मोदी सरकार की पहेल-१० रूपया सस्ता होगा पेट्रोल, देशभर में “मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल” लाने की जोरदार तैयारी!
Modi government’s effort – Petrol will be cheaper by 10 rupees- vigorous preparations to bring “Methanol blended fuel” across the country!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
मोदी सरकार की पहेल-१० रूपया सस्ता होगा पेट्रोल, देशभर में “मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल” लाने की जोरदार तैयारी!
मोदी सरकार देश भर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल बनाने पर एक बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत किया है,
यदि मोदी सरकार को सफलता मिली तो सम्पूर्ण भारत भर में पेट्रोल की कीमत कम से कम 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जायेगा .
केवल यही नहीं, प्रत्येक व्यक्ति का पेट्रोल पर खर्च 10 फीसदी तक कम भी हो सकता है.
इसी के साथ साथ सरकारी खजाने में 5000 करोड़ रुपये की बचत भी होगी;
जो भारतीय इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कारगर साबित होगा.
केंद्रीय सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी जी ने
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजे गए अत्यंत महत्वपूर्ण एक खत में लिखा है कि ;
जल्द से जल्द सम्पूर्ण भारत भर में मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध कराने के लिए जो अव्यश्यक रस्ते हो उसे आपनाये .
मोदी सरकार की इस कदम प्रदूषण पर भी सकारात्मक प्रभाब चाप छोरेगा ,
इस बायो फ्यूल के बापर करने से 30 % तक की प्रदुषण कम होगा .
मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल ! बाज़ार में मिथेनॉल की कीमत केवल 20 रुपये प्रति लीटर है।
बाज़ार में मिथेनॉल की कीमत केवल 20 रुपये प्रति लीटर है.
भारत की प्रमुख तेल बिक्रेता इंडियन ऑयल कंपनी ने पहले से ही मिथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है,
इसमें 15 फीसदी मिथेनॉल और 85 पेट्रोल होते है.
पिछले दिनों इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट एक रिपोर्ट में बताया गया है की
केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने इकोनोमिक्स टाइम्स के पत्रकार को बताया कि
सरकार ने M15 (मिथेन ब्लेंड फ्यूल ) पर 65,000 किलोमीटर का ट्रायल रन पूरा कर लिया है.
केंद्रीय नीति आयोग ने ये भी बताया है।
केंद्रीय नीति आयोग ने ये भी बताया है कि-
पारंपरिक फ्यूल में 15 फीसदी मिथेन ब्लेंड करने पर 2030 तक भारत को कम से कम 100 अरब डॉलर की बचत हो जाएगी.
केंद्रीय सरकार द्वारा प्रयोजित इस ट्रायल के तौर पर पुणे में 15 फीसदी मिथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से गाड़ियां चलाई गईं.
विशेष जानकारी के मुताबिक पुणे में मारुति और हुंडई गाड़ियों में मिथेनॉल मिश्रित पेट्रोल डालकर ट्रायल रन किया गया.
सरकार की इस तेज गति से लगता है कि बहुत ही जल्द देशभर के पेट्रोल पंपों पर मिथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल मिलने लगेगा.
मिथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल ! पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जाता है!
फिलहाल पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जाता है,
लेकिन मिथेनॉल के मुकाबले इथेनॉल करीब दो गुनी महंगा है,
इथेनॉल की कीमत करीब 40 रुपये प्रति लीटर होती है, जबकि मिथेनॉल 20 रुपये लीटर में मिलती है.
मिथेनॉल कोयले से बनता है. वहीं इथेनॉल गन्ने से बनाया जाता है.
मिथेनॉल की आपूर्ति के लिए सरकार इंपोर्ट पर विचार कर रही है.
चीन, मेक्सिको और मिडिल ईस्ट से मिथेनॉल का इंपोर्ट किया जा सकता है.
देश भर में भी मिथेनोल का उत्पादन बड़े पयमाने पर होता है;
भारत में RCF (राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर),
GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन) और असम पेट्रोकेमिकल जैसी कंपनियों के क्षमता विस्तार की तैयारी भी चल रही है.
एक विशेष जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में मिथेनॉल को घरों में खाना पकाने के ईंधन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जायेगा एवं
इसके लिए सरकार की कटिबद्ध है. भारत की प्रान्तिक राज्य असम में इस प्रयोग की शुरुआत हो चुकी है.
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद