कियूं गुस्से में आई बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रानावत ?
Why did the famous Bollywood actress Kangana Ranaut get angry?
समाज विकास संवाद!
मुंबई,
कियूं गुस्से में आई बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रानावत ?
कंगना रनौत इन दिनों कई विवादों से घिरी हैं। उन पर कई लोगों ने ऐसे भी ताने कसे हैं कि
वह फेमिनिज्म का गलत इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस बारे में कंगना का कहना है
कि उन्हें लगता है कि फेमिनिज्म का कांसेप्ट अच्छा नहीं है।
मैं तो इक्वेलिटी में भरोसा करती हूं।कंगना कहती हैं कि फेमिनिज्म कांसेप्ट नहीं है, कंपेनसेशन है।
अभी तो इसका सब्जेक्ट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वह मानती हैं कि हेल्दी
सोसाइटी में फेमिनिज्म बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हमारी सोसाइटी एक बीमार सोसाइटी है।
इसलिए इसे फेमिनिज्म जैसी चीजों की जरूरत होती है।
कंगना ने बातों ही बातों में उन लोगों पर फिर से धावा बोला है जो लोग यह समझ रहे हैं
कि फिल्म के लिए वह पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं और वह फेमिनिज्म का सहारा ले रही हैं।
कंगना कहती हैं कि कोई भी फिल्म किसी महिला के चरित्र से बढ़ कर नहीं होती।
आप मेरे चरित्र को सिर्फ मेरी फिल्मों से नहीं तौल सकते।
जो लोग ये कहते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि मेरी 100 फिल्में आएंगी, तो क्या मैं
अपने चरित्र का इस्तेमाल करूंगी, इतनी ओछी हरकतें तो नहीं करूंगी।
कंगना ने कहा कि मैं जब अपनी रिलेशन की बात कर रही हूं, तो वह मेरी जिंदगी की बात है।
मेरे चरित्र की बात है। मैं अपनी डिगनिटी जानती हूं। उसे सरेआम करने में दिलचस्पी नहीं मुझे।
अगर मैं फिल्म नहीं भी करूंगी, तब भी मैं जो कहना चाहती हूं, कहूंगी। आप मेरे चरित्र को
सिर्फ मेरी फिल्मों से नहीं तौल सकते। सिर्फ इसलिए कि मैं एक अभिनेत्री हूं।
…
बॉलीवुड, मशहूर, अभिनेत्री, कंगना_रानावत, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
India Development News, Indian Development News, Indian Social News,
Amazing Amazon News, Gadget Samvad, Global Samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,