आयुर्वेद – चेहरे की सफेद दाग की परेशानी कैसे होगी दूर!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
आयुर्वेद – चेहरे की सफेद दाग की परेशानी कैसे होगी दूर! जो लोग हैं सफेद दाग से परेशान वो ये ट्राई करें एक बार, सफ़ेद दाग मिटाने का कुछ घरेलु उपचार में से एक है नीम, जो की यह एक बेहतरीन रक्तशोधक भी है , त्वचा सम्वन्धी बिमारि में नीम एक संक्रमण विरोधी औषधि के रूप से काम करता है!
मेडिकल विज्ञानं के अनुसार विटिलिगो के नाम से कुख्यात इस बीमारी सौन्दर्यता के लिए एक परेशानी है!
इस बीमारी का मूल कारन हमारे त्वचा में सौन्दर्यता को बरकरार रखने वाले
मेलानिन नामक पदार्थ को बनाने वाले कोशिकाओं की कमी!
हमारे त्वचा में मेलानिन की उपस्थिति अति आवश्यक है, कारन सूर्य की किरण से आनेवाले
अति बेगुनी रश्मि से हमारे त्वचा को बचाने वाले यही एक मात्र पदार्थ है!
इसी मेलानिन के कमी के कारण कभी कभी त्वचा में कैंसर जैसे बीमारियाँ भी हो सकता है!
अक्सर यूरोपियो देशो में रहने वालो के त्वचा में मेलानिन नमक पदार्थ की कमियाँ पाया जाता है!
वही अफ्रीकन देशो में रहने वाले लोगों के त्वचा में मेलेनिन की पर्याप्त मात्र होता है!
भारतीय उपमहादेश में रहने वालो के त्वचा में मेलानिन की उपस्थिति स्वाभाविक होता है!
परन्तु यहाँ भी कुछ जेनेटिक कारन से त्वचा में मेलानिन की कमी के कारण सफ़ेद धब्बे देखा जा सकता है!
कभी कभी यह बिमारी त्वचा में सठिक पुष्टि ना मिलने कारण भी हो सकता है!
भारतीय प्राचीन आयुर्वेद संहिता में इस बिमारी को ठीक करने के लिए कुछ
घरेलु उपचार के बारे में सठिकता से बताया गया है!
चेहरे की सफ़ेद दाग मिटाने का कुछ आसान घरेलु उपचार!
चेहरे की सफ़ेद दाग मिटाने का कुछ आसान घरेलु उपचार!
त्वचा संबंधी बीमारियों में से एक सफेद दाग से अगर आप जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो
घर पर ही मौजूद कुछ आसान सी चीजों से इसे हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।
- हर घर में आसानी से मिलने वाला नारियल तेल इस समस्या का सबसे बड़ा इलाज है।
यह त्वचा संक्रमण बचाता है और अगर इससे दाग प्रभावित त्वचा पर दिन में 2 से 3 बार
मसाज की जाए तो फर्क जल्द ही नजर आने लगता है।
- तांबा तत्व, त्वचा में मेलेनिन के निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है।
इसके लिए तांबे के बर्तन में रात भर पानी भरकर रखें और सुबह खाली पेट पिएं।
चेहरे की सफ़ेद दाग की परेशानी को दूर करने के लिए नीम का प्रयोग अति लाभकारी!
- चेहरे की सफ़ेद दाग की परेशानी को दूर करने के लिए नारीएल तेल के अलावा नीम की भी प्रयोग किया जाता है!
हमारे घर के आसपास हमेशा मिलने वाले नीम की पात्ती एक संक्रमण विरोधी औषधि है,
नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक भी है!
प्राचीन आयुर्वेद के अनुसार नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक है,
ये एक ऐसी संक्रमण विरोधी प्राकृतिक तत्वों से भरपूर औषधि है,
जिनके सहारे कठिन से कठिन बिमारियों का इलाज़ हो सकता है!
नीम की पत्नियों को छाछ के साथ पीसकर इसका लेप बनाकर सफ़ेद दाग वाली त्वचा पर लगाएँ.
जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो लें।
नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक तो है ही, इसके अलावा आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।
- हल्दी का उपयोग! हमेशा से सफ़ेद दाग सहित अनन्य त्वचा के संक्रमण दूर करने के लिए किया जाता रहा है।
सरसों के तेल के साथ हल्दी पाउडर का लेप बनाकर लगाना फायदे मंद है।
इसके लिए 1 कप या लगभग 250 मिलीमीटर सरसों के तेल में 5 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाए और
इस लेप को दिन में दो बार प्रभावित त्वचा पर लगाएँ। 1 साल तक इस प्रयोग को लगातार करें।
त्वचा सम्वन्धी बिमारि! सेव का सिरका भी त्वचा की सफ़ेद धब्बे को ठीक कर सकता है!
- सेव का सिरका भी त्वचा की सफ़ेद धब्बे को ठीक कर सकता है! इसकी सठिक प्रयोग करने के लिए
दो अनुपात सेव के सिरके एवं एक अनुपात शुद्ध पानी मिलाकर इस मिश्रण को एक कांच के बोतल में भरकर रखे एवं
दिन में कम से कम पांच से छह बार दो से तिन घंटे के अन्तर में चेहरे को अच्छे से धो कर
प्रभावित क्षेत्र में इस मिश्रण का प्रयोग करे!
अच्छे फल प्राप्ति के लिए यह प्रयोग को दो से तिन महीने तक लगातार करते रहना चाहिए!
- शहद का इस्तेमाल से भी ठीक हो सकता है साधारण सफ़ेद दाग!
शहद का इस्तेमाल से भी ठीक हो सकता है साधारण सफ़ेद दाग!
सफ़ेद दाग की परेशानी को ठीक करने के लिए शहद का इस्तेमाल भी प्रचलित है!
प्रकृति से मिलने वाले शहद एक बेहतरीन एंटी फंगल एवं एंटी बैक्टीरियल अर्थात संक्रमण विरोधी उपादान है!
हमारे त्वचा बहुत ही जल्दी शहद को शोषण कर लेता है इसी लिए इसका इस्तेमाल से
सफ़ेद दाग की बिमारी जल्द से जल्द ठीक हो सकता है!
शहद को चन्दन का पाउडर, चावल के आटा अथवा हल्दी के साथ मिलाकर लगाने से
बेहतरीन फल मिलने का उम्मीद रहता है!
त्वचा सम्वन्धी बिमारि में आदरक का प्रयोग एक बेहतरीन उपाय!
त्वचा सम्वन्धी बिमारियों में आदरक का प्रयोग एक बेहतरीन उपाय हो सकता है!
हमारे भारतीय खाने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है आदरक!
आदरक का प्रयोग से शारीर में खून की सञ्चालन नियमित रहता है!
आदरक को पीसकर रस निकाल लेने के बाद लाल मिटटी के साथ यह रस को मिलाकर
चेहरे की प्रभावित क्षेत्र में लगाने से भरपूर लाभ मिल सकता है!
- पत्तागोवी का रस भी सफ़ेद दाग की परेशानी में लाभकारी होता है!
पत्तेगोवी को पीसकर रस निकाल्जर, अथवा पत्ता गोबी को उवल कर इसके उवले हुए पानी को
चेहरे पर लगाने से काफी अच्छा लाभ मिलता है!
…
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद, समाज विकास संवाद
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas samvad, samvad, Samaj vikas samvad
সমাজ, সমাজ বিকাস , সমাজ সংবাদ, বিকাস, বিকাস সংবাদ, সংবাদ, সমাজ বিকাস সংবাদ