आत्मनिर्भर भारत– एक संकल्प-एक लक्ष्य! गृहमंत्री श्री अमित शाह!
अब केवल स्वदेशी उत्पादन की बिक्री होगी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और स्टोरों पर!
Self-reliant India – a resolution – a goal! Home Minister Shri Amit Shah!
Now only indigenous production will be sold at the Central Armed Police Forces (CAPF) canteens and stores!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
आत्मनिर्भर भारत-एक संकल्प-एक लक्ष्य! गृहमंत्री श्री अमित शाह, स्वदेशी उत्पादन की उपयोग से पांच वर्षों में देश आत्मनिर्भर बन सकता है।
01 जून 2020 से देशभर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में बने उत्पाद उपयोग करने की एक अपील की।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इस अपील को आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का
मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शन बताया है।
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों और
स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।
01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा,
जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रूपए के करीब है।
इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन
स्वदेशी उपयोग करेंगे।
आत्मनिर्भर भारत-एक संकल्प ! स्वदेशी उत्पादन की उपयोग से पांच वर्षों में देश आत्मनिर्भर बन सकता है।
आत्मनिर्भर भारत– एक संकल्प-एक लक्ष्य! गृहमंत्री श्री अमित शाह!
गृह मंत्री ने देश की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि
“आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें।
यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है।”
श्री शाह के अनुसार यदि हर भारतीय भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो
पांच वर्षों में देश आत्मनिर्भर बन सकता है।
देश की जनता से अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा,
“आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर
आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें।”
…
आत्मनिर्भर भारत-एक संकल्प -एक लक्ष्य, गृहमंत्री श्री अमित शाह, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,
स्वदेशी उत्पादन की उपयोग, गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनो,
स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी, भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
[…] 400 स्टेशन्स वायफायने सुसज्ज करण्याचे लक्ष्य – मुख्यमंत्री देवेन्द्र […]