अंध्रप्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास बेपटरी हुई हीराखंड एक्सप्रेस, 32 की मौत!
समाज विकास संवाद!
हैदरावाद।
अंध्रप्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास बेपटरी हुई हीराखंड एक्सप्रेस, 32 की मौत, माओवादी प्रभावित इलाका!
आंध प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार देर रात जगदलुपर
भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में
32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने
रेलवे मंत्रालय की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रुप से घायलों को
50 हजार और घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका
बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की पांच टुकडि़यों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन रेलवे ने पटरियों को
नुकसान पहुंचाने या अन्य किसी किस्म की तोड़फोड़ की घटना से इंकार नहीं किया है।
बेपटरी हुई हीराखंड एक्सप्रेस— माओवादी प्रभावित इलाका!
मिली जानकारी के अनुसार हीराखंड एक्सप्रेस के इंजिन सहित आठ डिब्बे कुनेरू स्टेशन
के नजदीक पटरी से उतर गए। यह इलाका आंध्र और ओडिशा की सीमा के पास है और
यह माओवादी प्रभावित इलाका माना जाता है, ऐसे में रेल पटरियों के साथ छेड़छाड़ की
संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
नहीं रूक रहे रेल हादसे
रेल मंत्रालय रेल हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है,
लेकिन हादसे रूक नहीं रहे हैं। 20 नवंबर 2016 को उत्तरप्रदेश के कानपुर के पास
पुखरांया में ट्रेन के पटरी से उतरने से 150 लोगों की मौत हो गई थी। 28 दिसंबर 2016 को
कानपुर के पास ही अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से दो लोगों की मौत हो गई।
…
अंध्रप्रदेश, कुनेरू स्टेशन, बेपटरी हुई हीराखंड एक्सप्रेस, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka […]