चुनाव २०१९ में ७० प्रतिसत से अधिक मतदान भाजपा को दिला सकती है ३५० से अधिक सांसद।
BJP can win more than 350 Member of parliament Voting percent gets more than 70 percent in elections 2019.
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
पंडित दीनदयाल उपाधयाए जी के समाज विकास दर्शन “अन्तोदय” योजना, चुनाव २०१९ में ७० प्रतिसत से अधिक मतदान भाजपा को दिला सकती है ३५० से अधिक सांसद, समाज विकास संवाद के द्वारा लिया गया समीक्षा के अनुसार एक बहुत बरी राष्ट्रवादी लहर मतदाता के मन में है, राष्ट्रहित में समाहित राष्ट्रीय सयंसेवक संघ, मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार।
भारत की आर्थिक, सामाजिक, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीयता के मुद्दे पर आधारित है २०१९ की लोकसभा चुनाव,
स्वाधीनता के पश्चात पहली वार इस चुनाव इस लिए भी शताब्दी की सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है ,
कियुंकि ये पहली बार भारत मतदान करने जा रहा है भारतीय राष्ट्रवाद के आधार पर!
ये प्रथम अवसर होगा जहाँ पर भारत की दो प्रमुख परस्पर विरोधी विचारधारा प्रत्यक्ष रूप से आमने सामने टक्कर में है !
राष्ट्रहित में समाहित राष्ट्रीय सयंसेवक संघ।
एक तरफ जैसे राष्ट्रहित में समाहित राष्ट्रीय सयंसेवक संघ की भारतीय राष्ट्रवाद है ,
तात्विक रूप से इन्हें दान पंथी विचार धारा कहते माना जाता है,
ठीक इसके विपरीत मेरु पर अवस्थित है अंतर्राष्ट्रीय साम्यवाद; अर्थात बामपंथी विचारधारा ,
जिसकी वैचारिक धरोहर कम्युनिस्ट पक्ष के हाथ पर है;
एवं कांग्रेस सहित बिभिन्न समाजवादी विचार धारा पे राजनैतिक पक्ष इन बामपंथी गट में सामिल है !
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार।
इस चुनाव में ये भी देखने मिलेगा की – पिछले पांच वर्ष में किये गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार;
की लेखाजोखा के विरोध में सम्पूर्ण बामपंथी दल एवं इनके सहयोगी पार्टियों की अपप्रचार
से भारतीय मतदाता कितने प्रभावित होते है !
स्वाधीनता से लेकर आज तक भारत की केंद्रीय चुनाव बिभिन्न जात – पात , पंत – प्रान्त,
भाषा – धर्मं , वर्ण – गोत्र के आधार पर ही होता रहा ,
ये ऐसा पहला मौका होगा जहाँ अधिकतर देशवासी इन सभी –
अंदरूनी बिभाजनो से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित के लिए ही मतदान करेगा !
पिछले पांच वर्षो से एक मिशन की तरह चलाया गया।
समाज विकास संवाद के द्वारा लिया गया समीक्षा के अनुसार एक बहुत बरी राष्ट्रवादी लहर मतदाता के मन में है !
पंडित दीनदयाल उपाधयाए जी के समाज विकास दर्शन “अन्तोदय” योजना।
पंडित दीनदयाल उपाधयाए जी के समाज विकास दर्शन “अन्तोदय” योजना कितने प्रभावित है ये भी देखने योग्य होगा !
भारत की भीतरी एवं बाहरी सुरक्षा के क्षेत्र की मजबूती के लिए लिया गया;
मोदी सरकार की सभी फैसले ज्यादातर भारत वासी के मन को छु गया ये बात नरेन्द्र मोदी के प्रखर विरोधक भी मानते!
समाज विकास संवाद के द्वारा लिया गया समीक्षा के अनुसार एक बहुत बरी राष्ट्रवादी लहर मतदाता के मन में है !
यदि इस लहर की सही प्रयोग हुआ तो इस बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोर कर –
आने वाले पांच वर्षो के लिए राष्ट्र विकास के काम पर जुटेंगे इस में कोई संदेह की अवकाश नहीं है !
इस बार पहले चरण के मतदान के बाद उसी उत्साह एवं जोश दिखा गया है,
२०१४ में भी करीब ६५ प्रतिशत मतदान भाजपा को २८० से अधिक सीट दिलाने में मदत की थी ,
जो इस बार ७० प्रतिशत मतदान तक जाने की अपेक्षा है,
एवं ये बात बिलकुल सुनिश्चित है के ७० प्रतिशत से अधिक मतदान भाजपा को कम से कम ३०० से ज्यादा सांसद दिलाने में मदत करेगी !
…
राष्ट्रहित में समाहित संघ, मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार, अन्तोदय योजना,
चुनाव_२०१९, मतदान, भाजपा_सांसद,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad, […]