जल्द ही 320 लाख करोड़ (5 ट्रिल्यन डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : नरेंद्र मोदी!
India will soon become 320 lakh crore economy: Narendra Modi
अरविन्द यादव ,
समाज विकास संवाद !
मुंबई।
जल्द ही 320 लाख करोड़ (5 ट्रिल्यन डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : नरेंद्र मोदी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि भारत जल्द 5 ट्रिल्यन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने वैश्विक निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेस 2018 का उद्घाटन किया।
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड पर आयोजित इस सम्मेलन में
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब भारत एक खरब की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा था,
तो यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी थी।
लेकिन इसके बाद के कुछ वर्ष घोटालों की भेंट चढ़ गए और भारत की छवि धूमिल हुई।
अब पिछले तीन-चार वर्षों के निरंतर प्रयास से स्थिति फिर सुधरी है। बड़ी-बड़ी एजेंसियां
कहने लगी हैं कि भारत 5 ट्रिलिओन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री के अनुसार देश का विकास तभी हो सकता है, जब राज्यों का भी विकास हो।
इन दिनों अलग-अलग राज्य निवेश आमंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले असम द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन एडवांटेज असम इसी का
एक उदाहरण है। कुछ समय पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि पूर्वोत्तर का
कोई राज्य वहां निवेश आमंत्रित करने के लिए ऐसा कर सकता है।
320 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था ! प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को आसान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले वर्ष देश में आए
कुल विदेशी निवेश का 51 फीसद अकेले महाराष्ट्र में आया है। मोदी के साथ मंच पर
कुछ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा देश-विदेश के चुनिंदा उद्योगपति भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को आसान किया जा रहा है।
पिछले तीन वर्षो में 1400 से ज्यादा जटिल कानून खत्म किए गए हैं। नए कानून बनाते समय
यह ध्यान रखा जा रहा है कि उनमें जटिलता न आने पाए। यही कारण है कि देश की
कई विकास परियोजनाओं की गति अब पहले से दो-तीन गुनी हो चुकी है। आम लोगों के
स्वास्थ्य के लिए घोषित आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि
यह सारी दुनिया का ध्यान खींच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की 1/6 आबादी
(यानी भारत) का भला होगा तो दुनिया का कितना भला होगा, इसका अनुमान आप लगा सकते हैं।
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, अर्थव्यवस्था, भारत, नरेंद्र मोदी,
India social News, Developmental News, Indian society News,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] शहीद स्मारक- भारत की रक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले हर बलिदानी को नमन :प्रधानमंत्री मोदी! […]