आधार कार्ड में गड़बड़ी करने के आरोप में एक हजार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई !

Date:

Share post:

आधार कार्ड में गड़बड़ी करने के आरोप में एक हजार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई !

Action taken against one thousand operators for misconduct in Aadhar card!

समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

आधार कार्ड में गड़बड़ी करने के आरोप में एक हजार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई !

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएई) ने गड़बडिय़ों को

लेकर करीब 1000 ऑपरेटरों को या तो ब्लैक लिस्ट कर दिया है या निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा पिछले तीन महीनों में 20 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों पर आधार नामांकन के लिए पैसा लेने का आरोप लगा है।

प्राधिकरण ने इन प्रत्येक ऑपरेटर पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है और

साथ ही उन्हें अपने सिस्टम से हटा दिया है।

अब ये ऑपरेटर देश में कहीं भी आधार के लिए नामांकन नहीं कर पाएंगे।

 

ज्यादा शुल्क लेने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यूआईडीएई के सीईओ अजय भूषण ने कहा कि हमें कुछ शिकायतें मिली हैं।

ज्यादा शुल्क लेने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  बीते साल हमने ऐसे करीब

1,000 ऑपरेटरों की पहचान की है।

पिछले तीन महीनों के दौरान हमने इन ऑपरेटरों को अपने सिस्टम से हटा दिया है।

उन पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

प्राधिकरण ने इस कार्रवाई के बारे में शिकायतें मिलने के बाद की है कि

कुछ ऑपरेटरों नामांकन के लिए शुल्क ले रहे हैं, जबकि यह सेवा नि:शुल्क है।

इसी तरह कुछ मामलों में ऑपरेटर आधार ब्यौरे को अपडेट करने के लिए अधिक शुल्क

ले रहे हैं, जबकि इसका शुल्क 25 रुपए तय है।

आधार कार्ड में गड़बड़ी, एक हजार ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई, #समाज_विकास_संवाद, 

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!