“नमस्ते ट्रम्प”– दुनिया की सबसे बड़े स्टेडियम “मोटेरा” ने लिखा भारत-अमेरिका के बीच नए रिश्तो का इतिहास!
“Namaste Trump” – The world’s largest stadium “Motera,” wrote the history of new relations between India and America!
समाज विकास संवाद!
अहमदाबाद,
“नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम के जरिये दुनिया के सबसे बड़े दो प्रजातंत्र भारत एवं अमेरिका के बीच
एक नया ऐतिहासिक दोस्ती का रिश्ता लिखने का सौभाग्य मिला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम-
गुजरात राज्य के अहमदाबाद के नजदीक बने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को!
दुनिया के सबसे बड़े अर्थनैतिक एवं सामरिक शक्ति अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प आपने पहली भारत सफ़र में सपरिवार आये!
“नमस्ते ट्रम्प” – स्वागत कार्यक्रम की तैयारी आज से ठीक छह महिना पहले अमिरिका के हौस्तान शहर में
भारत के महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वागत करने के उद्देश्य आयोजित किये गए “हाउडी मोदी” कार्यक्रम के दरमियाँ तय हुआ था!
इसी “हाउडी मोदी” कार्यक्रम की सफलता एवं रिश्ते की बुनोट के आधार पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने
अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प को सपरिवार भारत की आतिथ्य स्वीकारने का निमंत्रण दिया था!
उसी निमंत्रण का फसल है ये बेहतरीन सफल “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम!
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1
भारत आने के ख़ुशी में उत्साहित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 आज अहमदाबाद के विमान बन्दर छूने से पहले ही ;
उनके ट्विटर हैंडल से हिंदी भाषा में त्वीट कर भारत की जनता की मन जितने कोहिश राष्ट्रपति ट्रम्प नी किया!
राष्ट्रपति ट्रम्प के विमान भारत के धरती छुते ही चारो तरफ से उनके स्वागत के लिए शंख ध्वनि होने लागे ,
सयं प्रधान मंत्री मोदी उनके स्वागत के लिए बिमान बन्दर में उपस्थित थे!
अहमदाबाद के बिमान बन्दर से मोटेरा स्टेडियम की दुरी लगभग २२ किलोमीटर का है,
इस सम्पूर्ण रस्ते में राष्ट्रपति ट्रम्प के भब्य स्वागत के लिए दोनों तरफ करीब पचास लाख के तादाद में जन समुदाय उपस्थित रहे ,
सपरिवार राष्ट्रपति ट्रम्प जगह जगह पर आयोजित भारत की २८ राज्य का २८ सांस्कृतिक मंच पर चल रहे
पारंपरिक सांस्कृतिक अनुष्ठान की नज़ारा देख कर अभिभूत हो गए थे!
इसी अभिव्यक्ति के प्रकाश में इनके ट्विटर हैंडल ने इनके इस वर्णमय यात्रा के कुछ विडिओ पॉट करते हुए लिखे “wow” !
प्रधानमंत्री मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुचे!
यात्रा पथ पर इन्होने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुचे!
साबरमती आश्रम में पौह्चते ही प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प व् फर्स्ट लेडी मेलानी ट्रम्प को महात्मा गांधी के गले में
सुते की माल्यार्पण कराया, इसके बाद उन्हें बापू के चरखा द्वारा सूती के कपर तैयार करने के बारे प्रत्यक्ष रूप से बताये ,
अंत में प्रसिद्द गाँधी दर्शन – “बुरा मत देखो – बुरा मत शुनो – बुरा मत कहो“ वाली तिन बानर की प्रतिमा भेट दिए!
राष्ट्रपति ट्रम्प ने साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में आपनी अप्रतिम आनंद को व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री मोदी व्
भारत के साथ की उनकी परम मित्रता के बारे में धन्यवाद ज्ञापन किया!
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में सवा लाख जनता सपरिवार राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत के लिए!
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में सवा लाख जनता सपरिवार राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत के लिए सुबह से ही उत्सुक थे!
रह्त्रपति ट्रम्प का काफिला स्टेडियम पहुचते ही उन्हें नमस्ते ट्रम्प के
जोरदार घोषणा द्वारा इन सवा लाख जनता ने स्वागत किया !
राष्ट्रपति ट्रम्प व् प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के ज़रिये भारत एवं अमेरिका के बीच बनी हुई एक बेहतरीन रिश्ते
पहली बार सम्पूर्ण विश्व के सामने प्रकाश में आया!
राष्ट्रपति ट्रम्प ने उनके स्वागत के लिए आयोजित इस भव्य एवं सुबिशाल आयोजन से भावुक होकर कहा –
“भारत में भारतीय नागरिक द्वारा दिया गया इस सन्मान व् स्वागत का आज का ये दिन को हमेशा मै एवं
मेरा परिवार आपने ह्रदय के सबसे करिव रखेगा”
मोटेरा स्टेडियम में दोस्ती की एक नयी ऊंचाई वाली इतिहास रचने के बाद सपरिवार प्रसीडेंट ट्रम्प ताज महल दर्शन के लिए निकल परे!
एवं भारत व् अमेरिका के बीच की ये दिपक्षिक रिश्ते चाइना ,
पाकिस्तान जैसे भारत विरोधी तत्त्व के लिए एक नया सिरदर्द अवश्य बन गया!
…
vikas Samaj, Samaj, Samaj Samvad, vikas, Vikas Samvad, Samvad,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
#राष्ट्रपति_ट्रम्प, #प्रेसिडेंट_ट्रम्प, #नमस्ते_ट्रम्प, #मेलानी_ट्रम्प, #ट्रम्प_भारत_दौरे_पर, #डोनाल्ड_ट्रम्प,
#मोटेरा_स्टेडियम, #मोदी_ट्रम्प, #प्रधानमंत्री_मोदी_राष्ट्रपति_ट्रम्प,
#TrumpInIndia, #PresidentTrump, #PresidentDonaldTrump, #MelanieTrump,
#USFirstLadyMelanieTrump, #USPresidentTrump, #PrimeMinisterModi,
#HowdyModi, #NamasteTrump, #MoteraCricketStadium,