कैसे करे रैशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन?
क्या है “एक देश – एक रैशन कार्ड” योजना?
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
कैसे करे रैशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ? क्या है नरेंद्र मोदी सरकार की “एक देश – एक रैशन कार्ड” योजना ? रैशन कार्ड के कितने प्रकार ? समाज विकास संवाद द्वारा दी गयी जानकारी।- समाज विकास संवाद
आज के समाज मे रहने वाले ज़्यादातर व्यक्तिओ को पता नहीं रेहता की देश की मौजूदा सरकार ने
कब, क्या एवं कैसी योजनाओं की घोषणा करते है।
यदि हमे योजनाओं के बारे मे पता भी चल जाए,
तब भी हम मे से ज़्यादातर आवाम ये नहीं जान पाते की उस योजनाओं का लाभ कैसे उठाए जाए,
अथवा लक्षित योजना पाने के लिए कैसे आवेदन किया जाये। ये एक बड़ा दुर्दैव है।
समाज विकास संवाद के माध्यम से हम इसी अवस्था को लगातार बेहतर करने की प्रयास करते रहते है।
इसी मुहिम पर समाज विकास संवाद द्वारा आज की विषय है रैशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी।
यदि आप भारत की किसी भी कोने मे रहते, अथवा खास तौर पर यदि आप उत्तर प्रदेश व झारखंड मे रहते है तो,
आपके लिए ये प्रक्रिया अब होंगे बहुत ही आसान!
भारत सरकार की खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के उद्योग से;
सम्पूर्ण देश भर मे सभी राज्य को अब खाद्य आवंटन ब्यावस्था मे सुधार लाना अत्यावश्यक हो चुका है!
इसी महत्वपूर्ण केन्द्रीय उपक्रम के अंतर्गत झारखंड सरकार वखुवी अपनी किरदार निभाने के लिए प्रयत्नशील है!
इसी उपक्रम के अंतर्गत झारखंड सरकार की खाद्य आपूर्ति व आवंटन मंत्रालय ने ऑनलाइन रैशन कार्ड पाने की सुविधा को बेहद आसान कर दिया है!
घर बैठे ऑनलाइन रैशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया की लाभ उठाए!
अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों मे ये ऑनलाइन रैशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया की लाभ उठा सकते है!
“ऑनलाइन रैशन कार्ड आवेदन” इस लिंक पर क्लिक करे एवं इसे ओपन करें!
ये लिंक झारखंड सरकार की अधिकृत खाद्य आपूर्ति व आवंटन मंत्रालय की डिजिटल पोर्टल पर आपको ले जाएगा!
इसी ऑनलाइन पोर्टल पर आपको ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करना है!
यहाँ एक नया पेज खुलेगा, इसी पेज के नीचे तक जाए एवं नीचे दिये गए प्रोकीद बटन को दबाये!
आगे आपको रैशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम लिखा हुआ बटन दिखेगा,
जिस पर आपको ERCMS गतिविधिया लिखा हुआ ब्लॉक की चयन करना है!
इसी जगह पर नीचे आपको रैशन कार्ड संबन्धित बहुत सारी प्रक्रिया दिख जाएगा,
इन प्रक्रिया के नीचे नया रैशन कार्ड के लिए आवेदन लिखा हुआ option चयन करना है!
इसके आगे की प्रक्रिया को फॉलो कीजिये एवं इस पोर्टल मे दिये गए अवयाशयक दस्तावेज को सादर कीजिये,
आपकी आवेदन सफलता पूर्वक सादर होने के पश्चात;
स्थानिक रेशोनिंग अधिकारी आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया को सम्पन्न करेंगे एवं बहू प्रतीक्षित रैशन कार्ड भी मिल जाएगा!
इसी तरह उत्तर प्रदेश मे रहने वाले उत्तर प्रदेश खाद्य अपूर्ती विभाग की इस लिंक को खोले एवं इस लिंक पर दिये गए आवेदन फॉर्म को डाऊनलोड करे,
इसी पोर्टल मे दिये हुए तथ्य के अनुसार अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सम्पूर्ण करे!
सभी राज्यो मे ऑनलाइन रैशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया कार्यरत है!
देश के लगभग सभी राज्यो मे ऑनलाइन रैशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया कार्यरत है,
एवं आवेदन करने की प्रक्रिया भी लगभग इसी प्रकार से है।
अर्थात पाठक यदि उपरोक्त प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ लेंगे तो भारत भर मे किसी भी राज्यो मे आपको रैशन कार्ड मिलने की सुविधा आसान होंगे।
रैशन कार्ड के कितने प्रकार ?
भारत मे मिलने वाले रैशन कार्ड के कितने प्रकार होते है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रैशन कार्ड भारत मे रैशन कार्ड की दो प्रकार है!
- बी पी एल रैशन कार्ड : इस बी पी एल (BPL Ration Card) अर्थात;
नुन्यतम पारिवारिक आर्थिक उत्पन्न रेखा के नीचे रहने वाले नागरिकों के लिए सरकारी अनुदान से भरपाई की हुईं खाद्य आपूर्ति हेतु दिये गए रैशन कार्ड।
2. साधारण रैशन कार्ड: साधारण (General Ration Card) रैशन कार्ड, अर्थात नुन्यतम पारिवारिक आर्थिक उत्पन्न रेखा के ऊपर रहने वाले आम नागरिक।
भारत सरकार की खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लिए गए “एक देश – एक रैशन कार्ड” (One Nation- One Ration Card) उपक्रम के अंतर्गत;
भारत की किसी भी अंग राज्य की स्थानिक सरकारि अधिकृत खाद्य आपूर्ति ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर;
कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र की भारतीय नागरिक आपने साधारण रैशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!
इस उपक्रम के मुल उद्देश है भारत के किसी भी प्रांत के कोई भी नागरिक को;
उनके कार्यक्षेत्र एवं वसवास के स्थान पर सरकारी अनुदान के अनुसार अन्न धान्य व अन्य केन्द्रीय सरकारी सुविधाए आसानी से उपलब्ध कराना!
क्या है “एक देश – एक रैशन कार्ड” (वन नेशन- वन रैशन कार्ड)(One Nation- One Ration Card) योजना?
क्या है “एक देश – एक रैशन कार्ड” One Nation-One Ration Card?
(वन नेशन- वन रैशन कार्ड)(One Nation- One Ration Card) योजना उपक्रम केंद्र मे
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ली गयी एक अति महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है!
इस “एक देश – एक रैशन कार्ड” (One Nation- One Ration Card) उपक्रम के माध्यम से
नरेंद्र मोदी सरकार देश के सभी निम्न बित्त नागरिक के परिवार जनों तक अन्न धान्य व अन्य सुविधाए प्रतक्ष्य उन तक पहुचाने की बीड़ा उठाए है!
इस “एक देश – एक रैशन कार्ड” (One Nation- One Ration Card) उपक्रम के
कारगर तरीके से लागू होने के बाद भारत मे भूखे रहने वाले नागरिकों की संख्या नहीं होंगे!
विश्व के प्रसिद्ध अर्थनैतिक विशेषज्ञ का मानना है की-
इस योजनी की सफलता पूर्वक लागू होने पर भारत एक विकाशशील देश के श्रेणी से निकाल कर सम्पूर्ण वेकाशित देश की श्रेणी मे समाविष्ट होंगे।
समाज विकास संवाद द्वारा दी गयी जानकारी।
समाज विकास के रास्ते पर चलते हुए देश की सभी नागरिकों को उनके लिए लाये गए योजनाओं का लाभ पहोंचना चाहिए।
इसी के माध्यम से सुस्थ भारतीय समाज की विकास संभव हो पाएगा।
उम्मीद है की समाज विकास संवाद द्वारा दी गयी उपरोक्त जानकारी के माध्यम से पाठक लाभान्वित होंगे।
…
क्या है “एक देश – एक रैशन कार्ड” One Nation-One Ration Card,
Samvad Bharat Vikas, Bharat Ka Vikas,
Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,
Society News, News of Development, Development News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Society News, News of Development, Development News, […]
Where do I get the online ration card registration link for Himachal prades and Uttarakhand?
Pls share