अमेरिका विरोधी कम्युनिस्ट क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो का निधन !
Fidel Castro, revolutionary leader of anti-American communist Cuba, dies!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
अमेरिका विरोधी कम्युनिस्ट क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो का निधन !
क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन हो गया।
वर्ष 2008 में फिदेल कास्त्रो ने देश की सत्ता की बागडोर अपने भाई राउल कास्त्रो को सौंप दी थी।
राउल ने ही नेशनल टेलीविजन पर फिदेल कास्त्रो के निधन की सूचना दी।
सिगार पीने के शौकीन कास्त्रो का दावा था कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने उन्हें 600 से अधिक बार मारने की कोशिश की थी।
#अमेरिका विरोधी #कम्युनिस्ट #क्यूबा के #क्रांतिकारी नेता #फिदेल #कास्त्रो का निधन !
13 अगस्त 1926 को जन्में फिदेल ऐलेजैंड्रो कास्त्रो रूज क्यूबा के एक राजनीतिज्ञ और
क्यूबा की क्रांति के प्राथमिक नेताओं में से एक थे।
क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ! अमीर परिवार में पैदा हुए कास्त्रो ने कानून की डिग्री हासिल की।
अमीर परिवार में पैदा हुए कास्त्रो ने कानून की डिग्री हासिल की।
वे तत्कालीन राष्ट्रपति फुल्गेंकियो बतिस्ता के बड़े आलोचक थे। उस दौरान क्यूबा पर
अमेरिका का खासा प्रभाव था।
कास्त्रो ने वर्ष 1953 में असफल हमले का नेतृत्व किया, इसके बाद वे गिरफ्तार कर लिए गए।
उन्हें जेल में डाल दिया गया।
हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इसके बाद वे मैक्सिको रवाना हुए और
बाद में वापस पूर्वी क्यूबा जा पहुंचे।
वर्ष 1959 में क्यूबा में क्रांति के जरिए उन्होंने अमेरिकी समर्थित फुल्गेंकियो बतिस्ता को
सत्ता से उखाड़ फेंका और प्रधानमंत्री बन गए।
वर्ष 1976 तक वे इस पद पर बने रहे। इसके बाद वे क्यूबा के राष्ट्रपति बन गए और
इस पद पर वर्ष 2008 तक रहे।
…
Samaj Ki Vikas, Samaj Samvad, Samaj Ka Samvad, Samaj Ki Samvad, Vikas,
Vikas Samvad, Vikas Ka Samvad, Vikas Ki Samvad, Samvad Vikas Ki,
Society News, News of Development, Development News,
Samaj, Samaj vikas, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद