रेल पटरियों के नजदीक रहने वालों के दिन पलटेंगे – केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू का मुहीम!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
रेल पटरियों के नजदीक रहने वालों के दिन पलटेंगे – केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू का मुहीम !
मुंबई महानगर में यदि आप लोकल ट्रेन से सफर करेंगे तो आप पाएंगे कि रेलवे ट्रैक से
झोपड़े इतने नजदीक हैं कि उन्हें चलती ट्रेन से हाथ बढ़ाकर छुआ भी जा सकता है।
मध्य और पश्चिम रेलवे की सीमा में आने वाली 80 हजार हेक्टेयर पर करीब 12 लाख
झोपड़ाधारक रहते हैं। चूंकि ये रेलवे की जमीन पर रहते हैं, ऐसे में इनके पुनर्वास की कोई भी
योजना नहीं थी, लेकिन अब सरकार ने इन झोपड़ावासियों की सुध ली है।
मुख्यमंत्री देवेद्र फणनवीस और रेल मंत्री सुरेश प्रभु की मौजूदगी में हुई एक उच्च स्तरीय
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मुंबई एयरपोर्ट की तरह रेलवे की जमीन पर बने
झोपड़ों के लिए रेलवे और एसआरए के संयुक्त उपक्रम के माध्यम से पुनर्विकास किया जाएगा।
मुंबई में मध्य रेलवे की जमीन पर ३७.२५ हेक्टेयर में तथा पश्चिम रेलवे की ४१.२ हेक्टेयर
जमीन पर झोपड़े बने हुए हैं।
फणनवीस ने रेलवे की जमीन पर बने झोपड़ों के पुनर्वास के लिए रेलवे और एसआरए का
संयुक्त उपक्रम शुरू करने पर प्राथमिक रूप से मंजूरी प्रदान की।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह प्रस्ताव आने पर तत्काल रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए इसे
भेजा जाएगा। यदि सरकार की यह योजना कागजों से उतरकर धरातल पर आई तो
रेलवे की जमीन पर बसे झोपड़ाधारकों को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे को अपने
नए प्रोजेक्ट के लिए जमीन भी मुहैया हो सकेगी।
…
सुरेश प्रभू का मुहीम,
रेल पटरियों के नजदीक, दिन पलटेंगे, केंद्रीय रेल मंत्री, सुरेश प्रभू का मुहीम, #समाज_विकास_संवाद,
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद