आधार की अवैध 12 वेबसाइट, 12 एप बंद – भरना पर सकता दंड!
Illegal 12 Aadhar website found, 12 such apps closed – Offenders will be fined.
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
आधार की अवैध 12 वेबसाइट, 12 एप बंद – भरना पर सकता दंड!
जनता से पैसा ऐंठकर आधार संबंधी सेवाएं प्रदान करने का दावा करने वाली अनधिकृत
वेबसाइटों और एजेंसियों के खिलाफ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने
कमर कस ली है। उल्लेखनीय है कि ये फर्जी एजेंसियां मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये आधार कार्ड
से संबंधित सेवाएं प्रदान करने का दावा करती हैं। यूआईडीएआई ने सख्त कार्रवाई करते हुए
गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध 12 वेबसाइटों और 12 मोबाइल एप्लिकेशन को बंद करवा दिया है
और आदेश जारी किया है कि ऐसी 26 और फर्जी वेबसाइटों को फौरन बंद किया जाए।
आधार की अवैध 12 वेबसाइट! अवैध रूप से डेटा पाने की चेष्टा करने पर दंड!
यूआईडीएआई के संज्ञान में यह बात आई है कि गूगल प्लेस्टोर के जरिये फर्जी वेबसाइट और
मोबाइल एप्लिकेशन ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने, आधार कार्ड बनवाने,
पीवीसी आधार कार्ड इत्यादि सेवाएं दे रहे हैं। इस तरह वे लोगों से गैर कानूनी तौर पर
आधार नम्बर और लोगों का ब्यौरा हासिल करते हैं। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
डॉ. अजय भूषण पांडे ने बताया है कि यूआईडीएआई ने मोबाइल एप्लिकेशन या
वेबसाइट के मालिकों को आधार कार्ड से संबंधित किसी भी सेवा के लिए अधिकृत नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आधार संबंधित हर प्रकार की सूचना केवल आधार अधिनियम 2016 के
प्रावधानों के तहत प्राप्त की जा सकती है। इसका उल्लंघन करने पर आधार अधिनियम की
धारा 38 और खंड 7 के तहत दंड का प्रावधान किया गया है।
आधार की अवैध 12 वेबसाइट! ना आएं फर्जी साइटों के झांसे में!
उन्होंने बताया कि अधिनियम में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे
प्राधिकरण ने अधिकृत नहीं किया है, अगर वह जानबूझ कर केंद्रीय पहचान आंकड़ों को
प्राप्त करने की अनधिकृत चेष्टा करता है तो वह दंड का भागी होगा।
डॉ. पांडे ने कहा कि अनधिकृत वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाता गैर कानूनी
रूप से आधार का ‘लोगो’ इस्तेमाल कर रहे हैं जो आधार अधिनियम और कापीराइट अधिनियम
का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इन वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाताओं के
खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को सावधान किया कि
वे इन वेबसाइटों के झांसे में न आएं और किसी को भी अपनी जानकारी न दें।
सेवाएं केवल www. uidai. gov. in पर ही उपलब्ध
आधार संबंधी समस्त सेवाएं केवल यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर
ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा आधार नाम से संबंधित कोई भी वेबसाइटों और
मोबाइल एप्लिकेशन फर्जी है। यूआईडीएआई ने सुझाव दिया है कि अगर किसी व्यक्ति का
आधार कार्ड खो जाता है तो वह उसे यूआईडीएआई की अधिकृत वेबसाइट से
निशुल्क डाउनलोड कर सकता है।
(स्रोत: पीआईबी)
…
आधार, अवैध 12 वेबसाइट, 12 एप बंद, भरना पर सकता दंड, #समाज_का_विकास,
India Development News, Indian Development News, Indian Social News,
India social News, Developmental News, Indian society News,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद