भारत को खुशी है की राहुल गाँधी आखिर बोलना सीख गए: नरेंद्र मोदी.।
India is happy that Rahul Gandhi has finally learned to speak: Narendra Modi.
समाज विकास संवाद!
नई दिल्ली।
भारत को खुशी है की राहुल गाँधी आखिर बोलना सीख गए: नरेंद्र मोदी ।
अपने आरोपों से भूकंप लाने का दावे करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खबर
लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया
वरना भूकंप आ जाता। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां
पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी।
गुजरात के मेहसाणा में राहुल गांधी ने आरोप लगाए!
पी एम ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि जब से उन्होंने बोलना सीखा है, मुझे बहुत खुशी हुई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग बेईमानों के साथ खड़े हैं। राहुल गांधी के आरोपों का
जवाब देते हुए उन्होंने सवाल पूछा कि साल 2009 में पता नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है।
बता दें कि कल गुजरात के मेहसाणा में राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सहारा और बिडला जैसे उद्योग समूह से 52 करोड़ रुपए लिए थे।
राहुल का दावा था कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं, जिसे वे खोल देंगे तो भूकंप आ
जाएगा, लेकिन राहुल ने कोई नए तथ्य पेश नहीं किए। इस मामले को लेकर वकील प्रशांत भूषण
ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और अदालत ने उन्हें पुख्ता सबूत लाने को कहा है।
….
Yuva-Vikas-samvad, Social-development, yoga-shastra, health, new-India-today,
Global, west-Bengal, Tripura-Vikas-samvad, Maharashtra-Vikas-samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद