बाहुबली 2 को मिला भगवान का आशीर्वाद!
“Bahubali 2” got God’s blessings!
समाज विकास संवाद!
मुंबई।
बाहुबली 2 को मिला भगवान का आशीर्वाद!
बॉक्स ऑफिस पर सिंहगर्जना कर रही ”बाहुबली 2” को अब ”भगवान” का आशीर्वाद भी
मिल गया है। रिलीज होने के पहले दिन ही यह फिल्म 145 करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड
बना चुकी है। इधर सुपरस्टार रजनीकांत ने ”बाहुबली-2” देखकर सोशल मीडिया पर लिखा,
”यह फिल्म भारतीय सिनेमा का गर्व है। एसएस राजामौली और उनकी टीम को मेरा सैल्यूट।
रजनीकांत का ट्वीट पर आभार जताते हुए फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने जवाब दिया
कि ऐसा लग रहा है कि भगवान ने खुद आशीर्वाद दे दिया है। फिल्म प्रभास, राणा दग्गुबाती,
अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में हैं। ”बाहुबली 2” पहली ऐसी फिल्म
साबित हुई है, जिसका उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोगों में क्रेज बरकरार है।
”बाहुबली 2” और ”बाहुबली 1” ने भाषा की दीवार को ढ़हा दिया!
अभी तक ऐसा होता आया है कि हिंदी की फिल्म हिंदी बेल्ट और साउथ की फिल्म दक्षिण भारत
में ही चलती थीं, लेकिन ”बाहुबली 1” और ”बाहुबली 2” ने भाषा की दीवार को ढ़हा दिया है।
देश-विदेश में ”बाहुबली 2” के क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के
सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। रिलीज होने के तीन दिनों में यह फिल्म 400 करोड़ रुपए की
कमाई कर चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह के यह सिनेमा
एक हजार करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगा।
…
”बाहुबली 2′‘, भगवान का आशीर्वाद, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, समाचार, आयुर्वेद,
”बाहुबली 2” को मिला, Yuva-Vikas-samvad, Social-development,
Goa-vikas-samvad, Mumbai-vikas-samvad, tourism, Samaj Vikas Samvad,
Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद