गाँव की महिलाओ की जीवन में शिक्षा, आरोग्य, आर्थीक सुधार ला राहा है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना!
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana is bringing education, health, economic improvement in the lives of village women
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
गाँव की महिलाओ की जीवन में शिक्षा, आरोग्य, आर्थीक सुधार ला राहा है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना!
“गाँव की गरीव परिवारों के महिलाओ की जीवन में शिक्षा,
आरोग्य एवं आर्थिक सुधार ला राहा है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना–
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ! ’’
रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी आयोजित
“ग्रामीण जीवन में उज्ज्वला योजना की योगदान – वंचित अवस्था से विकास की ओर एक कदम ”
शीर्षक राष्ट्रीय परिषद् में सहभागी एवं इस योजना के लाभार्थी ४०० से अधिक महिलाये;
एवं भारत की सभी राज्य से आये हुए स्वेच्छासेवी संस्थानों की प्रतिनिधिओ को संबोधित करते हुए ;
केंद्रिय पेट्रोलियम व् नैशार्गिक वायुउर्जा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने काहा –
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रोत्साहन से लाया गया
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कारण भारत के कोणे कोणे में बसे हुए;
गरीव एवं पिछरे परिवारों के महिलाओ की जीवन में द्रुतगती से शिक्षा,
आरोग्य एवं आर्थिक सुधार आ राहा है” !
प्राथमिक स्तर पर हामारी मंत्रालय ने देश के ५ करोर परिवारों तक इस योजना की लाभ पहुचाने का लक्ष राखा था;
जो बाद में बढ़कर ८ करोर किया गया;
जिनमे से अब तक ६ करोर परिवारों को इस योजना का लाभ हामारे मंत्रालय द्वारा पहुँचाया गया,
बाचे हुए २ करोर परिवारों को भी आगले कुछ महीनो के भीतर ईसका लाभ मिलेगा !
गाँव की महिलाओ की जीवन में शिक्षा, आरोग्य, आर्थीक सुधार ला राहा है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना!
गाँव की महिलाओ की जीवन! उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो की प्रत्यक्ष सामाजिक शोधपत्र प्रकाशित!
रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के और से संकलित किया गया;
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो की प्रत्यक्ष सामाजिक शोधपत्र प्रकाशित करते हुए;
श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रबोधिनी के सतत कार्यनिष्ठा के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया,
एवं इस सामाजिक शोध के द्वारा प्राप्त उज्ज्वला योजना सम्बंधित प्रशासनिक सुधारो को तत्काल लागू करने का आश्वासन दिया;
साथ ही में, सभी आर्थिक रूप से पिछरे व् बंचित परिवारों को; तत्काल उज्ज्वला योजना के अंतर्भुक्ति का भी घोषणा किया !
इस कार्यक्रम में प्रबोधिनी के उपाध्यक्ष व् राज्यसभा के सांसद डॉ विनय सहस्रबुद्धे,
बिधायक व् मुंबई भाजपा अध्यक्ष श्री आशीष शेलार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया राहातकर,
प्रबोधिनी के महानिर्देशक श्री रविन्द्र साठे, डॉ.हर्षदा देवधर, श्रीमती सुधा कोठारी, श्रीमती निरुपमा देशपांडे,
सहित देश के बिभिन्न प्रान्त से उपस्थित योजना की प्रसार के लिए कार्यरत;
अनेक सयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि एवं उज्ज्वला योजना के प्रत्यक्ष लाभार्थी महिलाये उपस्थित थे !
…
गाँव_की_महिलाओ, शिक्षा, आरोग्य, आर्थीक_सुधार, #समाज_विकास_संवाद,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] मुंबई के फेरीवालों के लिए अच्छे दिन-महाराष्ट्र सरकार ने किया पथ बिक्री अधिनियम में सुधार! […]
[…] ग्रामीण जीवन में उज्ज्वला योजना की योगदान-वंचित अवस्था से विकास की ओर एक कदम। […]