ये शेर सिर्फ गुफा में दहाड़ता है! फणनवीस!

Date:

Share post:

ये शेर सिर्फ गुफा में दहाड़ता है! फणनवीस!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

ये शेर सिर्फ गुफा में दहाड़ता है! फणनवीस!

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने रविवार को अंधेरी पश्चिम में आयोजित

चुनावी सभा में शिवसेना को एक बार फिर निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि वे सिर्फ गुफा

में दहाड़ते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान में घुसकर सर्जिकल स्‍ट्राइक को

अंजाम दिया।

मुख्‍यमंत्री ने अंधेरी के अलावा कांदिवली में दो अलग चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया।

नोटबंदी का विरोध करने वाली शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए फणनवीस ने शिवसेना

पक्ष प्रमुख से पूछा कि क्‍या उनका भी काला धन डूब गया है? मुख्यमंत्री ने कहा कि

शिवसेना पिछले कई साल से मुंबई मनपा की सत्ता में है, लेकिन वह एक भी ऐसा काम नहीं पाई,

जिसे जनता के सामने ला सके। इन लोगों की प्रधानमंत्री के बारे में बोलने की लायकी नहीं है।

अमेरिका की संसद में प्रधानमंत्री के भाषण पर 56 बार ताली बजी। ये लोग सिर्फ अपनी

गुफा में रहकर दहाड़ते रहते हैं, जबकि पीएम ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया।

पीएम जैसा शेर भारत में पैदा हुआ है और उनकी तारीफ करने के लिए 56 इंच का सीना लगता है।

फणनवीस ने कहा कि जिनका काला धन डूबा, वे नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं, क्या इससे

उद्घव ठाकरे को भी नुकसान हुआ है, क्या उनके भी काले पैसे डूब गए हैं?  सीएम ने कहा कि

मैं चाहता था कि सभी दल मनपा चुनाव अपने विकास के एजेंडे पर लड़े,  जो बेहतर विजन देता,

जनता उसका चुनाव कर लेती, लेकिन यह चुनाव नहीं कुश्ती का अखाड़ा बन गया।

शिवसेना के कांग्रेस की तारीफ पर उन्होंने कहा कि जिन शक्तियों के खिलाफ शिवसेना प्रमुख

बाला साहेब ठाकरे लड़ते रहे, दुर्भाग्य से आज शिवसेना उनके साथ खड़ी है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पहली बार होगा कि एयरपोर्ट अथारिटी अपनी जगह!

शिवसेना की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

तैयार क्यों नहीं हुआ? वर्ष 2006 में सलाहकार नियुक्त करने के लिए निविदा निकाली गई।

120 करोड़ रुपए दिए गए। पांच साल में कुछ नहीं हुआ और 170 करोड़ रुपए खर्च हो गए।

2006 से 2017 आ गया, लेकिन काम नहीं हुआ।

सिर्फ पैसे खर्च हुए, जबकि नागपुर महानगरपालिका में हमने यह काम करके दिखा दिया।

मुंबई महानगर पालिका में पैसे की कमी नहीं है, उनमें काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना गरीबों का घर छीनने का काम करती है, जबकि भाजपा सरकार

गरीबों को घर बनाकर देती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पहली बार होगा कि एयरपोर्ट अथारिटी अपनी जगह

पर एसआरए के तहत घर बनाने को मान्यता देगी। एयरपोर्ट के आसपास झोपडिय़ों में

रहने वाले लोगों को वहीं पर घर मिलेगा। ये हमें क्या सिखाएंगे, पारदर्शिता और विकास क्या

होता है।

ये शेर सिर्फ गुफा में दहाड़ता, फणनवीस, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,

Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,

Society News, News of Development, Development News,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.