दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑल राउंडर वर्नन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया !
South Africa bowler all-rounder Vernon Philander announced his retirement from international cricket!
समाज विकास संवाद !
न्यू दिल्ली !
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑल राउंडर वर्नन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया !
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑल राउंडर वर्नन फिलैंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया है
विश्व क्रिकेट के एक बेहतरीन सितारा माने जाने वाले वर्नन फिलैंडर;
जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाज ऑल राउंडर के रूप से क्रिकेट के मैदान में;
एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन कर आपने देश दक्षिण अफ्रीका को
अनेक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में भरी जीत दिलाने में खूब कारगर साबित हुए ;
आखिर में वर्नन फिलैंडर ने बड़ते उम्र एवं फिटनेस के चलते अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर ही दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद से ही वर्णन फिलैंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सम्पूर्ण अवसर लेंगे;
ऐसी घोषणा उन्होंने कर दिया है ।
वर्णन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 97 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है!
वर्णन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 97 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया है ।
सन 2007 में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के जरिये क्रिकेट के मैदान पर कदम राख्ने वाले इस बेहतरीन खिलाड़ी ने
तीस एकदविसीय मैचों के अलावा 7 टी 20 मैच में भी आपने देश दक्षिण अफ्रीका के तरफ से भाग लिया ।
दरअसल; वर्णन फिलैंडर को टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा जाना जाता है;
टेस्ट क्रिकेट में ही उन्होंने एक अलग पहचान बनाई।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वर्णन फिलैंडर ने सबसे तेज पचास विकेट लेने में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पर रहे है ।
उनके नाम सबसे तेज़ 100 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी है ।
वर्णन फिलेंडर ने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया!
टेस्ट क्रिकेट से अवसर लेने की घोषणा करते वक्त वर्णन फिलेंडर ने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ;
साथ ही साथ अपनी पत्नी, दोस्तों और अपनी मां को उन्हें सपोर्ट करते रहने के लिए धन्यवाद कहा।
वर्णन फिलेंडर कहा, “मैं अपने देश को 12 साल तक रिप्रजेंट करके खुद को धन्य मानता हूं।
इस खेल के काफी बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है।”
फिलेंडर ने आब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 60 टेस्ट में 216 विकेट ले चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने आठ अर्धशतकों के साथ 1,619 रन भी बनाए हैं।
…
#International, #क्रीड़ा_खेल, #तरुनोदय, #VernonPhilander,#SouthAfricaVsEngland,
#ICCtestChampionship, #ICC,#AllrounderVernonPhilandar, #SamajVikasSamvad,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद