गोवा में रविवार से 47वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू

Date:

Share post:

गोवा में रविवार से 47वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू!

47th Indian International Film Festival begins in Goa from Sunday!

समाज विकास संवाद!
गोवा।

गोवा में रविवार से 47वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई, गोवा में फिल्म महोत्सव,

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंत्री वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और

आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अजय मित्तल,

गोवा के मुख्य सचिव आर के श्रीवास्तव, महोत्सव के निदेशक सी सेंथिल राजन,

मनोरंजन समाज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमय अभ्यंकर इत्यादि ने

इस महोत्सव में दीप प्रज्वलित किया।

#गोवा में #रविवार से 47वें #भारतीय #अंतर्राष्‍ट्रीय #फिल्म #महोत्सव शुरू!

 

महोत्सव की शुरूआत में पोलिश (पोलैंड की) फिल्म आफ्टरइमेज दिखाई गई।

इस महोत्सव की शुरूआत में पोलिश (पोलैंड की) फिल्म आफ्टरइमेज दिखाई गई।

वैंकेया नायडू ने गायक एसपी बाला बालासुब्रमण्यम को वर्ष 2016 के शताब्दी

भारतीय फिल्मी हस्ती से सम्मानित किया।

बालासुब्रमण्यम ने यह पुरस्कार अपनी मां और सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को समर्पित किया।

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य द्वारा निर्देशित भारतीय सिनेमा में महिलाओं के योगदान और

यात्रा की थीम महिला के लिए गीत पर नृत्य के जरिए एक मनोरम प्रस्तुति पेश की गई।

महोत्सव में अंतर्राष्‍ट्रीय जूरी के सदस्यों (इवान राहगीर, लैरी स्मिथ, लार्डन जाफरोनोविक,

नागेश कुकुनूर और लीला किलानी) और भारतीय पैनोरमा के जूरी सदस्यों नाना पाटेकर,

मुकेश खन्ना, मृणाल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, सुधीर मिश्रा, नागेश कुकुनूर,

प्रसेनजीत चटर्जी और गौतम घोष आदि अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

 

निर्देशक और लेखक इम नोन ताइक लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित!

मुख्य अतिथि रमेश सिप्पी ने अंतर्राष्‍ट्रीय रूप से विख्‍यात कोरियाई फिल्म निर्देशक और

लेखक इम नोन ताइक को प्रतिष्ठित लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया।

अपने लंबे और शानदार कैरियर और कोरियाई विषयों पर अपने उत्‍कृष्‍ट कार्यों के लिए

उन्‍हें कोरियाई सिनेमा का जनक माना जाता है;  तथा इससे पहले भी इम नोन ताइक को

कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

इस महोत्‍सव में 90 देशों की करीब 300 फिल्में दिखाई जाएंगी।

इस वर्ष का फोकस कोरिया गणराज्‍य है।

India social News, Developmental News, Indian society News,  

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Samaj Ka Vikas,  Global Samvad, Amazon Prime News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...

अंधेरे से डरते है हम! – फिरभी, अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम!- पल दो पल का शायर!

अंधेरे से डरते है हम ! फिरभी , अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम !आंखे  मूंदकर  पड़े  रहते  ऎसे  की , खुदकी  परछाई  भी  न  दिख  जाए ।कियूं  कि ...

National Film Media organizations to merge with NFDC-Modi Cabinet approves.

National Film Media organizations to merge with NFDC-Modi Cabinet approves. Samaj Vikas Samvad New Delhi, National Film Media organizations to merge...