गोवा के लिए तेजस का रोमांचक सफर शुरू, प्रभु ने दिखाई हरी झंडी!

Date:

Share post:

गोवा के लिए तेजस का रोमांचक सफर शुरू-प्रभु ने दिखाई हरी झंडी !

Tejas’s exciting journey starts for Goa – Prabhu shows green signal

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

गोवा के लिए तेजस का रोमांचक सफर शुरू, प्रभु ने दिखाई हरी झंडी!

देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को सोमवार को दादर स्थित

योगी सभागार से रेलमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर करमाली के लिए रवाना किया।

मनोरंजन और सूचना के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन में पहली बार

सफर करने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया, तो कइयों ने ट्रेन को

मडगांव तक चलाने की बात कही।

बता दें कि देश की पहली सुपर फास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को सोमवार को

रेलमंत्री सुरेश प्रभु के हाथों हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। गाड़ी सीएसटी के

प्लेटफार्म संख्या 18 से 15.25 बजे करमाली के लिए रवाना किया गया। फिलहाल

ट्रेन में पहली बार सफर करने वाले यात्रियों के लिए तेजस खास रही।

सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) से करमाली तक सफर करने वाले एक यात्री  ने

बताया कि ट्रेन की विधाएं काफी अच्छी हैं मगर यह ट्रेन मडगांव तक जाती तो अच्छा था।

वहीं सीएसटी से कुडाल तक अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ सफर कर रहे

यात्री ने बताया कि हम अपने घर जा रहे थे, हमें किसी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था।

 

गोवा के लिए तेजस— तेजस में सफर का मजा लेने के लिए गुजरात से मुंबई आए एक यात्री

इस ट्रेन में टिकट मिल गया तो हमें इस ट्रेन का अनुभव भी मिल गया और कंफर्म टिकट भी।

अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ सिर्फ  तेजस में सफर का मजा लेने के लिए

गुजरात से मुंबई आए एक यात्री, ट्रेन में सवार होने के लिए काफी उत्साहित थे।

ट्रेन की सुरक्षा और देखभाल में लगे सुरक्षाकर्मी और तकनीशियन सवारी डिब्बा

निर्माण कारखाना से बिना यात्रियों के मुंबई आने के बाद लगभग 450 यात्रियों के अलावा

दर्जनों रेलकर्मियों को लेकर सोमवार को ट्रेन रवाना हुई।

ट्रेन के सवारी डिब्बे बहुत ही अत्याधुनिक और महंगे उपकरणों से लैस हैं ऐसे में ट्रेन में खराबी

और चोरी होने की संभावना को देखते हुए ट्रेन में सुरक्षा के लिए आरपीएफ  के जवानों

सहित आईसीएफ कपूरथला फैक्ट्री से आए तकनीशियन तैनात किए गए।

ताकि किसी भी खराबी को तुरंत ठीक किया जा सके।

 

गोवा के लिए तेजस— मनोरंजन के लिए दो से चार हिंदी फिल्मों और गीतों को अपलोड कर दिया

वहीं यात्रियों के मनोरंजन के लिए लगे हर सीटों में हिंदी फिल्मों को लोड करने में

ताईवान के तीन तकनीशियन लगे रहे। सीटों में लगे डिस्प्ले टीवी की देखरेख में लगे

आसिफ  करदारी ने बताया कि हमने अब तक रेलवे की तमाम जानकारी सहित

मनोरंजन के लिए दो से चार हिंदी फिल्मों और गीतों को अपलोड कर दिया है।

करदारी ने बताया कि कोंकण से संबंधित अब तक कोई वीडियों या गीत नहीं मिला है,

जिसे लोड लिया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तेजस में सफर

करने वाले 22 मई को 450 टिकट बुक किया। गाड़ी का नियमित परिचालन 23 मई से

सुबह पांच बजे से किया जाना है, जिसके लिए टिकट बुकिंग 30 मई तक की जा चुकी है।

24 मई की बात करें, तो सभी टिकट बिक चुके है अब बुकिंग वेटिंग में चल रही है।

गोवा के लिए तेजस, रोमांचक सफर शुरू, प्रभु ने दिखाई हरी, झंडी, #समाज_विकास_संवाद,

India Development News, Indian Development News, Indian Social News,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...

“सहकार मिलन” – मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!

“सहकार मिलन” - मीरा भायंदरच्या गृहनिर्माण पुनर्विकासात सहकार भारती कडून दिशा प्रदर्शन!आंतरराष्ट्रीय सहकार दिनाचे (११ जानेवारी) औचित्य साधून, सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्हा आणिश्री सिद्धिविनायक नगर वेल्फेअर असोसिएशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने " सहकार मिलन " या कार्यक्रमाचे आयोजन८ जानेवारी २०२३ ला श्री सिद्धिविनायक वेल्फेअर असोसिएशनच्या, सभागृहात केले होते.