‘भारतीय रेल’ एवं ‘रेलटेल’ के बिच ‘ई ऑफिस’ शुरू करने का करार नामा सम्पादित!
Agreement between ‘E-office’ & ‘Indian Railways‘ and ‘RailTel’
समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,
‘भारतीय रेल’ एवं ‘रेलटेल’ के बिच ‘ई ऑफिस’ शुरू करने का करार नामा सम्पादित!
दूसरे चरण में रेलटेल 30 जून 2020 तक एनआईसी के ई ऑफिस प्लेटफार्म पर 39000 से ज्यादा उपयोगकर्ताओं का
पंजीकरण करेगा ! रेलटेल के पहले चरण में भारतीय रेल की 58 यूनिटों में कामकाज के लिए कागज का इस्तेमाल पूरी तरह समाप्त!
भारतीय रेल ने आपने पिछले प्रयास में 5 हजार से ज्यादा उपयोग कर्ताओं के लिए उपलब्ध 58 यूनिटों में एन आई सी के
ई-ऑफिस का पहला चरण सफलता पूर्वक लागू कर चूका है ! पहले चरण में मिली सफलताओ के बाद ‘भारतीय रेल’ ने अब
दुसरे चरण का काम भी पुरजोर तरीके से शुरू कर दिया है ,
इसी लिए ‘भारतीय रेल’ एवं ‘रेलटेल’ के बिच करार नामा सम्पादित हो चूका है!
‘रेलटेल कंपनी ‘भारतीय रेल’ मंत्रालय का एक सफल मिनि रत्न कंपनी है।
‘रेलटेल कंपनी ‘भारतीय रेल’ मंत्रालय का एक सफल मिनि रत्न कंपनी है।
दूसरे चरण में रेलटेल 30 जून तक एन आई सी के ई-ऑफिस प्लेटफार्म पर 39000 से ज्यादा उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करेगा।
एन आई सी के ई-ऑफिस का पहला चरण मार्च 2020 तक पूरा किए जाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था,
लेकिन इसे समय से पहले ही द्रुत गति से पहले चरण का कार्य पूरा किया गया है!
अब तक इस ई-ऑफिस प्लेटफार्म के जरिये भारतीय रेल की 58 यूनिटों में से 5 हजार से ज्यादा उपयोगकर्ताओं को
सफलातपूर्वक पंजीकृत कर लिया गया। इस प्लेटफार्म को सही तरीके से संचालित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम
भी महज छह महीने में के भीतर ही पूरा कर लिया गया है।
‘भारतीय रेल’ एवं ‘रेलटेल’ के बिच करार नामे!
‘भारतीय रेल’ एवं ‘रेलटेल’ के बिच करार नामे पर ‘रेलवे बोर्ड’ के कार्यकारी निदेशक श्री उमेश कुमार बलोंडा और
‘रेलटेल’ की आई टी विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती हरितिमा जयपुरिया ने हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, रेलवे बोर्ड के एस एंड टी के सदस्य श्री प्रदीप कुमार और
रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पुनीत चावला के अलावा रेलवे और रेलटेल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
एन आई सी का ई-ऑफिस राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) की ओर से
विकसित किया गया क्लाउड आधारित साफ्टवेयर है!
जिसे रेलटेल के गुरूग्राम और सिंकदराबाद स्थित टीयर तीन अधिकृत केन्द्र की ओर से
अपलोड किया गया है।
यह केन्द्रीय सचिवालय की ई-आफिस प्रक्रिया नियमावली पर आधारित है।
ई ऑफिस के चार माड्यूलों को लागू किया गया है!
मौजूदा समय ई ऑफिस के जिन चार माड्यूलों को लागू किया गया है,
उनमें फाइल मैनेजमेंट सिस्टम (ई फाइल),
नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम (केएमएस), कोलैबोरेशन एंड मेसेजिंग सर्विस(सीएएमएस), और
पर्सनल इनफारमेशन मैनेजमेंट सिस्टम ( पीआईएमएस) शामिल है।
ई-ऑफिस न केवल कार्यालयों में कागज के बगैर काम करने की संस्कृति को बढ़ावा देगा; बल्कि परिचालन खर्चे भी घटाएगा और
साथ ही कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाएग जो आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है; और
सीधे तौर देश के प्रत्येक नागरिक को प्रभावित कर रही है।
…
#समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज तक ताजा खबर, आज की ताजा खबर,
Amazing Amazon News, Samaj Vikas Samvad, New India News, Samaj Ka Vikas,
Gadget Samvad, science-technology Samvad, Global Samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद