हार्ट का आयुर्वेदिक इलाज! हार्ट अटैक से बचने और दिल स्वस्थ रखने का घरेलू आयुर्वेदिक उपाय !

Date:

Share post:

हार्ट का आयुर्वेदिक इलाज! हार्ट अटैक से बचने और दिल स्वस्थ रखने का घरेलू आयुर्वेदिक उपाय !

Ayurvedic treatment to avoid heart attack and keep heart healthy!

समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
हार्ट का आयुर्वेदिक इलाज! हार्ट अटैक से बचने और दिल स्वस्थ रखने का घरेलू आयुर्वेदिक उपाय, हार्ट अटैक से बचने, हार्ट अटैक का आयुर्वेदिक इलाज,
  • अदरक (ginger juice) –  (यह खून को पतला करता है। यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।)

 

  • लहसुन (garlic juice)- (इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है। वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।)

 

  • नींबू (lemon juice)  -(इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।)

 

  • एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) –(इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।)

 

हार्ट का आयुर्वेदिक इलाज! इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में ले!

इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में ले –

  1. -एक कप नींबू का रस लें-
  2. -एक कप अदरक का रस लें-
  3. -एक कप लहसुन का रस लें-
  4. -एक कप एप्पल का सिरका लें-

चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें-

अब आप उसमें 3 कप शहद मिला लें रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।

ये है हार्ट की बीमारी से बचने व स्वस्थ रहने का घरेलु और आसान आयुर्वेदिक उपाय!

 

हार्ट अटैक, आयुर्वेदिक इलाज, दिल स्वस्थ रखने का घरेलू आयुर्वेदिक उपाय, हार्ट अटैक से बचने,

Ayurveda, Indian-rail, economy, gadgets, science-technology,

Global, west-Bengal, Tripura-vikas-samvad, Maharashtra-vikas-samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

 

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली

क्या सच में बीयर नॉनवेज होती है? क्या आपके ड्रिंक में शामिल होती है मछली?

खाली पैर जमीन पर चलने के कितने फैदे ? क्या है नंगे पैर चलने का 7 फ़ायदा ?

खाली पैर जमीन पर चलने के कितने फैदे ?  क्या है नंगे पैर चलने का 7 फ़ायदा ?  क्या जमीन पर नंगे पैर चलने के कोई फायदे हैं?  कियूं कभी-कभी जमीन पर चलना जरूरी होता है?आज हम चर्चा करेंगे एक अति साधारण प्रयोग को हमारी अपनी दैनंदिन जीवन चर्या में शामिल करने के बारे में!

सुन्दर बालों के लिए क्या खाना चाहिए? बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थ क्या क्या है?

सुन्दर बालों के लिए क्या खाना चाहिए? बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थ क्या क्या है? बायोटिन कैसे घने काले बालों को पुष्टि देता है?महिला हो या फिर पुरुष, हम मनुष्य को सुन्दर वालो की चाहत हमेशा रहता है,आजकाल के भाग दौर बाली जिन्दगी में प्रदूषित वातावरण में रहते है हम! ऐसे में हम अपने शारीरिक पुस्ती के बारे में ठीक से ख्याल भी नहीं रख पाते,और जब शारीर को ही सठिक पुष्टि ना मिलता हो तब बालो के लिए अलग से कैसे ख्याल रखा जाये?

जबलपुर के बाद मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में खतरे की घंटी, 441 नर्सिंग होम अग्निसुरक्षा के बिना!

जबलपुर के बाद मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 441 नर्सिंग होम अग्निसुरक्षा के बिना, दस जगह पर नर्सिंग होम चालकों की लापरवाही के खिलाफ फायर सेफ्टी एक्ट 2006 के तहत मामला दर्ज, मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में नर्सिंग होम का निरीक्षण तथ्य!