क्या है भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money).
मोदी सरकार का आम जनता के लिए मोफत डिजिटल पेमेंट पोर्टल !
What is “BHIM App” (BHIM-Bharat Interface for Money) ?
Modi government’s free digital payment portal for the general public!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
क्या है “भीम ऐप” (BHIM-Bharat Interface for Money) ? – मोदी सरकार का आम जनता के लिए मोफत डिजिटल पेमेंट पोर्टल,
भीम ऐप की संपूर्ण जानकारी !
- विकासकर्ता: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
- पहली बार जारी: 30 दिसंबर 2016
- अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा, तमिल भाषा, तेलुगू भाषा, बांग्ला भाषा, मलयालम भाषा, कन्नड़ भाषा, ओडिया भाषा, असमिया भाषा में उपलब्ध !
- भुगतान या पेमेंट का प्रकार – सभी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट इसके द्वारा किया जा सकता है !
सीधी शब्द में कहे तो प्राइवेट पेमेंट पोर्टल जैसे पे टी ऍम , सी सी अवेनु , इ बी एस जैसे अनन्य पोर्टल!
“भीम ऐप” (BHIM-Bharat Interface for Money)
किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पेमेंट या लेन देन के लिए भारत सरकार का एक आनोखा प्रयास,
जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरंभ किया गया एक मोबाइल ऐप है।
इस ऐप का विशेषता अत्यंत साधारण है जो कोई सामान्य परा लिखा आम आदमी भी
सुचारू रूप से इसे ओपरेट कर सकता है ।
अभी यह ऐप केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एंड्रॉइड मोबाइल एप के लिए उपलब्ध है,
परंतु शीघ्र ही अन्य भारतीय भाषाओं एवं आईओएस के लिए इसका शुरुआत किया जाएगा।
भविष्य में बिना किसी इन्टरनेट अथबा डाटा कनेक्शन के बिना ही इसका उपयोग लेन-देन
के लिए किया जा सकेगा।
भीम ऐप – नामकरण व अन्य जानकारी।
इस ऐप का नामकरण भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया गया है।
अंग्रेजी भाषा में यह Bharat Interface for Money’ के नाम से जाना जायेगा ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी जी का सपना ये युगांतकारी पोर्टल उन्ही के द्वारा बिमोचन किया गया ।
इस एप को इस्तेमाल करने वाला नोटबंदी के बाद आयोजित की गई लकी ग्राहक योजना
के तहत पुरस्कार जीत सकते हैं। आंबेडकर जयंती पर मेगा ड्रा निकाल कर महाविजेता का
नाम घोषित किया जाएगा।
भीम एप को उपयोग करने की प्रक्रिया ।
गूगल प्ले स्टोर में जाकर “भीम एप” टाइप करे एवं आप के स्मार्टफोन में इसे इनस्टॉल
करने के बाद इसे खोलें, अपने बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करें एवं अपना
कूटशब्द सेट करें। आपका अंगूठा भी कूटशब्द का काम कर सकता है। किसी अन्य
व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए उसका पंजीकृत मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
फिर आप उसे अपना यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआय) पिन दाल कर पैसे भेज सकते हैं।
अगर आपके पास अंतरजाल संयोजकता / इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है, तो फोन से
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा (यूएसएसडी) कोड *९९प्त डायल करें।
भीम ऐप – प्रतिभागी बैंक।
भीम एप में आप लगभग सभी भारतीय बैंक खातों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस भीम का प्रयोग करने के लिए आप इनमें से किसी भी बैंक का खाता प्रयुक्त कर सकते हैं:-
- आंध्रा बैंक,
- आईडीएफसी बैंक,
- आईडीबीआई बैंक,
- आईसीआईसीआई बैंक,
- आरबीएल बैंक,
- इंडसइंड बैंक,
- इंडियन ओवरसीज बैंक,
- इंडियन बैंक,
- इलाहाबाद बैंक,
- एक्सिस बैंक,
- एचडीएफसी बैंक,
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,
- करुर वैश्य बैंक,
- कर्नाटक बैंक,
- केनरा बैंक,
- कैथोलिक सीरियन बैंक,
- कोटक महिंद्रा बैंक,
- डीसीबी बैंक,
- देना बैंक,
- पंजाब नेशनल बैंक,
- फेडरल बैंक,
- बैंक ऑफ इंडिया,
- बैंक ऑफ बड़ौदा,
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र,
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,
- यूनियन बैंक,
- बैंक ऑफ इंडिया,
- विजया बैंक,
- साउथ इंडियन बैंक,
- ङ्क्षसडिकेट बैंक,
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
शामिल किए गए हैं।
भीम ऐप की दस खासियतें।
पीएम मोदी द्वारा 31 दिसंबर को लांच किया गया ऐप भीम भारत में एंड्रॉयड पर सबसे अधिक
फ्री डाउनलोड करने वाला ऐप बन गया है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने
इसे लांच किया था। भीम यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी पेमेंट प्लेटफॉर्म है,
जो कि यूपीआई के जरिए तुरंत पेमेंट की सुविधा मुहैया करवाता है।
भीम ऐप क्या है ! भीम ऐप्लिकेशन के बारे में 10 जरूरी बातें इस प्रकार हैं।
- *इस भीम ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। *ऐपल फोन और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए इसे लांच किया गया।
- भीम ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने विकसित किया है।
- भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेड (पीआई) पर काम करता है।
- यूपीआई (आईएमपीएस) इंफ्रास्ट्रक्चर की तर्ज पर बना है और इससे पेमेंट तुरंत किया जा सकता है।
- आप भीम ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन के लिए कोई फीस नहीं लगती है, लेकिन यह संभव है कि आपका बैंक यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांसफर फीस ले।
- भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपने मोबाइल बैंकिंग चालू कर रखी हो। हां, यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक विशेष के पास रजिस्टर होना चाहिए।
- फिलहाल भीम सिर्फ एक बैंक अकाउंट से लिंक होता है, जब आप इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं।
- तब अपनी मर्जी का बैंक डिफॉल्ट अकाउंट के तौर पर चुन सकते हैं।
भीम ऐप क्या है ! यदि आप दूसरा बैंक अकाउंट इससे जोडऩा चाहते हैं तो ।
- यदि आप दूसरा बैंक अकाउंट इससे जोडऩा चाहते हैं, तो आपको मेम मैन्यू में जाना होगा, वहां से दूसरे बैंक अकाउंट का चयन करना होगा। *आपको जो भी पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है वह आपके डिफॉल्ट अकाउंट में पहुंचेगा।
- जब आप भीम ऐप डाउनलोड कर लेंगे तब यह आपका फोन नंबर मांगेगा। वेरिफिकेशन के बाद यह आपसे भीम पिन मांगेगा। आपको अपने अकाउंट वाले बैंक का चयन करना होगा और ऐप ऑटोमैटिक रूप से बैंक अकाउंट डीटेल वहां प्रदर्शित कर देगी।
भीम ऐप डिजिटल पेमेंट पोर्टल के जरिये पैसा भेजना चाहते हैं तो कैसे ?
पैसा भेजना चाहते हैं, तो जिसे भेजना चाहते हैं उसका फोन नंबर संबंधित सेक्शन में
लिखना होगा। अब यदि इस नंबर का इस्तेमाल करके यूपीआई या भीम अकाउंट क्रिएट
किया गया है, तो आप पैसा भेज सकते हैं। यदि कोई यूपीआई आईडी या नंबर ङ्क्षलक नहीं है,
तो भी आप बैंक अकाउंट डीटेल या (आईएफएससी) कोड के जरिए पैसा तो भेज ही सकते हैं।
पैसे भेजने और प्राप्त करने के अलावा, आप बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस भी इससे
चेक कर सकते हैं। भीम ऐप के जरिए आप अपनी ट्रांजैक्शन डीटेल भी चेक कर सकते हैं।
आप चाहें तो पेमेंट अड्रेस का इस्तेमाल करते हुए QR Code डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रति ट्रांजैक्शन आप 10 हजार रुपए का आदान-प्रदान कर सकते हैं और 24 घंटे में
कुल मिलाकर 20 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
भीम ऐप क्या है ! UPI BHIM app download व् रजिस्टर कैसे करेंगे ! समाज विकास संवाद
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने BHIM app launch करके बड़ा अच्छा काम किया है।
इससे हम बड़ी आसानी से अपना पैसा भेज सकते है या किसी से ले सकते है।
इस BHIM app के रूप में हमें हमारा एक डिजिटल पॉकेट मिल गया है,
जिसे हम मोदी जी की तरफ से एक new year gift समझ सकते है।
मोदी जी ने ये NPCI (national payment corporation of India) के जरिए
ये BHIM (bharat Interface of money) app पब्लिश किया है।
तब से सभी तरफ सिर्फ और सिर्फ इस UPI BHIM app के ही चर्चे शुरू है।
इतना ही नहीं बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी इस BHIM app ने तहलका मचा दिया है।
आपकी तरह ही लाखों लोग bhim ऐप के बारे में सर्च कर रहे हैं और
PI BHIM Smartphone app download कर रहे है। जो की लोगों के कैशलेस की
तरफ कदम बढऩे का संकेत है। अगर आपको भीम की पूरी जानकारी चाहिए,
नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
तो चलिए जानते है BHIM APP को download और
( use of UPI BHIM app hindi guide) के बारे में:
HOW TO DOWNLOAD UPI BHIM APP? भीम एप्प कैसे डाउनलोड करे?
BHIM app DOWNLOAD करना और REGISTER करना बहुत ही आसान काम है
इसके लिए आपको बस नीचे दी गई स्टेप्स ध्यान से फॉलो करनी है। तो चलिए शुरू करते है।
STEP 1 – CLICK ON THE DOWNLOAD UPI BHIM APP BUTTON
bhim app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे
फिर आप play स्टोर में पहुंच जाएंगे।
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp
STEP 2 – INSTALL UPI BHIM APP FROM PLAY STORE
जब आप ऊपर दी गई ङ्क्षलक पर क्लिक करेंगे, तब आप प्ले स्टोर में पहुंच जाएंगे।
Install बटन पर क्लिक कीजिए और app डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद
open कीजिए।
भीम ऐप डिजिटल पेमेंट पोर्टल- How to Register On UPI BHIM APP.
- Step 1 – Choose Language
अब जब आपका app डाउनलोड हो चूका है, तो उसे खोले।
ऐप खोलते ही आपको नीचे की तरह स्क्रीन दिखाई देगी।
Upi bhim app registration hindi
अपनी मनपसंद लैंग्वेज चुने
Next बटन पर क्लिक कर दे।
- Step 2 – Verify Mobile Number
लैंग्वेज चुनने के बाद आपको 2-3 बार अगला (next) पर क्लिक करना है।
फिर आपको कुछ नीचे की तरह वडो show होगी।
UPI BHIM app par resister कैसे करे।
अपना कोई भी एक नंबर चुने जो आपके बैंक खाते से इस लिंक किया गया हो।
नंबर चुनने के बाद अगला (next) पर क्लिक कर दे।
- Step 3 – Set Your UPI PIN
अब आपको अपने खाते के लिए एक Pin set करना होगा जिसका इस्तमाल करके आप
भविष्य में अपने BHIM APP से पैसो की लेन देन कर पाएंगे।
अपना UPI PIN डाले
अगली स्क्रीन में pin confirm करने के लिए फिरसे अपना पिन दर्ज करे।
- Step 4 – Choose Your Bank
अब पिन सेट होने के बाद आपको एक बैंक के नामो की लिस्ट दिखेगी उसमे से आपको अपनी
बैंक चुननी है। नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते है।
bharat interface of money par register kaise kare.
- Select your bank
आपको जिस बैंक में आपका खाता है उस पर क्लिक करना है।
आप नीचे लिस्ट में UPI BHIM APP द्वारा सपोर्टेड बैंक की यादि देख सकते है।
UPI BHIM APP SUPPORTED BANKS LIST.
- Karur Vysya Bank
- Bank of India
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Kotak Mahindra Bank
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- United Bank of India
- Karnataka Bank
- South Indian Bank
- Standard Chartered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- IndusInd Bank
- Vijaya Bank
Step 5 – Your Payment Address
बैंक के नाम पर क्लिक करके रजिस्टर करने के बाद आपको आपका
virtual payment id मिलेगा जो कुछ yournumber@upi ऐसा होगा।
भीम है आम जनता के लिए मोफत डिजिटल पेमेंट पोर्टल।
भीम ऐप डिजिटल पेमेंट पोर्टल- आप चाहो तो इसे customize भी कर सकते है।
जब आप भीम पर रजिस्टर कर लेंगे और अपना बैंक खाता जोड़ लेंगे तब आपके सामने
कुछ निचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह स्क्रीन खुलेगी जो की आपके भीम अॅप का होम पेज होगा।
तो चलिए जानते है कि भीम एप्प से पैसे की लेन-देन कैसे करते है!
bhim app se transection kaise kare
भेजे- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते है।
प्राप्त करे- इसके जरिये आप किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते है।
स्कॅन और पे- इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप किसी को भी बारकोड स्कैन करके पैसा
दे सकते है। मतलब आपको बस इस ऑप्शन पर क्लिक करके जिसको पैसा देना है
उसका बारकोड स्कैन करना है।
लेन देन- यहां आप अपने बैंक खाते से हुई लेन देन की पूरी जानकारी पा सकते है।
प्रोफाइल- इसपर क्लिक करने से आपको अपने भीम प्रोफाइल की पूरी जानकारी मिलेगी।
बैंक खाता- यहां पर आपको अपने बैंक खाते से जुडी पूरी डिटेल्स मिलेगी।
…
“भीम ऐप”, (BHIM-Bharat Interface for Money), मोदी सरकार, आम जनता,
आम जनता के लिए मोफत डिजिटल पेमेंट, डिजिटल पेमेंट पोर्टल,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद