अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर की मौत पर भारत ने दिया-संयम व् शांति बरतने का सन्देश!
India gave the message of restraint and peace on the death of the Iranian commander in the US attack!
समाज विकास संवाद,
न्यू दिल्ली,
अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर की मौत पर भारत ने दिया-संयम व् शांति बरतने का सन्देश!
ईरान में अमेरिकी हामले में इरानी जनरल की मौत के बाद के बाद भारत की विदेश मंत्रालय ने
संयम व् शांति बरतने का सन्देश दिया है!
भारत की विदेश मंत्रालय ने इस कठिन परिस्थिति के ऊपर दृष्टि राखे हुए है एवं स्थिति
और खराब नहीं हो इस पर विशेष जोर दिया है.
इससे पहले पेंटागन ने घोषणा की थी कि शुक्रवार को इराक में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर जनरल कासेम सुलेमानी की मौत हो गई.
भारत की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व बाली सरकार विदेश मंत्रालय के ज़रिये –
अमेरिकी हमले में ईरान के एक शीर्ष कमांडर के मारे जाने का व्
तत्परिवर्ती उद्वेगशील परिस्थिति के ऊपर सूक्ष्म दृष्टी बनाये राखे हुए है ,
एवं विदेश मंत्रालय ने आपने अधिकृत वक्तब्य में इस तनावपूर्ण परिस्थिति और खराब ना हो एवं
दोनों ही बिबदी पक्ष शांति बनाये रखे ऐसी आह्वान किया है!
अमेरिकी ड्रोन हामले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासेम सुलेमानी की मौत!
अमेरिकी ड्रोन हामले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासेम सुलेमानी की मौत के बाद
अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति अत्यंत कठिन व् तनावपूर्ण हो गया है ,
ऐसी अवस्था में बिभिन्न सोशल मीडिया पर तृतीय विश्व युद्ध की बाते फैलाए जा रहे है !
इसी परिस्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने शुक्रवार को कहा कि
इसी तरह की तनाव में वृद्धि ने आज के विश्व को घोर चौकन्ना कर दिया है.
इसके साथ ही साथ भारत ने जोर दिया कि आपने आपने लिए क्षेत्र में शांति,
स्थिरता और सुरक्षा सम्बंधित विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है.
विदेश मंत्रालय ने आपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि “भारत ने लगातार संयम पर जोर दिया है और
यह महत्वपूर्ण है कि स्थिति और खराब नहीं हो”.
पेंटागन ने घोषणा की थी कि इराक में एक अमेरिकी सैन्य द्वारा चलाया गया एक ड्रोन हमले!
पिछले शुक्रवार को अमेरिका के पेंटागन ने घोषणा की थी कि इराक में एक
अमेरिकी सैन्य द्वारा चलाया गया एक ड्रोन हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के
प्रमुख कमांडर जनरल कासेम सुलेमानी की मौत हो गई.
पिछले शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया!
पिछले शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया.
जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स फोर्स के प्रमुख और इसके क्षेत्रीय सुरक्षा हथियारों के रचयिता थे.
इसी अमेरिकी हमले में इराक के शक्तिशाली हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल का उपप्रमुख भी मारा गया.
पेंटागन ने इराक में सुलेमानी (62) की मौत की पुष्टि की है और कहा कि यह हमला ट्रंप के निर्देश पर किया गया था.
पेंटागन ने कहा, ‘‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सेना ने
राष्ट्रपति के निर्देश पर ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर-कुद्स फोर्स के प्रमुख
कासिम सुलेमानी को मार गिराया.
इस संगठन को अमेरिका ने प्रतिबंधित विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची में डाल रखा है.”
पेंटागन ने आरोप लगाया कि इस हमले का मकसद भविष्य में ईरान की हमले की मंशा को रोकना था.
सुलेमानी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने कहा कि देश और ‘‘क्षेत्र के स्वतंत्र राष्ट्र” अमेरिका से इसका बदला लेंगे!
सुलेमानी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने कहा कि देश और ‘‘क्षेत्र के स्वतंत्र राष्ट्र” अमेरिका से इसका बदला लेंगे.
राष्ट्रपति हसन रुहानी ने पश्चिम एशिया में ईरान के सहयोगी देशों का हवाला देते हुए कहा,
‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि ईरान और क्षेत्र के अन्य तीन देश अपराधी अमेरिका से इस क्रूर अपराध का बदला लेंगे.”
अमेरिका एवं ईरान के बिच लगातार बार रहा इस तनावपूर्ण महल में भारत की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वाधीन
भारत की विदेश मंत्रालय द्वारा दिया गया शांति व् संयम का सन्देश सम्पूर्ण विश्व के सामने एक आशा किरण स्वरुप माना जा रहा है!
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad.
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद