प्यराशूट से उतारे गए उम्मीदवार को गरीबों का दर्द क्या समझेगा – सांसद मनोज तिवारी!
Poor candidate from the poor!
What will understand the pain-MP Manoj Tiwari!
अरविन्द यादव ,
समाज विकास संवाद!
मुंबई,
प्यराशूट से उतारे गए उम्मीदवार को गरीबों का दर्द क्या समझेगा – सांसद मनोज तिवारी!
पेरेशूट से उतारी गई उम्मीदवार आपके जुग्गी झोपड़पट्टी में रहनेवालों के दर्द को कभी नहीं समझ पाएगी !
सुप्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के तीखी टिपण्णी के बाद गरमाई बोरीवली लोकसभा चुनाव क्षेत्र का प्रचार !
भाजपा के प्रत्याशी गोपाल शेट्टी जी की प्रचार सभा मे उत्तर भारतीय के इन चाहिते नेता ने;
कांग्रेस का उम्मीदवार एवं रंगीला मूवी में आपनी मसहुर नृत्य एवं अभिनय के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मार्तोंडकर के लिए कहा
चारकोप विधानसभा अर्थात कांदिवली पश्चिम के लालजीपाडा विस्तार में आयोजित सभा मे वे बोल रहे थे ।
विशाल जनसागर को संबोधितकरते हुए मनोज तिवारी ने अनेक भोजपुरी गीत और
भाषण के मुद्दों को भोजपुरी भाषा मे बोलकर उपस्थित भोजपुरी समाज पर अपनी अमिट छाप छोड़ गए थे ।
उसी प्रकार दूसरी सभा गणपत पाटिल नगर, लिंक रोड बोरीवली पश्चिम में आयोजित थी ।
विशाल जनसागर कोसंबोधित करते हुए कहा था कि
“गोपाल शेट्टी को मत देकर आप नरेंद्र मोदीजी को प्रधानमंत्री पद पर आरूढ़ कर रहे हो “।
गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है।
गोपाल शेट्टी जी एक गरीब घर में जन्मा एवं जमीं से ज़ुरा हुआ नेता है , एक गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है”
“देशद्रोही ताकतों को परास्त करना है तो ” आपके लिए निरन्तर काम करने वाले कर्मठ नेता को ;
फिर एक बार प्रचंड मतों से विजयी बनाइए और केंद्र में मोदी सरकार फिर एक बार लाइये ।
भाजपा, शिवसेना, रिपाई रासपा महायुति के मान्यवर उपस्थित।
इन दोनों सभाओ में उम्मीदवार सांसद गोपाल शेट्टी जी के साथ साथ क्रमशः मा.विधायक योगेश सागर ,
विधायिका सौ. मनीषा चौधरी ,शिवसेना के नेता विलास पोतनिस जी,
आरपीआई (ए) के हरिहर यादव जी पूर्व प्रभाग समिति अध्यक्ष कमलेश यादव ,
आर.यू.सिंह, योगेशवर्मा, नगरसेवक दीपक तावड़े, शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर एवं
अनेक भाजपा, शिवसेना, रिपाई रासपा महायुति के मान्यवर कार्यकर्ता व् पदाधिकारी उपस्थित थे ।
…
#समाज_विकास_संवाद, प्यराशूट, उम्मीदवार, गरीबों_का_दर्द, सांसद_मनोज_तिवारी,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद