ओडिशा के ब्रह्मपुर में बनने जा रहा है भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था की कैंपस!
The campus of the Indian Institute of Science Education and Research is going to be built in Brahmapur of Odisha!
समाज विकास संवाद!
मुंबई,
ओडिशा के ब्रह्मपुर में बनने जा रहा है भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था की कैंपस!
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय विज्ञान संस्था एवं
अनुसन्धान संस्था को मंजूरी प्रदान की!
ओडिशा के ब्रह्मपुर में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आई आई एस ई आर)
की स्थापना एवं संचालन को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम,
1860 के तहत ब्रह्मपुर सोसायटी को स्वीकृति केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है ।
152.79 करोड़ रुपये खर्च कर अकादमिक वर्ष 2016-19 तक
आई. आई. एस. ई. आर. का ब्रह्मपुर में अस्थायी कैम्पस बनेगा।
अकादमिक सत्र की शुरुआत के लिए शुरू के तीन वर्षों (2016-19) के लिए
पूर्व कार्योत्तर अनुमोदन मिल गया है।
जिसकी नया सत्र 1 अगस्त 2016 से शुरू होगा।
इस महत्वपूर्ण प्रकल्प के लिए ओडिशा सरकार के तरफ से निशुल्क जमीन दिया जायेगा ।
संस्थान के निदेशक का वेतन मान किमान 80,000 रुपये (फ़िक्स) तक होगा।
संस्थान के निदेशक का वेतन मान किमान 80,000 रुपये (फ़िक्स) तक होगा।
आई.आई.एस.ई.आर. त्रिरुपति और ब्रह्मपुर की स्थापना के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (दूसरे संशोधन)विधेयक 2016 को संसद में पेश करने के पर भी
सहमति बनी है ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान(एन आई टी एस ई आर) अधिनियम,
2007 (2007 के 29) में संशोधन या बदलाव पर विधायी विभाग विचार कर सकता है।
विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर शिक्षा के लिए इन संस्थानों की
परिकल्पना की गई है।
इससे पहले पांच स्थानों कोलकाता, पुणे, मोहाली, भोपाल, त्रिवनंतपुरम में आई आई एस ई आर
का संचालन हो रहा था जबकि तिरुपति में भी 2015 में इसकी स्थापना की गई।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान(एन आई टी एस ई आर)
अधिनियम 2012 के तहत भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को
राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है।
ओडिशा में एक आई आई एस ई आर स्थापित करने की घोषणा की!
आई आई एस ई आर की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों एवं भौगोलिक स्थानों पर विक्षान के
क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री ने
अपने बजट भाषण (2015) में ओडिशा में एक आई आई एस ई आर स्थापित करने की
घोषणा की थी।
जिस घोषणा को आज पूर्णता मिला है!
मंत्रिमंडल की स्वीकृति के मुताबिक ब्रह्मपुर में सरकारी आई टी आई के एकेडमिक कम
इमारत में आई आई एस ई आर का अस्थायी कैम्पस खोलने को मंजूरी दी गई है।
बीएस-एमएस पाठ्यक्रम में इस साल 60 छात्रों में दाख़िला लिया है जो तीसरे साल तक
बढ़कर 665 छात्र हो जाएगा।
इसमें एमएस डिग्री, एमएस-पीएचडी, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल फ़ेलोशिप के छात्र भी
शामिल होंगे। इस अस्थायी कैम्पस परियोजना पर 152.79 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक उप क्रम एड सी आई एल से स्थायी कैम्पस के लिए
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
इसके बाद परिसर को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
…
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Samvad Samaj Ki, Samvad Vikas Ka, Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद