नोट बंदी के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पी एम मोदी!
Post demonetization, PM Modi became emotional in BJP’s parliamentary party meeting!
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
नोटबंदी के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी!
नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने संसद ठप्प कर रखी है।
इसका जवाब देने के लिए मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो उठे।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है। मोदी ने अपने एप पर आम जनता से
नोटबंदी के बारे में राय मांगी है।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें।
नोटबंदी आतंक, कालाधन और ड्रग्स के खिलाफ है, जबकि सर्जिकल स्ट्राइक को केवल सेना ही कर सकती है।
मोदी ने सांसदों से कहा कि वे आम जनता के बीच जाकर नोटबंदी के फायदे के बारे जानकारी दें।
इसके पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फायदों को लेकर विस्तारपूर्वक भाषण दिया।
उन्होंने कहा कि यह सरकार और प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा फैसला है,
और ऐसे फैसले लेने में हिम्मत चाहिए।
हम नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
नोटबंदी के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भावुक हुए पीएम मोदी! !
नोटबंदी के फैसले से गरीबी कम होगी!
बित्त्मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से गरीबी कम होगी,
बैंकों के पास नकदी जमा होने से ब्याज की दर कम होगी जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें एक मत से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया गया है।
(इस लिंक पर जाकर आप एप डाउनलोड कर सकते हैं HTTP:// www. narendramodi.in/ download app)
…
भावुक हुए पी एम मोदी, Developmental News, Indian society News,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] प्यारे देशवासियों ! 31 दिसंबर को मोदी जी करेंगे देश को संबोधन […]
[…] निगम चुनाव में खिला कमल, भाजपा को […]