पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा!
डॉ. स्वप्नील बी मंत्री
(बालरोग तथा शिशुतज्ञ)
समाज विकास संवाद!
मुंबई,
पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना, पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – फ्री एज्यूकेशन और 5 लाख का मुफ्त बीमा ।- समाज विकास संवाद
सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की।
इसमें ऐसे बच्चों के 18 वर्ष पूरा होने पर उन्हें दस लाख रुपये दिए जाने और उनकी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और अन्य लाभों को लेकर प्रावधान शामिल हैं।
इस तरह के बच्चों का सहयोग करने के लिए उपायों पर विचार-विमर्श की खातिर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’’ योजना के तहत उनका सहयोग किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार बच्चों की मदद और सुरक्षा के लिए सब कुछ करेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) ने एक बयान में कहा कि इस तरह के बच्चों के नाम पर सावधि जमा योजना
शुरू की जाएगी और पीएम केयर्स कोष से एक विशेष योजना के तहत इसमें योगदान दिया जाएगा।
पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – फ्री एज्यूकेशन और 5 लाख का मुफ्त बीमा!
भारतीय पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ बच्चों के लिए-
फ्री एज्यूकेशन और 5 लाख का मुफ्त बीमा:
पी एम ओ ने बताया कि, ‘कोरोना के चलते जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया है,
उन्हें एज्यूकेशन (Education Loan) के लिए लोन की सुविधा दी जाएगी.’
इस लोन पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा।
इसके अलावा पी एम ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत ;
18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Free Health Insurance) देने की घोषणा की,
जिसके प्रीमियम का भुगतान भी पी एम केयर्स फंड (PM Cares Fund) द्वारा किया जाएगा।
पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन!- पी एम मोदी ने किए यह ऐलान!- समाज विकास संवाद
कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना!
पी एम केयर्स– पी एम मोदी ने किए यह ऐलान:
1) कोरोना के चलते जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकिों को खोया है,
उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत सहारा दिया जाएगा।
ऐसे बच्चों के नाम पर एक फिक्स्ड डिपॉजिट खोला जाएगा और पीएम केयर्स फंड इसमें योगदान करेगा;
ताकि बच्चों के 18 वर्ष का होने पर इसमें 10 लाख की राशि एकत्र हो जाए।
2) 18 साल का होने पर इस फंड में जमा राशि से उन्हें हर महीने पांच साल तक एक राशि मिलेगी और,
23 वर्ष का हो जाने पर यह पूरी राशि एकमुश्त उन्हें मिल जाएगी जिका इस्तेमाल वे उच्च शिक्षा के दौरान अपनी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जरूरतों के लिए कर सकेंगे।
3) कोरोना के चलते अपने मां-बाप को खोने वाले बच्चों को सरकार मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करेगी।
4) 10 साल से कम उम्र के बच्चों को नजदीकी केंद्रीय विद्यालयों या निजी स्कूलों में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिलाया जाएगा।
पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा!
5) 11-18 वर्ष के बच्चों को सैनिक स्कूल या नवोदय विद्यालय जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट रेजिडेंसियल स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा।
6) अगर बच्चा किसी अभिभावक या एक्टेंडेड फैमिली की देखभाल में रहता है;
तो उसे नजदीकी केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में भर्ती किया जाएगा।
7) प्राइवेट स्कूल में भर्ती किए जाने पर बच्चे की फीस, यूनीफॉर्म, टेक्स्ट बुक्स और नोटबुक्स के लिए
पी एम केयर्स फंड से भुगतान किया जाएगा।
8) उच्च शिक्षा के कर्ज के लिए ऐसे बच्चों का सहयोग किया जाएगा और इसका जो ब्याज होगा,
उसकी अदायगी पीएम केयर्स फंड से की जाएगी।
9) सभी बच्चों को आयुष्मान भारत स्कीम या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाया जाएगा।
18 साल की उम्र तक ऐसे बच्चों का 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस होगा,
इस इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान भी पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा।
…
पी एम केयर्स– पी एम मोदी ने किए यह ऐलान, भारतीय पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन,
कोविड-19 के कारण अनाथ बच्चों, कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas, […]
[…] हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सरकार ने […]
[…] पी एम केयर्स फंड से भारत के बिभिन्न जिलोः मे बन रहा है कोविड-19 सहायक 850 ऑक्सीजन प्लांट – डी आर डी ओ […]
पी एम मोदी जी केयर्स फॉर चिल्ड्रेन! – कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा!
PM Modi Truly Cares For Children Of The New India