महत्वपूर्ण व सांकेतिक होगा।
…
राष्ट्रपति_कोविंद, रामभाऊ_म्हालगी_प्रबोधिनी, आर्थिक_विकास_सम्मलेन, #समाज_विकास_संवाद,
Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,
India social News, Developmental News, Indian society News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद