कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा!
Announcement of relief package worth Rs 1.70 lakh crore under the Modi government’s riddle – ‘Prime Minister Welfare Scheme for Poor’ to fight ‘corona virus’!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा,
दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी आतंक की तरह फ़ैल रहा है! इस जानलेवा बिमारी ने
विश्व भर मे महामारी की तरह अर्थ व्यवस्था को भी आपने चपेट में ले चूका है !
भारत भी इससे छुटकारा नहीं पा सकता!
गरीबों को ‘कोरोना वायरस’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने में काफी मदद!
इस से गरीबों को ‘कोरोना वायरस’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने में काफी मदद मिलेगी!
ऐसी अवस्था में भारत भर में आम जनता की प्राण रक्षा के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी राज्य सरकारों को
विश्वास में लेकर सम्पूर्ण देश में २१ दिन के लिए लॉक डाउन अर्थात कर्फ्यू की घोषणा कर दिया है!
ऐसी आपातकालीन परिस्थिति में भारत में उद्योग, व्यवसाय, कृषि सहित सभी आयाम भारी आर्थिक मंदी के चपेट में है!
परन्तु , लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही इस सभी क्षति से भी बढकर जो स्थिति सबके मन मे एक जिज्ञासा की तरह
उभर के आ रहा था , वो ये था की मोदी सरकार गरीब जनता के लिए कौनसे आर्थिक राहत की घोषणा करते है ?
उन सभी संका को समाप्त करते हुए आज केंद्रीय बीतता मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में
एक विशाल राहत पैकेज की घोषणा कर दिया है !
कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस आर्थिक आपातकाल के समय पर इस विशाल आर्थिक रहत योजना ;
भारत के प्रत्यन्त गरीव के साथ साथ लगभग सभी जनता को एक बहुत ही बड़ी स्वस्ति पहुचने में मददगार साबित होने वाला होगा,
ऐसी भरोसा आज देश की सभी जनता के मन में है!
कोरोना वायरस से लड़ने ! केंद्रीय अर्थमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित “कोविद-१९ आर्थिक राहत योजना” निम्न प्रकार है!
केंद्रीय अर्थमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित कोविद-१९ आर्थिक राहत योजना निम्न प्रकार है!
१) ‘कोविड-19’ से लड़ने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा
२) 80 करोड़ गरीबों को अगले तीन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं या चावल और पसंद की 1 किलो दालें मुफ्त में मिलेंगी
३) 20 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीने तक हर माह 500 रुपये मिलेंगे
४) मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे
५) 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगजनों को 1,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी
६) सरकार वर्तमान ‘पीएम किसान योजना’ के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 2,000 रुपये डालेगी,
8.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे
७) केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिकों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को ‘भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण कोष’
का उपयोग करने के आदेश दिए हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा!
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ‘कोरोना वायरस’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने में
मदद करने के उद्देश्य से आज गरीबों के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’
के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की।
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा,
‘आज किए गए विभिन्न उपायों का उद्देश्य निर्धनतम लोगों के हाथों में भोजन एवं पैसा देकर उनकी भरसक मदद करना है,
ताकि उन्हें आवश्यक आपूर्ति या वस्तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।’
वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा आर्थिक कार्य विभाग में सचिव श्री अतनु चक्रबर्ती और
वित्तीय सेवा विभाग में सचिव श्री देबाशीष पांडा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से लड़ने ! प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में निम्नलिखित उपाय हैं शामिल!
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना
१) सफाई कर्मचारी, वार्ड-ब्वॉय, नर्स, आशा कार्यकर्ता, सहायक स्वास्थ्य कर्मी (पैरामेडिक्स), टेक्निशियन, डॉक्टर और
विशेषज्ञ एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक विशेष बीमा योजना के तहत बीमा कवर पाएंगे। .
२) कोविड-19 मरीजों का इलाज करते समय किसी भी स्वास्थ्य प्रोफेशनल के साथ दुर्घटना होने पर उन्हें
योजना के तहत 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
३) सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, वेलनेस सेंटरों और केंद्र के साथ-साथ राज्यों के अस्पतालों को भी
इस योजना के तहत कवर किया जाएगा, इस महामारी से लड़ने के लिए लगभग 22 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को
बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
कोरोना वायरस से लड़ने ! प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना!
१) भारत सरकार अगले तीन महीनों के दौरान इस विपत्ति की वजह से खाद्यान्नों की अनुपलब्धता के कारण किसी को भी,
विशेष कर किसी भी गरीब परिवार को कष्ट नहीं होने देगी।
२) 80 करोड़ व्यक्तियों, अर्थात, भारत की लगभग दो-तिहाई आबादी को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
इनमें से प्रत्येक व्यक्ति को अगले तीन महीनों के दौरान मौजूदा निर्धारित अनाज के मुकाबले दोगुना अन्न दिया जाएगा।
यह अतिरिक्त अनाज मुफ्त में मिलेगा।
दालें:
उपर्युक्त सभी व्यक्तियों को प्रोटीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, अगले तीन महीनों के दौरान
क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार प्रत्येक परिवार को 1 किलो दालें दी जाएंगी।
ये दालें भारत सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभ!
१) 2020-21 में देय2,000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल 2020 में ही ‘पीएम किसान योजना’ के तहत खाते में डाल दी जाएंगी।
२ ) इसमें 7 करोड़ किसानों को कवर किया जाएगा।
कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नकद राशि का हस्तांतरण!
गरीबों की मदद:
१) कुल 40 करोड़ पीएमजेडीवाई महिला खाताधारकों को अगले तीन महीनों के दौरान प्रति माह 500 रुपये की
अनुग्रह राशि दी जाएगी।
गैस सिलेंडर:
पी एम गरीब कल्याण योजना के तहत अगले तीन महीनों में 8 करोड़ गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे।
कोरोना वायरस से लड़ने संगठित क्षेत्रों में कम पारिश्रमिक पाने वालों की मदद!
१) 100 से कम कामगारों वाले प्रतिष्ठानों में प्रति माह15,000 रुपये से कम पारिश्रमिक पाने वालों को
अपना रोजगार खोने का खतरा है।
२)इस पैकेज के तहत सरकार नेअगले तीन महीनों के दौरान उनके पीएफ खातों में उनके मासिक पारिश्रमिक 24 प्रतिशत
भुगतान करने का प्रस्ताव किया है।
इससे उनके रोजगार में व्यवधान या खतरे को रोका जा सकेगा।
कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ! वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक), विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए सहायता!
१) ऐसी लगभग 3 करोड़ वृद्ध विधवाएं औरदिव्यांग श्रेणी के लोग हैं, जो कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुए आर्थिक व्यवधान
के कारण असुरक्षित हैं।
२) सरकार अगले तीन महीनों के दौरान कठिनाइयों से निपटने के लिए उन्हें 1,000 रुपये देगी।
कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ! मनरेगा!
‘पी एम गरीब कल्याण योजना’ के तहत 1 अप्रैल, 2020 से मनरेगा मजदूरी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ने से प्रत्येक श्रमिक को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
इससे लगभग 62 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
कोरोना वायरस से लड़ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ! स्वयं सहायता समूह:
63 लाख स्वयं सहायता समूहों (एस एच जी) के माध्यम से संगठित महिलाएं 85 करोड़ परिवारों को आवश्यक सहयोग देती हैं।
जमानत (कोलैटरल) मुक्त ऋण देने की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी।
पी एम गरीब कल्याण पैकेज के तहत अन्य उपाय योजना इस प्रकार का है!
संगठित क्षेत्र:
१) कर्मचारी भविष्य निधि नियमनों में संशोधन कर ‘महामारी’ को भी उन कारणों में शामिल किया जाएगा
जिसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अपने खातों से कुल राशि के 75 प्रतिशत का गैर-वापसी योग्य अग्रिम या
तीन माह का पारिश्रमिक, इनमें से जो भी कम हो, प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी।
२) ई पी एफ के तहत पंजीकृत चार करोड़ कामगारों के परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष!
१) ‘भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण कोष’ केंद्र सरकार के एक अधिनियम के तहत बनाया गया है।
२)कोष में लगभग 5 करोड़ पंजीकृत श्रमिक हैं।
३) राज्य सरकारों को इस कोष का उपयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे, ताकि वे इन श्रमिकों को
आर्थिक मुश्किलों से बचाने के लिए आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान कर सकें।
जिला खनिज कोष!
राज्य सरकार से जिला खनिज कोष (डीएमएफ) के तहत उपलब्ध धनराशि का उपयोग करने को कहा जाएगा,
ताकि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए चिकित्सा परीक्षण (टेस्टिंग), स्क्रीनिंग और
अन्य आवश्यकताओं की पूरक एवं संवर्धित या बढ़ी हुई सुविधाओंका इंतजाम किया जा सके और
इसके साथ ही इस महामारी की चपेट में आए मरीजों का इलाज भी हो सके।
…
#समाज_का_विकास, #समाज_विकास, #कोरोना_वायरस, #कोविद१९, #प्रधानमंत्री_गरीब_कल्याण_योजना,
#कोविद-१९_आर्थिक_राहत_योजना,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, Amazing Amazon News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!
[…] कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए भारतीय रेल ने किया व्यापक तैयारिया! […]
[…] सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम 21-22! मिलेगा पचास रुपये प्रति ग्राम की […]
[…] ‘कोरोना वायरस’ से लड़ने ‘प्रधानमंत्री… […]