महाराष्ट्र में 31 लाख किसानों को कर्जमाफी का लाभ, बाकि 16 लाख किसानो को भी मिलेगा राहत !
31 lakh farmers in Maharashtra will get the benefit of loan waiver, the remaining 16 lakh farmers will also get relief!
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,
महाराष्ट्र में 31 लाख किसानों को कर्जमाफी का लाभ, बाकि 16 लाख किसानो को भी मिलेगा राहत !
महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान
कर्जमाफी योजना के तहत अब तक 31 लाख 32 हजार किसानों को कर्जमाफी की रकम
वितरित की जा चुकी है। इस तरह इन किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल चुकी है।
यह जानकारी मंत्रिमंडल की उपसमिति के अध्यक्ष और सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख
ने मंगलवार को दी। मंत्रालय में देशमुख की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी
सन्मान योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई।
इस योजना के तहत पंजीकृत आवेदनों में 47.73 लाख खाताधारकों को कर्जमाफी और
प्रोत्साहन पर लाभ मंजूर किया गया है।
किसानों के खाते में कर्ज की 12 हजार 362 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई!
लिहाजा, उनके लिए करीब 23 हजार 102 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस मद में
5 फरवरी तक 31.32 लाख किसानों के खाते में कर्ज की 12 हजार 362 करोड़ रुपए की
धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। मंजूर किए गए कुल 47.73 लाख कर्ज खातों की सूचना
बैंकों को दी गई है। इसे राज्य सरकार की वेबसाइट पर भी रखा गया है।
बैठक में राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, सहकारिता विभाग
के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस संधु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे!
…
#महाराष्ट्र, #गोवा, #मुंबई, किसानों_को_कर्जमाफी, किसान, #समाज_विकास_संवाद,
India Development News, Indian Development News, Indian Social News,
India social News, Developmental News, Indian society News,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazing Amazon News, Global Samvad, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद