भारत निर्वाचन आयोग को ‘सिल्वर’ पुरस्कार प्रदान! लोक शिकायत व् प्रशासनिक सुधार में डिजिटल पारदर्शिता के लिए!
Election Commission of India awarded the ‘Silver’ award!
For Digital Transparency in Public Grievances and Administrative Reforms!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
भारत निर्वाचन आयोग को ‘सिल्वर’ पुरस्कार प्रदान! लोक शिकायत व् प्रशासनिक सुधार में डिजिटल पारदर्शिता के लिए!
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने वर्ष 2019-20 के संबंध में डिजिटल परिवर्तन की सरकारी प्रक्रिया में
उत्कृष्टता के लिए भारत निर्वाचन आयोग को ‘सिल्वर’ पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार 80 फरवरी, 2020 को प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार उन परियोजनाओं के लिए दिया जाता है,
जिनमें कार्य प्रणाली का मूल्यांकन और उनकी पुनर्रचना शामिल होती है तथा जिनके तहत कुशलता, प्रक्रिया,
गुणवत्ता और सेवा के क्षेत्र में सुधार किया जाता है।
यह पुरस्कार 7-8 फरवरी, 2020 को मुंबई में आयोजित ई-प्रशासन पर 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया गया।
सम्मेलन का आयोजन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने किया था।
यह पुरस्कार वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना तथा भारत निर्वाचन आयोग संबंधी एरो नेट के परियोजना
प्रमुख तथा आईसीटी एवं सी आई एस ओ निदेशक डॉ. कुशाल पाठक को दिया गया।
मतदाता के पंजीकरण, मतदाताओं की जांच सहित मतदाता सूची की समस्त प्रक्रियाओं का प्रबंध एरो नेट के जरिए किया जाता है
उल्लेखनीय है कि एरो नेट डेटा बेस, फार्मों की प्रक्रिया और मतदाता सूची के लिए टेम्पलेट बनाने की गतिविधियों का
मानकी करण करता है। मतदाता के पंजीकरण, मतदाताओं की जांच सहित मतदाता सूची की समस्त प्रक्रियाओं का प्रबंध
एरो नेट के जरिए किया जाता है। यह सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का साझा डेटाबेस है,
जिसमें 91 करोड़ मतदाताओं का डेटा उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग की गतिविधियों के संबंध में विभिन्न
वेब आधारित सेवाओं के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने में इसका उपयोग किया जाता है।
…
#समाज_का_विकास, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadgets, science-technology, Global Samvad, Amazing Amazon News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!
[…] विक्रमादित्य ने सनातन भारतीय समाज की ही नहीं, अपितु समस्त विश्व की […]