थर्ड एसी में अब दिव्यांगों को मिलेगा लोअर बर्थ।
Indian Railways decides- disabled commuters will now get lower birth In the third AC
समाज विकास संवाद
नई दिल्ली।
थर्ड एसी में अब दिव्यांगों को मिलेगा लोअर बर्थ।
भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला करते हुए समाज के एक विशेष वर्ग को बड़ी सौगात दी है।
ऐसे में अगर आप ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सफर की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि
आपको लोअर बर्थ मिल जाए, तो अब ऐसा मुश्किल है। क्योंकि रेलवे ने ट्रेन के थर्ड एसी कोच
की लोअर बर्थ दिव्यांगों के लिए आरक्षित कर दी है।
रेलवे की ओर से थर्ड एसी की लोअर बर्थ दिव्यांगों के लिए आरक्षित कर दिए जाने के बाद
अब इस वर्ग के लोगों का सफर और भी खुशनुमा हो जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय
में सिर्फ स्लीपर क्लास में ही इस तरह की सुविधा रेलवे की ओर से दी जाती है।
थर्ड एसी में अब दिव्यांगों को मिलेगा लोअर बर्थ
दरअसल दिव्यांगों को बीच वाले बर्थ और टॉप वाले बर्थ पर चढऩे के लिए असुविधा होती है और
कई बार इसको लेकर शिकायतें भी आ चुकी हैं। ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए
रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लोअर बर्थ दिव्यांगों के
लिए आरक्षित होगी और इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रेलवे ने इससेपहले राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में
सर्विस सुधार के सिए आपरेशन स्वर्ण को लांच किया था।
…
थर्ड एसी, दिव्यांगों को मिलेगा, लोअर बर्थ, #समाज_विकास_संवाद, #समाज_का_विकास,
Samaj Vikas, Samaj, Samaj Vikas, Samaj Vikas Samvad, Samaj Ka Vikas,
समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,
samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,
व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद