क्रिकेट विश्वकाप २०१९ में टीम इंडिया के 15 सक्षम खिलाड़ि करेंगे फिर से बाजिमात!
In the Cricket World Cup 2019, 15 capable players of Team India will be running again!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
क्रिकेट विश्वकाप २०१९ में टीम इंडिया के 15 सक्षम खिलाड़ि करेंगे फिर से बाजिमात!
साल २०१९ की क्रिकेट विश्वकाप इस बार इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे है ,
सोमवार को इस प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का घोषणा किया गया है।
इस टीम के कप्तान होंगे विरत कोहली ; एवं उनके सहयोगी रहेंगे रोहित शर्मा !
इस बार की विश्व काप के लिए चुना गया भारतीय दल विश्व में सबसे सक्षम माना जा रहा है !
क्या है इन खिलारियो के ताक़त ? आइये देखते है !
विराट कोहली : विश्व कप में टीम के कप्तान एवं प्रमुख बल्लेबाज़ ।
कि 30 साल का यह खिलाड़ी भारत की रन मशीन है,
इनकी शतक जमाने की गति सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा तेज़ है !
भारत को विश्वकाप में जित हाशिल करने के लिए इनका बल्ला सबसे ज्यादा निर्भरशील रहेगा !
रोहित शर्मा : भारत का ‘हिटमैन’ है रोहित शर्मा ; ये एक बड़े टूनार्मेंट का खिलाड़ी है।
आपने दिनों में ये किसी भी गेंदबाजी की छक्के चुराते है ! रोहित शर्मा इस बार टीम के उप-कप्तान भी हैं।
भारतीय टीम का गब्बर है धवन !
शिखर धवन : भारतीय टीम का गब्बर है धवन ! शिखर – रोहित की जुटी बल्लेबाजी की एक अनोखा जुगलबंदी है।
शुरुआत के लिए सबसे मजबूत कड़ी हैं। इंग्लैंड में धवन हमेशा अच्छा किया है।
रोहित की तरह शिखर धवन भी बड़े टूनार्मेंट का खिलाड़ी है।
लोकेश राहुल : टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज है। राहुल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
इस बार की आईपीएल में राहुल लगातार रन कर रहे हैं। इस विश्व कप में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विजय शंकर : शानदार फील्डिंग और तेज गेंदबाजी करने वाला 26 साल के इस हरफनमौला खिलाड़ी को नंबर-4 के लिए चुना गया है।
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अंबाती रायडू को पीछे छोड़ कर टीम में जगह बनाया है ।
महेंद्र सिंह धौनी : भारत का सबसे सफल कप्तान रह चूका खिलारी , जिन्होंने टी -२० एवं एक दिवसीय विश्वकाप में जित हासिल किया है ।
शायद यह धौनी का आखिरी विश्व कप होगा। इनकी फीनिंशिंग की क्षमता भारतीय टीम में सवसे बेहतर है ; जो उन्हें टीम की रीढ़ की हड्डी बनाती है ।
दिनेश कार्तिक : इन्हें भारतीय टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। इनके पास 91 वनडे मैचों का अनुभव है।
ये एक सहयोगी बल्लेबाज़ भी है, जो किसी भी मोर पर उपयोगी साबित हो सकते है !
रवींद्र जडेजा : 30 साल के इस खिलाड़ी को तीसरे स्पिनर के तौर पर विश्व कप टीम में सामिल किया गया है।
रविन्द्र जडेजा बल्ले और गेंद के अलावा शानदार फील्डिंग भी करते है !
इन साड़ी खूबियों से ये खिलारी टीम में अहम योगदान दे सकते हैं।
क्या है नए खिलारियो की खुबिया ?
केदार जाधव : यह खिलाड़ी पिछले दो साल से भारत की टीम का नियमित सदस्य है।
ये तेजी से रन बनाने के लिए एवं बड़े शॉट्स खेलने के काफी महसूर है ;
इसके अलावा जाधव की विकेट लेने की क्षमता भी इन्हें ख़ास बानाते है ।
ये पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में भी कामियाब है !
हार्दिक पांडिया : तेज़ तरार अल राउंडर है हार्दिक पांडिया !
इनके के दिन में ये दिनिया की किसी भी आक्रमण को आपने बल्ले से मात दे सकते है !
भारत को इनसे बहुत ज्यादा उम्मीद रहेगा !
भुवनेश्वर कुमार : दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज देश के तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी है ।
आपने दिन में ये वेंकटेश प्रसाद की याद दिलाते है !
युजवेंद्र चहल :भारतीय टीम में 28 साल का यह प्रमुख लेग स्पिनर सीमित ओवरों में पिछले कुछ सालो से नियमित सदस्य है।
यह उन गेंदबाजों में से है जो जरूरत पड़ने पर विकेट दिला सकता है।
विश्व कप में टीम के तेज गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह : अजीब एक्शन वाला यह गेंदबाज विश्व कप में टीम के तेज गेंदबाजी की एवं आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेगा ,
इनके पास 49 वनडे मैचों में 85 विकेट लेने का अनुभव हैं ।
किसी भी स्थिति में जसप्रीत विकेट निकाल सकते हैं।
ये गेंदबाज़ डेथ ओवरों का विशेषज्ञ है।
कुलदीप यादव : 44 वनडे में इस चाइनामैन स्पिनर ने 87 विकेट लिए हैं।
चहल के साथ कुलदीप टीम के स्पिन विभाग की अहम कड़ी हैं।
इंग्लैंड में कुलदीप बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी : पिछले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शमी का प्रदर्शन लाजबाव था।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज काफी बेहतर फॉर्म में है।
इन की फिटनेस भी अच्छी है। विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बनने वाले सामी आजकाल गेंद को अच्छे से स्विंग करा रहे हैं !
…
#क्रीड़ा_खेल, #तरुनोदय, क्रिकेट_विश्वकाप_२०१९, टीम_इंडिया,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार […]