भारत को खुशी है की राहुल गाँधी आखिर बोलना सीख गए: नरेंद्र मोदी ।

Date:

Share post:

भारत को खुशी है की राहुल गाँधी आखिर बोलना सीख गए: नरेंद्र मोदी.।

India is happy that Rahul Gandhi has finally learned to speak: Narendra Modi.

समाज विकास संवाद!
नई दिल्‍ली।

भारत को खुशी है की राहुल गाँधी आखिर बोलना सीख गए: नरेंद्र मोदी ।

अपने आरोपों से भूकंप लाने का दावे करने वाले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की खबर

लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्‍छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया

वरना भूकंप आ जाता। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां

पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी।

 

गुजरात के मेहसाणा में राहुल गांधी ने आरोप लगाए!

पी एम ने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि जब से उन्‍होंने बोलना सीखा है, मुझे बहुत खुशी हुई है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग बेईमानों के साथ खड़े हैं। राहुल गांधी के आरोपों का

जवाब देते हुए उन्‍होंने सवाल पूछा कि साल 2009 में पता नहीं चला था कि इस पैकेट में क्‍या है।

बता दें कि कल गुजरात के मेहसाणा में राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए सहारा और बिडला जैसे उद्योग समूह से 52 करोड़ रुपए लिए थे।

राहुल का दावा था कि उनके पास इस बात के पुख्‍ता सबूत हैं, जिसे वे खोल देंगे तो भूकंप आ

जाएगा, लेकिन राहुल ने कोई नए तथ्‍य पेश नहीं किए। इस मामले को लेकर वकील प्रशांत भूषण

ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और अदालत ने उन्‍हें पुख्‍ता सबूत लाने को कहा है।

….

Yuva-Vikas-samvad, Social-development, yoga-shastra, health, new-India-today,

Global, west-Bengal, Tripura-Vikas-samvad, Maharashtra-Vikas-samvad,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासा! उप मुख्यामंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मानले पंतप्रधानांचे आभार!

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या नेतृत्वाखालील केंद्र सरकारने बळीराजासाठी आज असंख्य महत्त्वपूर्ण निर्णय घेतले आहेत.त्यात खास करून कांदा, सोयाबीन, धान आणि तेलबिया उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळणार आहे.या निर्णयाबद्दल राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचे विशेष आभार मानले आहेत.

उद्धव ठाकरेंचा स्वीय सहायक पैसे घेऊन पद बिक्री करतो! – शिंदेसेना – भाजपचे गंभीर आरोप!

शिवसेनेचे आमदार संजय शिरसाट यांच्यासह माजी खासदार आणि पक्षाचे प्रवक्ते संजय निरुपम आणि भाजप नेते आशिष शेलार यांनी उद्धव ठाकरेंचे स्वीय सहायक (P.A) रवी म्हात्रे यांच्यावर गंभीर आरोप केले.

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ? ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?

क्या है आर्थिक रूप से पिछरा वर्ग की आरक्षण ?   ई डब्ल्यू एस आरक्षण का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ?केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की एक ऐतिहासिक फैसले को न्यायिक वैधता देते हुएभारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों अर्थात ई डब्ल्यू एस आरक्षण को न्यायिक मान्यता दिया!सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को 3-2 के फैसले में सरकारी नौकरियों औरशैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्ल्यू एस) के लिए 10% आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा।

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !

चंद्रकांत दादा पाटील मिल कामगार आई बडील्यांचा घरी जन्माला एक संवेदनशील आणि कर्तबगार नेता !- डॉ. दिनेश थिटे (बरिष्ठ पत्रकार...