सिलेंडर बुकिंग- इंडियन ऑयल, बी पी सी एल और एच पी सी एल की ऑनलाइन पेमेंट पर बचेंगे 5 रुपए!
Cylinder booking – You will save 5 rupees on Indian Oil, BPCL and HPCL online payment!
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
सिलेंडर बुकिंग- इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की ऑनलाइन पेमेंट पर बचेंगे 5 रुपए!
इंडियन ऑयल, बी पी सी एल और एच पी सी एल एवं इनके जैसे भारत सरकार की
अधिकृत तेल विपणन कंपनियों ने अपने उन सभी एलपीजी ग्राहको को पांच रुपए की
अग्रिम छूट देने की प्रबंध की है; जो कोई भी ग्राहक अपना एलपीजी सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग
के माध्यम से उसका ऑनलाइन भुगतान करेंगे।
सभी एल पि जी ग्राहक सिलिंडर रिफिल की वेब बुकिंग के समय उसका भुगतान
मौजूदा ऑनलाइन मोड जैसे- नेट बैंकिग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
बुकिंग के दौरान ग्राहकों को उनको मिलने वाली छूट ( पांच रुपए) स्क्रीन पर दिखाई देगी और
भुगतान के दौरान उन्हें पांच रुपए का कम भुगतान करना होगा। छूट में मिलने वाली राशि का
विवरण गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के समय मिलने वाले कैश मेमो में भी दिखाई देगा।
ग्राहकों को तेजी से डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित करना है!
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन आने वाली सभी तेल विपणन कंपनियों का
लक्ष्य ग्राहकों को तेजी से डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित करना है, ताकि नो-कैश या
लैस-कैश लेनदेन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस छूट से अधिक से अधिक एलपीजी
उपभोक्ताओं को कैशलेस मोड के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
भारत सरकार की पेट्रोलियम मंत्रालय ने ऑनलाइन पेमेंट माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए
इनके अंतर्गत सभी तेल बिपनन कंपनियों को सुचना जारी किया है !
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_विकास_संवाद,
Society News, News of Development, Development News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद