नाम में भी क्या रखा- एंबुलेंस में जन्मा बेटा- तो माता-पिता ने नाम रखा- श्रीमान 108 गुप्ता !
What is there in the name- son born in an ambulance- so the parents kept the name- Mr. 108 Gupta!
अरविन्द यादव!
समाज विकास संवाद!
सूरत।
नाम में भी क्या रखा- एंबुलेंस में जन्मा बेटा- तो माता-पिता ने नाम रखा- श्रीमान 108 गुप्ता !
मुंबई से सटे सूरत स्थित सिविल अस्पताल के सामने लंबी ट्रैफिक होने से
एंबुलेंस अस्पताल से 400 मीटर की दूरी पर थी, और एंबुलेंस अस्पताल परिसर तक नहीं पहुंच सकी।
इस एंबुलेंस में एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी।
उसी समय महिला एंबुलेंस में बेटे को जन्म देते है।
घबराए माता-पिता मासूम बच्चे का एंबुलेंस में ही रख देते हैं ‘श्रीमान 108 गुप्ता’।
नाम में भी क्या रखा- एंबुलेंस में जन्मा बेटा- तो माता-पिता ने नाम रखा- श्रीमान 108 गुप्ता !
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता विकेश गुप्ता ने कहा कि;
हमारी जिंदगी का कभी न भूलने वाला दिन बन गया है।
प्रसव पीड़ा से कराह रही मेरी पत्नी अस्पताल से सिर्फ 400 मीटर की दूरी पर थी,
लेकिन अस्पताल तक पहुंच नहीं पाई। ट्रैफिक में उसकी जान अटकी हुई थी।
एंबुलेंस के ड्राइवर और पुरुष नर्स ने किसी तरह मेरी पत्नी की जान बचाई और सुरक्षित प्रसव कराया।
बच्चा मुश्किल परिस्थिति में एंबुलेंस में पैदा हुआ। इसलिए हमने उसका नाम 108 रख दिया।
अब मैं जब-जब 108 बुलाऊंगा, तब मुझे वह दिन याद आएगा। मेरी 2 बेटियां हैं।
अब यह बेटा पैदा हुआ है।
नाम में भी क्या रखा- एंबुलेंस में जन्मा बेटा- तो माता-पिता ने नाम रखा- श्रीमान 108 गुप्ता !
सूरत सिविल अस्पताल के सामने पहुंचने पर भी ट्रैफिक।
बच्चे की मां किरण गुप्ता के अनुसार जब डॉक्टर ने कहा कि बच्चा टेढ़ा हो गया है,
तब मैं बहुत डर गई थी।
सिविल अस्पताल के सामने पहुंचने पर भी ट्रैफिक की वजह से एंबुलेंस अस्पताल तक नहीं पहुंच पाई।
उसी समय तेज दर्द होने लगा। बच्चे के जन्म लेते ही मेरे लिए सबकुछ बदल गया।
एंबुलेंस के ड्राइवर की वजह से आज मैं और मेरा बच्चा सुरक्षित हैं।
…
एंबुलेंस_में_जन्मा_बेटा, माता_पिता, श्रीमान_108_गुप्ता,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] Bharat Ki Vikas, Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News, […]