जबलपुर केन्द्रीय विद्यालय के सातवी कक्ष्या के छात्र हर्ष पंडित ने 18 दिनों में 900 किलोमीटर मैराथन दौर पूरी की!
Harsh Pandit, a student of seventh class of Jabalpur Kendriya Vidyalaya, completed the 900 km marathon round in 18 days!
समाज विकास संवाद!
जबलपुर,
जबलपुर केन्द्रीय विद्यालय के सातवी कक्ष्या के छात्र हर्ष पंडित ने 18 दिनों में 900 किलोमीटर मैराथन दौर पूरी की!
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने केन्द्रीय विद्यालय के छात्र हर्ष पंडित को
एक नेक संकल्प के साथ जबलपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाने के प्रयासों लगाने के लिए सम्मानित किया!
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय संख्या 2,
जी सी एफ जबलपुर के सातवीं कक्षा के छात्र हर्ष पंडित से मुलाकात की।
हर्ष पंडित जबलपुर से मैराथन दौड़ परे थे और अंतत:
वे नई दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंच गये।
हर्ष पंडित ने जबलपुर से 26 जनवरी, 2020 को मैराथन शुरू किया था!
हर्ष पंडित ने जबलपुर से 26 जनवरी, 2020 को मैराथन शुरू किया था और;
प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त भारत तथा जल संरक्षण के संदेश के साथ 18 दिनों में लगभग 900 किलोमीटर मैराथन दौड़
लगाकर दिल्ली पहुंचा।
केन्द्रीय मंत्री ने एक नेक संकल्प के लिए जबलपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाने के प्रयासों को लेकर हर्ष की सराहना की।
श्री निशंक ने प्लास्टिक मुक्त भारत तथा जल संरक्षण की दिशा में इस जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए छात्र तथा
उसके परिजनों को प्रेरित किया। मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी छात्रों से कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता
अभियान चलाएं।
हर्ष पंडित ने “प्लास्टिक मुक्त भारत” तथा “जल संरक्षण” के संकल्प के लिए इस लंबी मैराथन दौर लगाया!
केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री संतोष कुमार मल्ल ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
इंडिया गेट पर युवा एथलीट का स्वागत किया।
उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत तथा जल संरक्षण के संकल्प के लिए इस लंबी मैराथन को
पूरा करने के लिए छात्र और उसके परिजनों को बधाई दी।
इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति में केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों की उत्साहवर्धक भीड़ ने हर्ष का स्वागत किया।
कम उम्र में इस सफलता से हर्ष अत्यंत प्रसन्न हुआ। हर्ष पंडित के पिता श्री हिमांशु पंडित भी मैराथन दौड़ में अपने पुत्र का साथ दे रहे थे।
अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के क्रम में हर्ष ने प्रतिदिन औसतन 50 किलोमीटर की दूरी तय की।
इस लंबी मैराथन के पीछे अपने उद्देश्यों के बारे में हर्ष पंडित ने कहा कि मैं प्लास्टिक मुक्त भारत और
जल संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित हुआ। इस लक्ष्य को पाने के लिए मेरे पिता ने मेरा पूरा साथ दिया।
नैतिक समर्थन प्रदान करने के लिए मैं अपने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का भी आभारी हूं।
हर्ष पंडित का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए सुझाए जाने की संभावना है।
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadgets, science-technology, Global Samvad, Amazon Prime News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!
[…] रहने वाले लोगों द्वारा ऋग्वेद का लेखन किया गया। उत्तर भारत, दक्कन पठार […]