चुनाव२०१९ लोकसभा में ७ चरणों में मतदान, नतीजे घोषणा २३ मई को!

Date:

Share post:

चुनाव२०१९ लोकसभा में ७ चरणों में मतदान, नतीजे घोषणा २३ मई को!

बिहार, यूपी में 7 तो जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में होगी वोटिंग,
Election 2019, voting in Lok Sabha in 4 phases, result announcement on 23 May!
समाज विकास संवाद !
नई दिल्ली,

लोकसभा-२०१९ का मतदान होगा ७ चरणों में, और नतीजे निकलेगा २३ मई को !

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी एजेंसियों से सलहा मशोरा के बाद ये निर्णय लिया गया !

इस चुनाव में सुरक्षा के दृष्टि से विशेष निगरानी रखी जाएगी.

चुनाव की तारीख तय करने से पहले त्योहारों का भी ध्याथन रखा गया!

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे,

जिसकी तयारी चुनाव पहले से ही तैयार किया जा चूका है !

सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त को संज्ञान में लिया गया !

लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन जांची गई साथ ही में उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया !

इन सारी प्रक्रिया के बाद ही हम आज चुनाव के दिन क्षण की घोषणा कर पाए !

 

मुख्य चुनाव आयोग ने ई वी एम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा !

मुख्य चुनाव आयोग ने विशेष रूप से कहा कि इस बार ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है!

आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है !

किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कड़ी कार्रवाई होगी !

इसके साथ सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा !

फॉर्म 26 भी भरना होगा, एवं लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा , इस निर्देश की उल्लंघन करने पर कड़ी करवाई होगी !

ध्वनि प्रदूषण को कम करना भी चुनाव आयोग का जिम्मेदारी है!

सभी राज्य में एवं महत्वपूर्ण जगाओ पर सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा!

चुनाव आयोग ने इस बार एक अत्यंत महत्वपूर्ण “मोबाइल ऐप” लांच करने का घोषणा किया ,

जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे हमें भेजा सकेगा!

 

चुनाव२०१९ लोकसभा! मुख्य आयुक्त ने कहा कि इस बार “समाधान वेब पोर्टल” भी होगा

मुख्य आयुक्त ने कहा कि इस बार “समाधान वेब पोर्टल” भी होगा,

आम जनता इस पोर्टल के जरिये फीडबैक दे पाएगी !

साथ ही सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा ! आयोग के और से मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश की गई है!

हम एक भी मतदाता नहीं छोडना चाहते हैं , सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी!

सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी मुख्या खर्चा से जोड़ा जाएगा !

 

लोकसभा चुनाव २०१९ की कुछ प्रमुख जानकारी !

 

लोकसभा चुनाव २०१९ की कुछ प्रमुख जानकारी !

2014 से अब तक 8.4 करोड़ मतदाता बढ़े हैं। 1.5 करोड़ मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। बीते चुनाव में 81 करोड़ वोटर थे।

देश भर के 99.3 प्रतिशत मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र हैं।

सबसे कम लक्षद्वीप में 49,922 वोटर होंगे। सबसे ज्यादा मल्कानगिरी में 31,83,325 मतदाता है।

सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश,

40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में मतदान कराया जाना तय हुआ है!

वहीं 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक राउंड में ही वोटिंग कराया जाना तय हुआ है।

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम,

नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार,

दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ में एक ही राउंड में मतदान होगा

इस बार सभी पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपैट मशीनें होंगी।

इससे वोटर को यह पता चल सकेगा कि उसकी ओर से दिया गया वोट सही उम्मीदवार को ही पड़ा है या नहीं !

देशभर में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशनों पर मतदान कराया जाएगा !

पूरी चुनावी प्रक्रिया की विडियोग्रफी भी होगी !

11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा।

पांचवे चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

छठा चरण 12 मई को होगा जिसमें 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी।

#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, चुनाव_२०१९, लोकसभा, मतदान, बिहार, यूपी,

जम्मू-कश्मीर, समाधान_वेब_पोर्टल,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

Amazon Prime News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

2 COMMENTS

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...