अब सभी वाहनों की वैधता दस्ताबेज (D L, R C, Permit) की मुदत 31 मार्च 2021 तक बढ़ा! -केन्‍द्रीय परिवहन मंत्रालय!

Date:

Share post:

अब सभी वाहनों की वैधता दस्ताबेज (D L, R C, Permit) की मुदत 31 मार्च 2021 तक बढ़ा!

-केन्‍द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय!

समाज विकास संवाद!
न्यू दिल्ली,

 

अब सभी वाहनों की वैधता दस्ताबेज (D L, R C, Permit) की मुदत 31 मार्च 2021 तक बढ़ा! -केन्‍द्रीय परिवहन मंत्रालय!

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डी. एल (Driving License) , आर सी (Registration Certificate), परमिट (Permit) आदि जैसे

वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाई!

सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने परामर्शी जारी की;

राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से परामर्शी को मूल भावना के साथ कार्यान्वित करने को कहा

कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को देखते हुए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने

डी. एल (Driving License) , आर सी (Registration Certificate), परमिट (Permit) आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी है।

मंत्रालय ने आज इस संबंध में राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेश प्रशासनों को एक परामर्शी जारी की है।

 

फिटनेस, परमिट (सभी प्रकारों के), लाइसेंस, पंजीकरण जैसे सभी दस्‍तावेजों की प्रमाणिकता 31 मार्च 2021, तक वैध समझी जाए।

 

अब सभी वाहनों की वैधता दस्ताबेज D L- R C-Permit की मुदत 31 मार्च 2021 तक बढ़ा -केन्‍द्रीय परिवहन मंत्रालय!

सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पूर्व मोटर वाहन अधिनियम, 1988 तथा केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियमों,

1989 से संबंधित दस्‍तावेजों की वैधता के विस्‍तार के संबंध में 30 मार्च, 2020, 9 जून, 2020 तथा 24 अगस्‍त,

2020 को परामर्शी जारी की थी।

सुझाव दिया गया था कि फिटनेस, परमिट (सभी प्रकारों के), लाइसेंस, पंजीकरण या किसी और

संबंधित दस्‍तावेज की प्रमाणिकता 31 दिसम्‍बर, 2020 तक वैध समझी जाए।

परामर्शी में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए परामर्श दिया जाता है

कि उपरोक्‍त उल्‍लेखित सभी दस्‍तावेजों की प्रमाणिकता 31 मार्च, 2021 तक वैध समझी जाए।

इसमें वे सभी दस्‍तावेज शामिल हैं जिनकी वैधता 1 फरवरी, 2020 को समाप्‍त हो गई है या 31 मार्च, 2021 तक

समाप्‍त हो जाएगी।’’

 

‘‘सभी राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों को इस्स दस्‍तावेजों को 31 मार्च, 2021 तक वैध मानने का परामर्श दिया गया है।

 

अब सभी वाहनों की वैधता दस्ताबेज D L- R C-Permit की मुदत 31 मार्च 2021 तक बढ़ा -केन्‍द्रीय परिवहन मंत्रालय

 

इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘प्रवर्तन प्राधिकारियों को ऐसे दस्‍तावेजों को 31 मार्च, 2021 तक वैध मानने का परामर्श दिया गया है।

यह नागरिकों की सोशल डिस्‍टेंसिंग बरकरार रखते हुए परिवहन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता करेगा।’’

केन्‍द्रीय मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों से इस परामर्शी को मूल भावना के साथ

कार्यान्वित करने का आग्रह किया गया है, जिससे कि नागरिक, ट्रांसपोर्टर तथा विभिन्‍न अन्‍य संगठन,

जो कोविड महामारी के दौरान इस कठिन समय में प्रचालन कर रहे हैं, को कोई परेशानी न हो और

उन्‍हें दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े।

Bharat Vikas Samvad, Social Development News, Social News,

Society News, News of Development, Development News,

समाज, समाज विकास, समाज संवाद, विकास, विकास संवाद, संवाद,

samaj, samaj vikas, samaj samvad, vikas, vikas samvad, samvad,

সমাজ, সমাজ বিকাস, সমাজ সংবাদ, বিকাস, বিকাস সংবাদ, সংবাদ, সমাজ বিকাস সংবাদ

व्यापार संवाद, आयुर्वेद संवाद, गैजेट्स संवाद, समाज विकास संवाद

 

1 COMMENT

Leave a Reply

Related articles

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान

ऑनलाइन खरीदारी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से हो जाएं सावधान।

Indian Blue Flag Beaches gets Two New Pristine Beach Entry from LakshwaDweep.

Indian Blue Flag Beaches gets Two New Pristine Beach Entry from LakshwaDweep.Minicoy Thundi Beach and Kadmat Beach in Lakshadweep enter the coveted list of Blue Flag Beaches of the World.With These two latest entry India now has 12 Blue Flag beaches.

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?

क्या है राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)? कैसे मिलता है गोपाल रत्न पुरस्कार? क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार? कहाँ और कैसे करे आवेदन?केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के प्रभावी विकास के उद्देश्य से हर संभव प्रयास कर रहा है।भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लें काफी पुष्ट हैं और ये देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आनुवंशिक क्षमता रखती हैं। 

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है!

भारत की कुल अंतर्राष्ट्रीय ऋण 620.7 अरब डॉलर में से केंद्र की हिस्सेदारी सिर्फ 21% है अर्थात 130.8 अरब डॉलर है!श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन सहित भारतीय प्रतिबेशी देशो पर आई भरी आर्थिक संकट को देखते हुएदेश के बिभिन्न राजनैतिक महल से दर्शाया गया अस्थिरता को समाप्त करते हुए केंद्र सरकार ने कहा है की,चिंता की कोई भी आवश्यकता नहीं कियुनकी भारतीय अर्थनीति की बुनियाद बेहद मजबूत है,