भारतीय जनता पार्टी के महा उत्तोरण की चरैवेती पर कुछ व्यक्तित्व ऐसे भी !
There are some personalities on the gravitas of the great rise of the Bharatiya Janata Party
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,
भारतीय जनता पार्टी के महा उत्तोरण की चरैवेती पर कुछ व्यक्तित्व ऐसे भी !
आज के भारतीय जनता पार्टी के महा उत्तोरण के पथ पर ऐसे अनेक व्यक्तित्व आये;
जिनके अगुणित त्याग , संगठन के प्रति समर्पण एवं कार्यनिष्ठां भाजपा जैसे
राष्ट्रवादी विचारधारा से पुष्ट राजनैतिक आन्दोलन को पाहार प्रमाण मजबूती प्रदान किया !
आज के भारतीय जनता पार्टी को देख कर शयेद ही किसीको अंदाज़ होगा की एक ऐसा भी
वक्त था जब संसद में इसी संगठन के केवल मात्र दो सांसद चुनकर आ पाए थे !
उसी दो से लेकर आजके दोसो बायासी तक का सफ़र अनेक कठिन राह पर
चलकर ही संभव हुआ!
इसी उत्तोरण के चरैवेती पर इस संगठन के अनेक कार्यकर्ता ने , उनके परिवार जनो ने ,
उनके मित्र वर्गों ने चरम आहुति दी ! किसीने आपने प्राण देकर तो अन्य ने आपने धन देकर ,
किसी ने आपने वक्त देकर तो कोई आपना सादगी देकर !
और आजकी इसी महा उत्तोरण की चरैवेती पर इसी संगठन में अनेकानेक दिग्गज नेतृत्व का
भी जनम हुआ ! इनमे कुछ ऐसे व्यक्तित्व भी है ; जिन्होंने प्रचारालोक के अंतराल में रहकर;
युगों से आपने कर्त्यव्य निष्ठा द्वारा इस संगठन को सींचते रहे !
महाराष्ट्र के आज के कार्यालय के प्रमुख श्री मुकुंद कुलकर्णी !
ऐसे ही एक व्यक्ति महत्व है महराष्ट्र के आज के कार्यालय के प्रमुख श्री मुकुंद कुलकर्णी !
जिन्होंने सन १९९० से लागातार इस अत्यंत महत्वपूर्ण पदभार को सुचारू रूप से संभाला !
जिनकी राजनैतिक आत्मप्रकाश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता के रूप से
हुआ था एवं जिन्होंने इसी संगठन की पूर्णकालीन जवाबदारी भी छात्रावस्था में संभाले थे !
जरुरी अवस्था के वक्त भी इन्होने संगठन की एकनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप से आपनी
जिम्मेदारी की निर्वाह की ! भाजपा के प्रमुख दिग्गज नेता स्वर्गीय श्री प्रमोद महाजन के भी
अत्यंत प्रियपात्र रहे मुकुंद कुलकर्णी ! इनकी अनेक विशेषता में से एक है इनकी सहजता ,
सामान्य कार्यकर्ता के साथ इनकी सहानुभूति एवं अभिभावक तुल्य इनकी व्यवहार;
जो इनकी अंतरमन की मानविक दृष्टिकोण को हमेशा दर्शाता रहा !
भाजपा के सर्व सामान्य कार्यकर्ता के मन में इनके प्रति ठोस सन्मान!
संगठन के अगुणित कार्यकर्ता चाहे कनिष्ठ या वरिष्ठ , प्रभावशाली या अत्यंत साधारण;
सबके प्रति इनकी सहजात मानविकतापूर्ण व्यवहार न तो केवल दर्शनीय है;
परन्तु संगठन के दृष्टिकोण से अति प्रयोजनीय भी रहा है ; एवं इसीलिए केवल
महाराष्ट्र के प्रत्यंत गाव ही नहीं परन्तु बिभिन्न राज्य से निरंतर सहयोग चाहने वाले
अगुणित कार्यकर्ता वो चाहे चिकित्सा के लिए हो अथवा अन्य किसी भी प्रकार की सहायता हो –
इनके प्रति एक आशा के उम्मीद लेकर आते रहे और हामेशा इन सभी कार्यकर्ताओ की
उम्मीद कुलकर्णी जी के द्वारा सम्पूर्ण होता रहा ! और इसीलिए आज भाजपा के
सर्व सामान्य कार्यकर्ता के मन में इनके प्रति ठोस सन्मान है व् इनकी जनप्रियता अतुलनीय है !
समाज विकास संवाद ऐसे राष्ट्रहित पर समर्पित व्यक्तित्व को सन्मान पूर्वक अभिवादन करते है !
…
भारतीय_जनता_पार्टी, महा_उत्तोरण, चरैवेती, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,
Development News, India Development News, Indian Development News,
Indian Social News, India social News, Developmental News,