अब आपका आधार क्रमांक बैंक खाते से जोडीये ३१ मार्च २०१८ तक-मोदी सरकार का बड़ा फैसला!

Date:

Share post:

अब आपका आधार क्रमांक बैंक खाते से जोडीये ३१ मार्च २०१८ तक-मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Now add your Aadhar number to your bank account till 31 March 2014 – Modi government’s big decision
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,

अब आपका आधार क्रमांक बैंक खाते से जोडीये ३१ मार्च २०१८ तक-मोदी सरकार का बड़ा फैसला!

भारत के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश कर जनता को

उनके सभी बैंक के खाते एवं अन्य सरकारी सुविधा के साथ आधार कार्ड को जोड़ने का

मुहूर्त 31 दिसंबर 2017 के बदले 31 मार्च 2018 तक बढ़ाया जाए ऐसी मांग रखी है!

यह आधार कार्ड को जोड़ने में सरकार की 139 प्रकल्प एवं सेवा प्रत्यक्ष रुप से जनता के पास

पहुंचे ऐसा उद्देश्य मोदी सरकार की तरफ से पेश किया गया है,

कथित है स्वर्गीय राजीव गांधी ने  एक बार यह कहे थे किस सरकारी खाते में से निकले

जनता के लिए प्रकल्प के उद्देश्य से दिया गया एक रूपया  का केवल मात्र 10 पैसा ही प्रत्यक्ष

जनता तक पहुंच पाती है,
इसका मूल कारण है केंद्रीय सरकार से निकला पैसा एवं अंतिम लाभार्थी के बीच का

यंत्रणा पूर्ण रूप से भ्रष्ट हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में मोदी सरकार का आधार कार्ड से इन

सभी सेवाओं को जोड़ने का प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है !

 

आधार क्रमांक बैंक खाते से जोडीये! सरकारी सहयोग प्रत्यक्ष इन्ही के खाते में पहुंचाने में अत्यंत लाभदाई!

आने वाले समय पर आधार कार्ड के माध्यम से इन सभी लाभार्थियों को मिलने वाले सभी

सरकारी सहयोग प्रत्यक्ष इन्ही के खाते में पहुंचाने में अत्यंत लाभदाई साबित होगा!

भले ही विपक्ष इस प्रयास का कितना भी विरोध करें; लेकिन “अंत्योदय” अर्थात गरीब कल्याण में

मोदी सरकार के इरादे अत्यंत बुलंद दिख रहा है !

इस आधार कार्ड को आपने आपने  खातों से जोड़ने में  केंद्रीय सरकार जनता को किसी भी

प्रकार की परेशानी नहीं देना चाहता; सुप्रीम कोर्ट में सरकार के तरफ से दिया गया इस

हलफनामा इसी बात का सबूत है! हालांकि मोबाइल नंबर को जोड़ने का अंतिम दिनांक

पूर्वनिर्धारित 6 फेब्रुवारी 2018 को ही रखा गया है! कथित है ; भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में

अब तक शत प्रतिशत आधार की आबंटन नहीं हो पाया है !

सरकार की तरफ से इस अंतिम चरण में जनता को विशेष रुप से आवेदन किया गया कि

वे स्वयं को आधार कार्ड से जोड़े एवं अपने सारे सरकारी सुविधाओं के साथ इस आधार कार्ड

को अथवा इसके नंबर को जोड़कर सारी सरकारी सुविधाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठाएं!

आधार_क्रमांक— आधार नंबर को अपने खातों के साथ जोडीये!

जनता के लिए किया गया प्रकल्प जनता के हित के लिए लिया गया निर्णय एवं

उसके आवंटन सुचारू रूप से हो – केंद्रीय सरकार इस पर पूर्ण रूप से निगरानी कर रहे हैं!

आप भी आधार के साथ जुड़ जाए अपने आधार नंबर को अपने खातों के साथ जोडीये  एवं

जिनके पास आधार ना हो उनको आधार नंबर लेने में सहयोग कीजिये – ऐसा प्रधानमंत्री जी ने

देश वासी से आह्वान किया है !

आधार_क्रमांक, बैंक_खाते से जोडीये, मोदी_सरकार का फैसला, #समाज_विकास_संवाद,

Social Development News, Social News, Society News, News Of Development,

India social News, Developmental News, Indian society News,

 Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना।

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures?

Credit Card Frauds In India on The Rise! What Are The Protective Measures? What Are The Types of Credit Card Frauds in India? What are Punishment for Credit Card frauds in India? Where To File The Complaint For Credit Card Frauds In India? What Are The Steps to Report Credit Card Frauds in India? Tips to Avoid Credit Card Frauds in India!

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं।