सूक्ष्‍म,लघु व् मझौले (एमएसएमई) कंपनियों को विश्व स्तरीय उत्पादन का प्रयास करे-पीयूष गोयल।

Date:

Share post:

सूक्ष्‍म, लघु व् मझौले (एम एस एम ई)कंपनियों को विश्व स्तरीय उत्पादन का प्रयास करना चाहिए – पीयूष गोयल !

Micro, Small Business (MSME) companies should aspire for world-class production – Piyush Goyal!
समाज विकास संवाद!
मुंबई,

सूक्ष्‍म,लघु व् मझौले (एमएसएमई) कंपनियों को विश्व स्तरीय उत्पादन का प्रयास करे-पीयूष गोयल, भारत में एम एस एम ई क्षेत्र दस करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराता है, वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने लघु और मझौले उद्योगों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एस एम ई संगठनों से मुलाकात की, ई – बाजार सेवा। 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और रेलवे मंत्री, पीयूष गोयल ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु और मझौले उपक्रमों

(एम एस एम ई) के पास अपने छोटे आकार के कारण निर्यात बाजार की जरूरतो को बेहतर तरीके से

पूरा करने तथा बाजारा के अनुकूल अपने में बदला लाने की बेहतर क्षमता है।

श्री गोयल ने एमएसएमई संगठनों के साथ उद्योग के विभिन्‍न मुद्दों और उनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए

उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए कल नयी दिल्‍ली में आयोजित एक बैठक में यह बात क‍ही!

बैठक में एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दे भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आई आई),

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्‍की) तथा एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम)

के माध्यम से चर्चा के लिए रखे गए थे। बैठक में इनके साथ ही जिन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई,

उनमें एमएसएमई इकाइयों को बैंकों से रिण  प्राप्त करने में होने वाली असुविधा, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और

सरकारी विभागों से होने वाले भुगतान में देरी, जीएसटी रिफंड का मुद्दा, एसएमई क्षेत्र में कुशल श्रमशक्ति की कमी तथा

राज्यों में अलग-अलग वेतन दिए जाने जैसी बातें शामिल थीं।

 

भारत में एम एस एम ई क्षेत्र दस करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराता है।

भारत में एमएसएमई क्षेत्र दस करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराता है।

देश के विनिमार्ण क्षेत्र में 45 प्रतिशत से अधिक और निर्यात क्षेत्र में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है।

देश भर में 63.4 मिलियन इकाइयों के साथ एम एस एम ई देश के विनिर्माण जीडीपी में 6.11प्रतिशत और सेवा क्षेत्र के

जी डी पी में  24.63 प्रतिशत का  योगदान करता है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने लघु उद्योग विकास बैंक और माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज  के लिए

क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट को एक ढांचा स्थापित करने का निर्देश दिया,

जो उन्हें एसएमई इकाइयों को तेजी से ऋण देने में सक्षम

बनाता है और बीमा कवर भी प्रदान करता है।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने लघु और मझौले उद्योगों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एस एम ई संगठनों से मुलाकात की!

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने लघु और मझौले उद्योगों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एस एम ई संगठनों से

मुलाकात के वक्त उद्योगपतियों को कई सुझाव दिए!

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने एस एम ई क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए;

उच्च गुणवत्ता वाले सामान का उत्पादन

करने का आग्रह किया ताकि एस एम ई क्षेत्र से निर्यात वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बन सके।

उन्‍होंने लघु उद्योग विकास बैंक  और सूक्ष्‍म तथा लघु उपक्रमों के लिए;

क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट को एक ऐसा तंत्र  स्थापित करने का

निर्देश दिया, जो उन्हें एसएमई इकाइयों को जल्‍दी ऋण देने में सक्षम बना सके और ऐसी इकाइयों से जुड़े निर्यातकों को बीमा सुरक्षा

भी दे सके । देरी से भुगतान के मुद्दे पर, श्री गोयल ने उन संभावनाओं का पता लगाने की बात कही जिससे बड़ी

कंपनियों द्वारा; एम एस एम ई को समय पर पूरा भुगतान कर सकें ताकि एमएसएमई इकाइयों की कार्यशील पूंजी अवरुद्ध न हो।

 

ई – बाजार सेवा- विश्व स्तरीय उत्पादन का प्रयास – हथकरघा क्षेत्र में लघु और

मझौले उद्योग की विनिर्माण इकाइयां लगाने वाली महिला उद्यमियों के लिए सरकार की “ई – बाजार” सेवा!

अपना व्‍यवसाय शुरु करने वाली 80 लाख महिला उद्यमियों को सरकार की ओर से मदद की व्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए

श्री गोयल ने कहा कि ऐसी उद्यमियों को सरकार की ओर से ई-बाजार की सुविधा देने की व्‍यवस्‍था हो रही है।

ऐसी महिलाएं अपने उत्‍पादों को ई बाजार पर प्रदर्शित कर सकती हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने एस एम ई क्षेत्र को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से उनका मंत्रालय इस क्षेत्र और

अन्य सभी क्षेत्रों के लिए आवश्यक कार्यबल को जरूरी कौशल प्रशिक्षण में पूरी मदद करेगा!

ई – बाजार सेवा, विश्व स्तरीय उत्पादन का प्रयास – source: PIB, 

#समाज_विकास_संवाद, #समाज_विकास_संवाद,  #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर,

Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद!

 

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं। 

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है!

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है अर्थात 130.8 अरब डॉलर है!श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन सहित भारतीय प्रतिबेशी देशो पर आई भरी आर्थिक संकट को देखते हुएदेश के बिभिन्न राजनैतिक महल से दर्शाया गया अस्थिरता को समाप्त करते हुए केंद्र सरकार ने कहा है की,चिंता की कोई भी आवश्यकता नहीं कियुनकी भारतीय अर्थनीति की बुनियाद बेहद मजबूत है,

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर!

उत्तराखंड को मिली कृषि निर्यात मे बड़ी सफलता- नए कृषि कानून के आधार पर! कृषि उद्योग निर्यात क्षेत्र मे...