जल्द ही 10 रुपये में एयर कंडीशन ट्रेन की सवारी संभव हो सकती है !
Soon an air condition train ride can be possible for 10 rupees!
समाज विकास संवाद!
मुंबई ,
जल्द ही 10 रुपये में एयर कंडीशन ट्रेन की सवारी संभव हो सकती है !
अगर सब कुछ ठीक-ठाक चला तो मुंबई के यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने
जनवरी 1 तारीख से एयर कंडीशन ट्रेन की सर्विस शुरू करने जा रहा है शुरुआती दौर पर
यह ट्रेन विरार से चर्चगेट के बीच चलेगी सुबह के पिक आवर में 8 ट्रेन एवं शाम को भी
गर्दी के दरमियान 8 ट्रेन चलेगी !
रेल सूत्रों के मुताबिक प्रथम 5 किलोमीटर स्कूल का होगा ₹10 एवं 68 किलोमीटर के दूरी का
यात्री भरा होगा पचासी रुपया,
यह ट्रेन चर्चगेट से लेकर विरार के बीच 10 स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें पहला चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल,
बांद्रा ,अंधेरी, गोरेगांव ,बोरीवली, भायंदर, वसई रोड अंत में विरार ऐसी जगह पर रुकेगी !
एयर_कंडीशन_ट्रेन- रेल मंत्रालय यात्रिओ की प्रबश को सुखद बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
मुंबई के पश्चिम उपनगर के शहरों में रोज आने की यात्रियों को केवल एक रेल म एक रेल मार्ग और
पश्चिम द्रुतगती महामार्ग के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है, मुंबई के बढती पश्चिम उपनगरीय स्टेशनों
पर ज्यादा से ज्यादा लोग (करीब पचास लाख ) रहने के कारण से यह दोनों ही मार्ग में
यात्रा करना कठिन है ऐसी स्थिति में गर्मियों के दरमियान रेल के डिब्बों में भयंकर गर्मियां
होती है और इससे बचने के लिए पश्चिम रेलवे की इस योजना एक वरदान साबित होगा!
रेलमंत्री श्री पियूष गोएल ने मुंबई रेल अधिकारीओ को आपने निर्धारित तारीख पर इस ट्रेन को
पटरी पर उतारने की कड़ी निर्देश दिया है एवं इसके साथ सुनियोजित तरीके से इस ट्रेन को
चलने की सभी प्रकार यांत्रिक नियोजन को सम्पूर्ण निरिक्षण करने को कहा है !
रेल मंत्री का मन्ना है की इस ट्रेन चल्मने पर मुंबई उपनगर में रहने वाले यात्रियों को
सामायिक सुबिधा मिलेगी ! उनके मुताबेक उनके रेल मंत्रालय यात्रिओ की प्रबश को
सुखद बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है , जो आनेवाले एक वर्ष के भीतर सभी को दिख जायेगा !
…
एयर_कंडीशन_ट्रेन, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास, आज_तक_ताजा_खबर,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
Amazon Prime News, व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद
[…] रेल यात्री अब भीम एप से निकाले ऑनलाइन टिकट, यात्रिओ के लिए अब लकी ड्रा! […]
[…] समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, […]