“आत्मनिर्भर भारत” ही नया भारत!
“कामधेनु” नरेन्द्र मोदी जी की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बनी “नए भारत की नयी कल्पतरु” !
“Self-reliant India” is the new India!
“Kamadhenu” Narendra Modi’s Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman became “New Kalpataru of New India”!
कही एम एस एम ई (MSME) के लिए ३ लाख करोर, तो कही बिजली डिस्कॉम (Energy DISCOM) के लिए 90,000 करोड़!
कही किशानो के लिए ४.२२ लाख करोर की लोन वापसी की मोरेटोरियम – तो कही मछुआरों के लिए किशान क्रेडिट कार्ड!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत, कामधेनु नरेन्द्र मोदी जी की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बनी कल्पतरु, एम एस एम ई की नई परिभाषा।
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत! २० लाख करोर रुपये की “आत्मनिर्भर भारत” विशेष आर्थिक पैकेज की कुछ मुख्या बिंदु!
वित्त मंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ भारतीय अर्थव्यवस्था की लड़ाई में व्यवसायों,
— विशेषकर एम एस एम ई (MSME) को राहत और ऋण संबंधी सहायता देने के लिए अहम उपायों की घोषणा!
— एमएसएमई (MSME) सहित व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन कार्यशील पूंजी सुविधा,
— कर्ज बोझ से दबे एमएसएमई (MSME) के लिए 20,000 करोड़ रुपये का अप्रधान ऋण!
— ‘एमएसएमई (MSME) फंड ऑफ फंड्स’ के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये की इक्विटी सुलभ कराई जाएगी!
— एमएसएमई (MSME) की नई परिभाषा और एमएसएमई (MSME) के लिए अन्य उपाय योजना!
— 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी निविदाओं के लिए कोई वैश्विक निविदा नहीं!
— जून, जुलाई एवं अगस्त 2020 के वेतन महीनों के लिए व्यावसायिक और संगठित कामगारों के लिए
कर्मचारी भविष्य निधि संबंधी सहायता 3 माह और बढ़ाई गई!
— ईपीएफओ (EPFO) द्वारा कवर किए जाने वाले सभी प्रतिष्ठानों के नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए
ईपीएफ (EPF) अंशदान को अगले 3 महीनों के लिए 12% से घटाकर 10% किया जाएगा!
— एनबीएफसी / एचएफसी / एमएफआई के लिए 30,000 करोड़ रुपये की विशेष तरलता योजना!
— एनबीएफसी/एमएफआई की देनदारियों के लिए 45,000 करोड़ रुपये की आंशिक ऋण गारंटी योजना 2.0!
— डिस्कॉम के लिए 90,000 करोड़ रुपये की तरलता सुलभ कराई जाएगी!
— ईपीसी और रियायत समझौतों से जुड़े दायित्वों सहित अनुबंधात्मक दायित्वों को पूरा करने के लिए
छह माह तक का समय विस्तार देकर ठेकेदारों को राहत दी गई!
— रियल एस्टेट परियोजनाओं को राहत, सभी पंजीकृत परियोजनाओं के लिए पंजीकरण और
पूर्ण होने की तारीख को छह माह तक बढ़ाया जाएगा!
— व्यवसाय के लिए कर राहत, धर्मार्थ ट्रस्टों और गैर-कॉरपोरेट व्यवसायों एवं पेशों को लंबित आयकर रिफंड
तुरंत जारी किए जाएंगे!
— वित्त वर्ष 2020-21 की शेष अवधि के लिए ‘स्रोत पर कर कटौती’ और ‘स्रोत पर संग्रहीत कर’ की दरों में 25% की कटौती
कर संबंधी विभिन्न अनुपालनों के लिए अंतिम तिथियां बढ़ाई गईं!
आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, युवा आबादी या शक्ति एवं मांग अर्थात ग्राहक की चाहिदा !
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल भारत की जीडीपी के 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक और
व्यापक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए स्पष्ट आह्वान किया।
इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली,
युवा आबादी या शक्ति और मांग को भी रेखांकित किया।
आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने
प्रारंभिक संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान एक व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया था।
उन्होंने यह भी कहा कि काफी मंथन करने के बाद प्रधानमंत्री ने स्वयं यह सुनिश्चित किया है कि
व्यापक परामर्श से प्राप्त सुझाव या फीडबैक ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक पैकेज का एक हिस्सा बनें।
श्रीमती सीतारमण ने कहा, ‘अनिवार्य रूप से लक्ष्य एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा, ‘अनिवार्य रूप से लक्ष्य एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।
यही कारण है कि आर्थिक पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान नाम दिया गया है।
श्रीमती सीतारमण ने उन स्तंभों का हवाला दिया जिन पर आत्मनिर्भर भारत की इमारत खड़ी होगी और
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा फोकस भूमि, श्रम, तरलता (लिक्विडिटी) और कानून पर होगा।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनती रही है और
यह एक उत्तरदायी सरकार है। अत: यह वर्ष 2014 से लेकर अब तक लागू किए गए कुछ सुधारों को
स्मरण करने की दृष्टि से बिल्कुल उपयुक्त समय है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान— बजट 2020 पेश करने के तुरंत बाद ही कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने लगा!
श्रीमती सीतारमण ने कहा, ‘बजट 2020 पेश करने के तुरंत बाद ही कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने लगा और लॉकडाउन 1.0 की
घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) की घोषणा कर दी गई।’
उन्होंने कहा कि हम इस पैकेज को और भी अधिक व्यापक करने जा रहे हैं।
श्रीमती सीतारमण ने कहा, ‘आज से शुरुआत करते हुए अगले कुछ दिनों तक मैं वित्त मंत्रालय की पूरी टीम के साथ यहां आती रहूंगी,
ताकि प्रधानमंत्री द्वारा कल घोषित आत्मनिर्भर भारत से जुड़े प्रधानमंत्री के विजन के बारे में विस्तार से बताया जा सके।
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत! कामधेनु नरेन्द्र मोदी जी की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बनी कल्पतरु! कारोबारी गतिविधियां फिर से शुरू करना है
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज उन उपायों की घोषणा की जिनका उद्देश्य कारोबारी गतिविधियां फिर से शुरू करना है
अर्थात कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं, व्यवसायों, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को फिर से
उत्पादन कार्य में संलग्न करना और कामगारों को फिर से लाभकारी रोजगारों से जोड़ना है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी), माइक्रो फाइनेंस सेक्टर और विद्युत सेक्टर को
मजबूत करने के प्रयासों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा कारोबारियों को कर राहत, सार्वजनिक खरीद में ठेकेदारों को
अनुबंध की प्रतिबद्धताओं से राहत और रियल एस्टेट सेक्टर को अनुपालन राहत भी दी गई है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान— एम एस एम ई (MSME) की सहायता करने के लिए वर्ष 2017 में ‘समाधान पोर्टल’ लॉन्च किया गया।
पिछले पांच वर्षों में सरकार ने सक्रिय रूप से उद्योग और एमएसएमई के लिए विभिन्न उपाय किए हैं।
रियल एस्टेट सेक्टर के लिए रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम [रेरा] को वर्ष 2016 में कानून का रूप दिया गया,
ताकि इस उद्योग में और भी अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। किफायती और मध्यम आय आवास के लिए एक विशेष कोष
पिछले साल बनाया गया, जिससे कि इस सेगमेंट में कर्ज संबंधी समस्या से निपटने में मदद मिल सके। किसी भी सरकारी विभाग या
पीएसयू द्वारा देरी से भुगतान करने संबंधी मुद्दे को सुलझाने में एमएसएमई की सहायता करने के लिए वर्ष 2017 में
‘समाधान पोर्टल’ लॉन्च किया गया। स्टार्टअप्स के लिए एक ‘फंड ऑफ फंड्स’ को सिडबी के तहत स्थापित किया गया,
ताकि देश में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके। इसी तरह विभिन्न अन्य ऋण गारंटी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया,
जिससे कि एमएसएमई को ऋण प्रवाह में मदद मिल सके।
आत्मनिर्भर भारत अभियान— निम्नलिखित उपायों की घोषणा की गई! एम एस एम ई की नई परिभाषा।
एमएसएमई सहित व्यवसायों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन कार्यशील पूंजी सुविधा!
व्यवसायों को राहत देने के लिए 29 फरवरी 2020 तक बकाया ऋण के 20% की अतिरिक्त कार्यशील पूंजी रियायती ब्याज दर पर
सावधि ऋण (टर्म लोन) के रूप में प्रदान की जाएगी। यह राहत 25 करोड़ रुपये तक के बकाया ऋण और 100 करोड़ रुपये तक के
टर्नओवर वाली उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके खाते मानक हैं। इन इकाइयों को अपनी ओर से कोई भी गारंटी या
जमानत नहीं देनी होगी। इस राशि पर 100% गारंटी भारत सरकार द्वारा दी जाएगी जो 45 लाख से भी
अधिक एमएसएमई को 3.0 लाख करोड़ रुपये की कुल तरलता (लिक्विडिटी) प्रदान करेगी।
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत! कामधेनु नरेन्द्र मोदी जी की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बनी कल्पतरु!
कर्ज बोझ से दबे एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ रुपये का अप्रधान ऋण।
एम एस एम ई की नई परिभाषा – उन दो लाख एमएसएमई के लिए 20,000 करोड़ के अप्रधान ऋण का प्रावधान किया गया है जो एनपीए से जूझ रहे हैं या
कर्ज बोझ से दबे हुए हैं। सरकार सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट (सी जी टी एम एस ई) को 4,000 करोड़ रुपये देकर
उन्हें आवश्यक सहयोग देगी। बैंकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस तरह के एमएसएमई के प्रवर्तकों को अप्रधान ऋण प्रदान करेंगे,
जो इकाई में उनकी मौजूदा हिस्सेदारी के 15% के बराबर होगा। यह ऋण अधिकतम 75 लाख रुपये होगा। बैंकों से अपेक्षा की जाती है
कि वे इस तरह के एमएसएमई के प्रवर्तकों को अप्रधान ऋण प्रदान करेंगे, जो इकाई में उनकी मौजूदा हिस्सेदारी के 15% के बराबर होगा।
यह ऋण अधिकतम 75 लाख रुपये होगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान— एमएसएमई फंड ऑफ फंड्स के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये की इक्विटी सुलभ कराई जाएगी!
एम एस एम ई की नई परिभाषा , सरकार 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक फंड ऑफ फंड्स की स्थापना करेगी जो एमएसएमई को इक्विटी फंडिंग
सहायता प्रदान करेगा। फंड ऑफ फंड्स का संचालन एक समग्र फंड और कुछ सहायक फंडों के माध्यम से होगा।
यह उम्मीद की जाती है कि सहायक फंडों के स्तर पर 1:4 के लाभ या प्रभाव की बदौलत फंड ऑफ फंड्स
लगभग 50,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटा सकेगा।
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत! एम एस एम ई की नई परिभाषा।
निवेश की सीमा बढ़ाकर एमएसएमई की परिभाषा को संशोधित किया जाएगा।
टर्नओवर का एक अतिरिक्त मानदंड भी शामिल किया जा रहा है। विनिर्माण और
सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) के बीच के अंतर को भी %
…
आत्मनिर्भर भारत ही नया भारत, कामधेनु नरेन्द्र मोदी जी की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बनी कल्पतरु,
एम एस एम ई की नई परिभाषा,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,