बाहुबली 2 को मिला भगवान का आशीर्वाद!

Date:

Share post:

बाहुबली 2 को मिला भगवान का आशीर्वाद!

“Bahubali 2” got God’s blessings!

समाज विकास संवाद!
मुंबई।

 

बाहुबली 2 को मिला भगवान का आशीर्वाद!

बॉक्‍स ऑफि‍स पर सिंहगर्जना कर रही ”बाहुबली 2” को अब ”भगवान” का आशीर्वाद भी

मिल गया है। रिलीज होने के पहले दिन ही यह फि‍ल्‍म 145 करोड़ रुपए की कमाई का रि‍कॉर्ड

बना चुकी है। इधर सुपरस्‍टार रजनीकांत ने ”बाहुबली-2” देखकर सोशल मीडिया पर लिखा,

”यह फिल्म भारतीय सिनेमा का गर्व है। एसएस राजामौली और उनकी टीम को मेरा सैल्यूट।

रजनीकांत का ट्वीट पर आभार जताते हुए फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने जवाब दिया

कि ऐसा लग रहा है कि भगवान ने खुद आशीर्वाद दे दिया है। फिल्म प्रभास, राणा दग्गुबाती,

अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में हैं। ”बाहुबली 2” पहली ऐसी फि‍ल्‍म

साबित हुई है, जिसका उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक लोगों में क्रेज बरकरार है।

 

”बाहुबली 2” और ”बाहुबली 1”   ने भाषा की दीवार को ढ़हा दिया!

अभी तक ऐसा होता आया है कि हिंदी की फि‍ल्‍म हिंदी बेल्‍ट और साउथ की फि‍ल्‍म दक्षिण भारत

में ही चलती थीं, लेकिन ”बाहुबली 1” और ”बाहुबली 2” ने भाषा की दीवार को ढ़हा दिया है।

देश-विदेश में ”बाहुबली 2” के क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि यह फि‍ल्‍म बॉक्‍स ऑफिस के

सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर देगी। रिलीज होने के तीन दिनों में यह फि‍ल्‍म 400 करोड़ रुपए की

कमाई कर चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्‍ताह के यह सिनेमा

एक हजार करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगा।

”बाहुबली 2′, भगवान का आशीर्वाद, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, समाचार, आयुर्वेद,

”बाहुबली 2” को मिला, Yuva-Vikas-samvad, Social-development

Goa-vikas-samvad, Mumbai-vikas-samvad,   tourism, Samaj Vikas Samvad,

Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

Leave a Reply

Related articles

अंधेरे से डरते है हम! – फिरभी, अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम!- पल दो पल का शायर!

अंधेरे से डरते है हम ! फिरभी , अंधेर  की  चादर  ओढ़े  सोये  रहते  हम !आंखे  मूंदकर  पड़े  रहते  ऎसे  की , खुदकी  परछाई  भी  न  दिख  जाए ।कियूं  कि ...

National Film Media organizations to merge with NFDC-Modi Cabinet approves.

National Film Media organizations to merge with NFDC-Modi Cabinet approves. Samaj Vikas Samvad New Delhi, National Film Media organizations to merge...

फ़ेक सोश्ल मीडिया रैकेट से सावधान! सिंगर बादशाह ने फर्जी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खर्च किए 75 लाख रुपये!

सिंगर बादशाह फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स रैकेट केस! रप्पर ने खर्च किया 75 लाख रुपये,  अपनी म्यूजिक विडियो प्रमोशन के लिए!आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सनसनीखेज सोशल मीडिया रैकेट में अपनी जांच जारी रखते हुए,फर्जी 'अनुयायियों और पसंद' बनाने से जुड़े मुंबई पुलिस ने रैपर आदित्य सिंह सिसोदिया,उर्फ बादशाह सहित कम से कम 20 प्रमुख हस्तियों की जांच की है।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दर्ज की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR।  आरोप आत्महत्या के लिए उकसानेका।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत के बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैसुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है।पिछले 14 जून, 2020 को यह बताया गया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया।