चिंकारा और काले हिरण के शिकार का आरोप! सलमान खान को मिली बड़ी राहत!
समाज विकास संवाद!
जोधपुर।
चिंकारा और काले हिरण के शिकार का आरोप! सलमान खान को मिली बड़ी राहत, फिल्म हम साथ-साथ है,
जोधपुर की अदालत ने 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले से फिल्म अभिनेता सलमान खान
को बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई के लिए सलमान खान बुधवार सुबह करीब
साढ़े ग्यारह बजे कोर्ट पहुंच गए थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने डेढ़ पंक्ति का फैसला
सुनाते हुए उन्हें संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। जज का फैसला सुनते ही सलमान और
उनकी बहन अलवीरा ने खुशी जाहिर की।
कोर्ट परिसर के बाहर भी सलमान फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी। सभी सलमान के इस केस से
बरी होने पर प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। आर्म्स ऐट के इस प्रकरण में सलमान खान के वकील
हस्तीमल सारस्वत हैं। उन्होंने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्म
अभिनेता सलमान खान को 18 साल बाद न्याय मिल गया है। इस केस में दोनों पक्षों की
जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी।
बाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान को अदालत में उपस्थित रहने का
आदेश देते हुए अपना फैसला 18 जनवरी तक सुरक्षित रख लिया था।
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर चिंकारा और काले हिरण के शिकार का आरोप!
वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर चिंकारा और
काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में उन पर चार अलग- अलग केस
दर्ज किए गए। दो मामलों में उन्हें हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। बुधवार को उन्हें आर्म्स एक्ट
मामले में निचली अदालत ने बरी कर दिया। सलमान पर आरोप लगा थे कि उन्होंने ऐसे
हथियार रखे, जिनके लाइसेंस की मियाद निकल चुकी थी।
एक केस का फैसला आना बाकी
सलमान के खिलाफ अभी काले हिरण शिकार मामले में अदालत का फैसला आना बाकी है।
सलमान पर एक अक्टूबर 1998 की रात कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का
आरोप लगा था।
…
फिल्म हम साथ-साथ है, काले हिरण, शिकार का आरोप, सलमान खान, समाज_विकास_संवाद,
Ayurveda, Indian-rail, economy, gadgets, science-technology,
Yuva-Vikas-samvad, Social-development, Global, west-Bengal,
Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद