गांव-गांव मोबाइल-इंटरनेट अटल विहारी वाजपेयी की देन – योगी आदित्यनाथ
Internet Connections across Indian Villages is Atal Bihari Vajpayee’s contribution- Yogi Adityanath
समाज विकास संवाद!
लखनऊ।
गांव-गांव मोबाइल-इंटरनेट अटल विहारी वाजपेयी की देन -“अटल गीत गंगा” में योगी आदित्यनाथ!
सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री के 93वें जन्मदिन पर लखनऊ में पहली बार आयोजित
अटल गीत गंगा कार्यक्रम में योगी ने कहा कि गांव-गांव में मोबाइल-इंटरनेट पहुंचाने के सपने
को अटल बिहारी ने ही पूरा किया है।
वह 1998 से 2004 के मध्य करीब छह साल प्रधानमंत्री रहे। उस कार्यकाल में गरीबों व किसानों
के लिए बनाई गई योजनाओं के जरिए ही कांग्रेस सरकार ने अगले दस सालों तक राज किया।
परमाणु परीक्षण से लेकर देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का जो सार्थक प्रयास उनकी सरकार
में हुआ, वह 1947 से हुआ होता तो भारत अब तक महाशक्ति के रूप में खड़ा होता।
योगी ने संसद से जुड़े अटल विहार के कई अनुभव भी साझा किए।
कहा कि वह अद्भुत व्यक्तित्व हैं। संसद में पक्ष-विपक्ष के सभी नेता उनका सम्मान करते थे।
पक्ष-विपक्ष में चाहे कितनी कड़वाहट हो, अटल बिहारी का एक वक्तव्य उसे मिठास में
बदलने की क्षमता रखता था।
समाज विकास संवाद !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजाद भारत में विकास की नींव कैसे रखी जानी चाहिए,
इसकी राह पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने दिखाई।
गांव का विकास हो सकता है, यह देश ने तब जाना जब 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी
देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा। उन्हें जब सत्ता मिली,
तब देश राजनीतिक अस्थिरता से गुजर चुका था। राष्ट्र की राजनीति को स्थायित्व व
बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम अटल ने ही किया।
अटल गीत गंगा में योगी आदित्यनाथ! ! मुंबई की दीप कमल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम “अटल गीत गंगा “
में राज्यपाल राम नाईक ने राजनीतिक जीवन में अटल जी के साथ बिताए पलों को
याद करते हुए कहा कि वह छोटे से लेकर बड़े सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखते थे और
बराबर सम्मान करते थे।
संसदीय प्रणाली में उनका दृढ़विश्वास था। विपक्ष में रहकर भी अच्छा काम किया।
राज्यपाल ने कहा कि मौके पर बात कहने की कला उन्हें आती थी। कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने उनके भाषणों का संकलन व अंग्रेजी में अनुवाद करने वाले तथा
उनके बेहद करीबी रहे डॉ.एनएम घटाटे को पुनेरी पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर में एक स्मारिका का विमोचन भी किया। समारोह में फिल्म कलाकार रवि किशन,
राजपाल यादव, फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी, अभिनेत्री नीतू चंद्रा,
कवियित्री कविता तिवारी ने अटल विहारी की कविताओं व गीतों को अपने अंदाज में
श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
पूर्व सांसद लालजी टंडन, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, स्वतंत्र देव सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक,
आशुतोष टंडन, मुकेश शर्मा, दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्रा व
अन्य लोग मौजूद थे।
…
गांव-गांव_मोबाइल_इंटरनेट, अटल_विहारी_वाजपेयी की देन, योगी_आदित्यनाथ,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
Development News, India Development News, Indian Development News,
India social News, Indian society News, Amazon Prime News,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद