परवेज मुशर्रफ को फंसी की सज़ा– देशद्रोह के मामले में पाकिस्तानी कोर्ट ने सुनाया फैसला!
Pervez Musharraf gets Death By Hang sentence – Pakistani court gives verdict in case of treason!
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली ,
परवेज मुशर्रफ को फंसी की सज़ा- देशद्रोह के मामले में पाकिस्तानी कोर्ट ने सुनाया फैसला, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति भुट्टो को फांसी से लटका दिए गए थे!
जान बचानी है तो परवेज मुशर्रफ को भागना होगा लंदन, जानें क्यों!
इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई है।
परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह व आपातकाल लगाने का था आरोप ।
पेशावर हाईकोर्ट के विशेष अदालत में चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई।
वैसे परवेज मुशर्रफ अभी भी इस सजा के खिलाफ पाकिस्तान के शीर्ष कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
यदि पाकिस्तान की शीर्ष अदालत में भी परवेज मुशर्रफ की फांसी की सजा बरकार रहती है तो उनकी जान बचना बेहद मुश्किल होगा !
ऐसी अवस्था में केवल एक ही उपाय परवेज मुशर्रफ की जान बचा सकता है !
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा एवं सेहत का हवाला देकर तब से लौटे नहीं हैं।
पाकिस्तान की स्पेशल एंटी टेरेरिज्म कोर्ट (ए टी सी) ने पिछले दिनों
“द फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी” (एफ आई ए) को मुशर्रफ की संपत्ति का पता लगाकर उसकी सूचीएकत्रित कर लिया था !
जांच से पता लगा मुशर्रफ के पास लंदन में एक 30 करोड़ रूपया कीमत की एक फ्लैट है, जिस फ्लैट को मुशर्रफ पिछले दिनों बेचना चाहते थे।
2009 में 13 लाख पाउंड नगद देकर लंदन के इस फ्लैट को उन्होंने खरीदा था।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति भुट्टो को फांसी से लटका दिए गए थे!
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता ए के डोगर ने 27 मार्च 2013 को मुशर्रफ द्वारा
3 नवंबर 2007 के पाकिस्तान के ऊपर आपातकाल थोपने को लेकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया !
सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल 2013 को ये याचिका स्वीकार कर लिया ।
लन्दन जाने से बच सकती है परवेज मुशर्रफ की जान!
यदि परवेज मुशर्रफ लंदन में अपने घर चले जाते हैं तो ही वह फांसी से बच सकते हैं।
इंग्लॅण्ड और पाकिस्तान के बीच जो प्रत्यर्पण संधि है ; उस में में इंग्लॅण्ड के धरती पर शरण लिया कोई भी सज़ा प्राप्त असामी को तब लौटाया जा सकता है ;
जब पाकिस्तान उस मुजरिम को मौत की सज़ा रद्द करने का अंगीकार करेगा !
ऐसी अवस्था में यदि मुशर्रफ़ किसी भी रास्ते से लन्दन पहुँच जाता है तो उसकी मौत की सज़ा कम होकर आजीवन कारावास में बदल सकता है!
…
#परवेज_मुशर्रफ, #फंसी_की_सज़ा, #देशद्रोह, #पाकिस्तानी_कोर्ट, #समाज_विकास_संवाद,
Amazing Amazon News, Gadget Samvad, science-technology Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Global Samvad, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद