मुंबई शौपिंग फेस्टिवल – खरीदेगा मुंबई – जीतेगा मुंबई -पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल!

Date:

Share post:

मुंबई शौपिंग फेस्टिवल–खरीदेगा मुंबई–जीतेगा मुंबई –पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल!

Mumbai Shopping Festival – Mumbai will buy – Mumbai will win – Tourism Minister Jai Kumar Rawal

समाज विकास संवाद!
मुंबई ,

मुंबई शौपिंग फेस्टिवल – खरीदेगा मुंबई – जीतेगा मुंबई -पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल!

दुबई में प्रत्येक वर्ष में होने वाला दुबई शौपिंग फेस्टिवल्स की तरह भारत में

पहेली वार आयोजित किया गया मुंबई शौपिंग फेस्टिवल!

जनुवरी 12 से लेकर ३१ जनुवरी तक चलने वाला  मुंबई शौपिंग फेस्टिवल में

आम मुंबईकरो को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अभिज्ञता देने वाला होगा इस फेस्टिवल !

जिसका टैग लाइन है #MumBuyKar!

महाराष्ट्र टूरिज्म डेवेलोपेमेंट कारपोरेशन एवं राज्य पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से

आयोजित किया गया इस मेगा इवेंट की सबसे महत्वपूर्ण विषय ये है के इस आयोजन

किसी एक जगह पर न होकर संपूर्ण मुंबई शहर , ठाणे एवं मीरा भयेंदर में फैला होगा !

जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे 13 सांस्कृतिक  मंच होंगे , इन सांस्कृतिक मंच

गिरगांव चौपाटी, वोर्ली सी फेस, क्रावफोर्ड मार्किट, शिवाजी पार्क, दादर, कार्टर रोड ,

जुहू चौपाटी  , इंटरनेशनल एअरपोर्ट, डोमेस्टिक एअरपोर्ट , वाशी रेलवे स्टेशन, ठाणे, मुलुंड ,

गैलरिया मॉल, व्  भाईंदर का मक्सुँस मॉल में लगाया गया है , इन मंचो में ५०० से

अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है!

 

क्या है ये मुंबई शौपिंग फेस्टिवल्स !

इस फेस्टिवल्स के आयोजक द्वारा पंजीकृत किया गया सभी रिटेल दुकानदार , होटल्स ,

शौपिंग माल्स , फ़ूड ट्रकस इस आयोजन में भागिदार रहेंगे, सुबह के ४ बाजे तक सभी

रजिस्टर्ड दुकाने खरीदी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा!

इन सभी पंजीकृत दुकान , होटल्स अथवा अन्य सभी आउटलेट से ५०० रूपया से ज्यादा

की खरीददारी पर ग्राहक को एक लकी ड्रा का कूपन भी मिलेगा , जिसके ड्रा के माध्यम से

ग्राहक को प्रत्येक दिन , प्रति सप्ताह एवं ३ सप्ताह तक चलने वाला इस कार्यक्रम के

समाप्ति पर होने वाला मेगा ड्रा में जितने का मौका रहेगा , लकी ड्रा  विजेता को

मोटर साइकिल से लेकर घर तक मिल सकता है !

और इसी बात को मद्दे नज़र राखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल ने कहा!

 

अब “खरीदेगा मुंबई – जीतेगा मुंबई” !

उन्होंने और भी कहा –

इस फेस्टिवल के द्वारा केवल पर्यटन मंत्रालय को ही फ़ायदा नहीं होगा ; इस कार्यक्रम के द्वारा

नए नौकरी का निर्माण होगा एवं कमज़ोर अर्थनीति को भी जोर कदम से चलने का

प्रोत्साहन मिलेगा!

महाराष्ट्र सरकार की अध्यादेश के अनुसार मुंबई में अब 24 घंटे दुकान खुला रखा जा सकता है ;

विशेषता इस अध्यादेश को पारित करने के लिए ही इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया

ऐसा मन जा रहा है!

मुंबई_शौपिंग_फेस्टिवल, खरीदेगा_मुंबई_जीतेगा_मुंबई, पर्यटन_मंत्री, जय_कुमार_रावल,

#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,Samaj Ka Vikas, Gadget Samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

Global Samvad, Amazon Prime Newsव्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

सहकार भारती, मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने संस्थेच्या स्थापना दिवस साजरा!

सहकार भारती,  मीरा भाईंदर जिल्ह्याचा वतीने सहकार भारती चा स्थापना दिवस साजरा केला गेला .या कार्यक्रमाला सहकार भारती, मीरा भाईंदर च्या विविध प्रकोस्ट चे प्रमुख आणि सहकार भारतीचे कार्यकर्ते उपस्थित होते ...